Anupamaa… Namaste America: 17 साल पहले ऐसा क्या हुआ जिसने बदल दी अनुपमा की जिंदगी? अब उठेगा पर्दा

220
Anupamaa… Namaste America: 17 साल पहले ऐसा क्या हुआ जिसने बदल दी अनुपमा की जिंदगी? अब उठेगा पर्दा


Anupamaa… Namaste America: 17 साल पहले ऐसा क्या हुआ जिसने बदल दी अनुपमा की जिंदगी? अब उठेगा पर्दा

स्टार प्लस पर आने वाला पॉप्युलर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हर घर में राज कर रहा है। TRP के मामले में इसने तो बाकी शोज को धूल चटा दी है। अपने शुरुआती दिनों से ही ये शो टॉप पर बना हुआ है। इसमें रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का अभिनय दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि वह इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं करते। घर की महिलाएं तो इस डेली सोप को देखती ही हैं, पुरुष भी इसके चटकारे लेने में पीछे नहीं रहते हैं। मराठी और बंगाली शोज (Anupamaa Remake of Bengali and Mmarathi Show) की कहानी पर बना अनुपमा में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले। अब फैन्स की एक्साइटमेंट को देखते हुए अब ‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ (Anupamaa Namaste America) जल्द ही पूरी दुनिया को एंटरटेन करने जा रहा है। ये एक प्रीक्‍वल है, जो अनुपमा की लाइफ के चौंकाने वाले किस्से बयां करेगा।

स्टार प्लस के जारी प्रोमो में खुद अनुपमा इस बारे में अपने फैन्स को जानकारी दे रही हैं। वह कह रही हैं, ‘मेरी मम्मी हमेशा कहती थीं। जिंदगी को बदलने के लिए, उसमें कुछ करने के लिए, जिंदगी ही हमें कई सारे मौके देती है। उसके बाद आपकी मर्जी, आपकी चॉइस, आप उस मौके को एक खूबसूरत सी कहानी बनाएं या फिर उस मौके को एक किस्सा समझकर भूल जाएं। मेरी जिंदगी में पहले ऐसा मौका आया था ऐक्टर बनने का मौका। तब मैं डर जाती, हार जाती। तो आज आपके सामने आपकी अनुपमा खड़ी नहीं होती।’

आगे वह बताती हैं, ‘अनुपमा के जीवन में भी 17 साल पहले ऐसा मौका आया था अपने सपनों को जीने का, अपनी पहचान बनाने का। अपने हुनर से अपनी जिंदगी बदलने का। कहानी बहुत ही स्पेशल है। कभी किसी ने नहीं सुनी। इसलिए सोचा क्यों न इस स्पेशल कहानी को स्पेशल जगह पर बताई जाए। अनुपमा… नमस्ते अमेरिका। एक स्पेशल शो जो सिर्फ दिखाई देगा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। 17 साल पहले की एक अनसुनी कहानी। जिसने 28 साल की अनुपमा की जिंदगी बदल दी। देखिएगा जरूर। जय श्री कृष्णा।’

बता दें कि इस शो में अनुपमा ही लीड रोल में नजर आएंगी। यह 25 अप्रैल से हॉटस्टार पर आएगा। इसमें अनुपमा के पहले की कहानी दिखाई जाएगी, जो उनके आज से कनेक्ट होगी। इस शो में गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, आशीष महरोत्रा, अनेरी वजानी समेत अन्य नजर नहीं आएंगे। क्योंकि कहानी 17 साल पुरानी है तो इनके होने की कोई गुंजाइश ही नहीं है। यह प्रीक्‍वल एक वेब सीरीज के रूप में होगा, जिसमें कुल 11 एपिसोड होंगे। 11 एपिसोड की इस वेब सीरीज में अनुपमा के किरदार में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और वनराज के किरदार में सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ही नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सीरीज के जरिए दर्शकों को अनुपमा और वनराज की जिंदगी में आई खटास की असली वजह देखने को मिलेगी।

रूपाली गांगुली का नया शो ‘अनुपमा… नमस्ते अमेरिका’



Source link