Yogi in Ayodhya: अब नहीं लगेगा मठ मंदिरों पर नगर निगम का कमर्शियल टैक्स, अयोध्या पहुंचे सीएम ने की घोषणा

118
Yogi in Ayodhya: अब नहीं लगेगा मठ मंदिरों पर नगर निगम का कमर्शियल टैक्स, अयोध्या पहुंचे सीएम ने की घोषणा

Yogi in Ayodhya: अब नहीं लगेगा मठ मंदिरों पर नगर निगम का कमर्शियल टैक्स, अयोध्या पहुंचे सीएम ने की घोषणा

अयोध्या: यूपी के दोबारा सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में राम लला और हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन पूजन किए। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर इसके बाबत तकनीकी टीम व मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय से जानकारी हासिल की।

सीएम ने इस अवसर पर घोषणा की कि अब मठों, मंदिरों, धर्मशालाओं एवं धमार्थ से जुड़ी संस्थाओं से नगर निगम कमर्शियल दर से गृहकर, जलकर नहीं लेगा। ये सभी संस्थाएं धर्मार्थ एवं जन सेवा का कार्य करती हैं। इनसे टोकन मनी के रूप में सहयोग लिया जाएगा। यदि आवश्यक हो तो नगर निगम इसका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र नगर विकास विभाग से अनुमोदन प्राप्त कर ले।

भव्यता से मने रामनवमी
सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के बाद यह पहला रामनवमी मेला कोविड के बाद हो रहा है। इसकी तैयारी भव्यता से कराई जाए। साथ ही अयोध्या को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। राम नवमी मेले में लाखों की भीड़ के मद्देनजर सीएम ने हिदायत दी कि शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी व वीआईपी अष्टमी एवं नवमी को अयोध्या का भ्रमण न करे। वह सामान्य व्यवस्था में मेले में प्रवेश कर सकेगा। सीएम ने सभी को नवसंवत्सर की बधाई भी दी।

पूरा वातावरण राममय बनाया जाए
अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय में श्री राम नवमी की तैयारी की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राम नवमी मेले के अवसर पर अयोध्या के माहौल को राम मय करने की व्यवस्था करें। राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। रामनवमी के बाद भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरे भारत से प्रतिदिन आएंगे। अयोध्या का ऐसा मनमोहक वातावरण सृजित करें कि श्रद्धालु जब अपने घर वापस जाएं तो यहां के वातावरण को कुछ दिनों तक याद रखें।

राम मंदिर निर्माण की जानकारी लेते योगी

विकास योजनाओं को जल्द पूरा किया जाए
सीएम ने कहा कि चुनाव के पूर्व जो भी विकास योजनाएं बनाई गई थीं, जो पेन्डिंग पड़ी हो, उन्हें तत्काल शुरू कर समय से पूरी की जाएं। जिनकी डीपीआर न बनी हो उनकी डीपीआर बनाकर भेजें, जिस भी स्तर पर पत्रावली स्वीकृत के लिए पेन्डिंग हो उन पर तत्काल कर्रवाई कर सभी परियोजनाओ का कार्य तेजी से शुरू किया जाए।

लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
उन्होंने कहा कि राम नवमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालु जब अयोध्या पहुंचे तो उनके लिए नागरिक सुविधाओं सहित सभी व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाएं। किसी मार्ग को बंद न किया जाए। नेशनल हाइवे पर जिन वाहनों को कुछ घंटों रोककर खड़ा करना हो उनके लिए साइड में पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का बेहतर माडल तैयार कर इसे संचालित किया जाए, क्योंकि रामनवमी के पश्चात भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए आते रहेंगे। साफ-सफाई इतनी अच्छी तरह से हो कि श्रद्धालु स्वच्छता का बेहतर भाव लेकर वापस हो। उन्होंने पास के जिलों के नगर निगम, नगर पालिका से मोबाइल शौचालय मंगाकर सड़क से उन्हें दूर खड़ाकर दिन में 2-3 बार उसकी साफ सफाई करवाने की भी सलाह दी। मेला व्यवस्था की समीक्षा में सीएम ने कहा कि 24 घंटे शुद्व पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति होनी चाहिए। पीने के पानी के लिए थर्माकोल व प्लास्टिक गिलास के स्थान पर शीशे एवं स्टील एवं मिट्टी के गिलास को उपयोग में लाया जाय। जगह जगह डेस्टबिन रखे जाएं। सायंकाल सरयू की आरती भव्यता से हो साथ ही, मेले के बाद भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Yogi-Ayodhya



Source link