‘Mahabharat’ में युधिष्ठिर बने Rohit Bharadwaj शादी के 16 बाद हुए पत्नी से अलग, किए चौंकाने वाले खुलासे

290
‘Mahabharat’ में युधिष्ठिर बने Rohit Bharadwaj शादी के 16 बाद हुए पत्नी से अलग, किए चौंकाने वाले खुलासे


‘Mahabharat’ में युधिष्ठिर बने Rohit Bharadwaj शादी के 16 बाद हुए पत्नी से अलग, किए चौंकाने वाले खुलासे

पहले खबर आई थी कि बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ (Mahabharat) फेम नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) शादी के 12 साल बाद साल 2019 में अपनी पत्नी स्मिता गाते (Smita Gate)से अलग हो गए थे। अब खबर आ रही है कि स्टार प्लस पर आने वाले ‘महाभारत’ के युधिष्ठिर यानी रोहित भारद्वाज (Mahabharat Fame Rohit Bharadwaj as Yudhishthira) ने भी अपनी पत्नी से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। फिलहाल तो वह लंबे समय से छोटे-बड़े पर्दे से गायब हैं और अब कयास ये लगाया जा रहा है कि पर्सनल लाइफ में मची उथल-पुथल इसका कारण हो सकता है।

हाल ही में रोहित भारद्वाज ने पत्नी पूनम संग अपनी 16 साल की शादी के टूटने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। रोहित ने ETimes को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने अपनी पर्सलन लाइफ और मैरिड लाइफ पर खुलकर बात की है। खास बातचीत में बताया है कि 2017 में इंडोनेशिया ट्रेप से वापस आने के बाद उनके और उनकी वाइफ पूनम के बीत बहुत झगड़े होने लग थे। उनके मुताबिक, शादी के बाद से ही पूनम और उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। और उस ट्रिप के बाद को दिक्कतें ज्यादा ही बढ़ गई थी। इसी वजह से बात तलाक तक जा पहुंची। रोहित के मुताबिक, पिछले चार महीने से वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं।

रोहित ने कहा, ‘मैं पिछले चार-पांच सालों से अकेला रह रहा हूं। शुरू से ही मतभेद थे, जो बढ़ते रहे, खासकर मेरे इंडोनेशिया से लौटने के बाद। मैंने अपनी पत्नी के साथ चीजों को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन शादी को नहीं बचा सका। यह मतभेद और अनुकूलता के मुद्दों से जूझ रहा था। तलाक प्रक्रिया में है और दो महीने में पूरा हो जाने की उम्मीद है।’

बता दें कि रोहित भारद्वाज के लिए पिछले कुछ साल मुश्किल गुजरे हैं। पत्नी से अलग होने के दौरान साल 2021 में ऐक्टर ने अपनी मां को भी खो दिया था। रोहित ने बताया, ‘कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ और मैं अभी भी इस क्षति से उबर रहा हूं। मैं अपने पिता के साथ समय बिताने के लिए मुंबई और दिल्ली के बीच चक्कर काट रहा हूं, जो अब बिल्कुल अकेले हैं।’

रोहित की 10 साल की एक बेटी है। जब से एक्टर अपनी पत्नी से अलग हुए हैं, वो अपनी बेटी से मिल नहीं पाए हैं, क्योंकि उनकी बेटी अपनी मां के साथ दिल्ली में रहती हैं। ऐक्टर ने कहा, ‘मैंने अपनी बेटी को दो साल से नहीं देखा। मां चली गई और बेटी दूर हो गई।’

रोहित भारद्वाज ने किए चौंकाने वाले खुलासे



Source link