एमपी में परोसी जा रही सस्ती शराब… शिवराज के खिलाफ खुलकर आईं उमा भारती, बीजेपी विधायक भी कर रहे विरोध

150
एमपी में परोसी जा रही सस्ती शराब… शिवराज के खिलाफ खुलकर आईं उमा भारती, बीजेपी विधायक भी कर रहे विरोध

एमपी में परोसी जा रही सस्ती शराब… शिवराज के खिलाफ खुलकर आईं उमा भारती, बीजेपी विधायक भी कर रहे विरोध

भोपाल :एमपी में नई शराब नीति (uma bharti openly against shivraj singh) आज से लागू हो गई है। इसके बाद शराब सस्ती हो गई है। 31 मार्च को एमपी में ज्यादा जगहों पर ऑफर देकर शराब की बिक्री हुई है। शिवराज सरकार (uma bharti against shivraj singh news) के इस फैसले पर उमा भारती खुलकर सामने आ गई हैं। उन्होंने एक के एक ट्वीट कर सरकार के फैसले का विरोध किया है। साथ ही लिखा है कि हम शर्मिंदा हैं। वहीं, केपी त्रिपाठी भी नई शराब नीति के विरोध में उतर आए हैं। वह इसे लेकर सड़क पर बैठ गए हैं।


प्रदेश में दवा की कीमतों में आज से बढ़ोत्तरी हो गई है। वहीं, शराब 20 फीसदी तक सस्ती हो गई है। साथ ही सरकार ने विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी तीन फीसदी कम कर दी है। राज्य में उत्पादित अंगूर से बनी शराब पर कोई एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। साथ ही राज्य में शराब दुकानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पिछले दिनों शिवराज कैबिनेट ने नई आबकारी नीति 2022-23 और हेरिटेज शराब नीति 2022 को मंजूरी दी थी। साथ ही निर्णय लिया था कि प्रदेश में अब टेट्रा पैक भी मिलेंगे। इसके अलावे कुछ मॉल में भी शराब की बिक्री होगी। सरकार ने तर्क दिया था कि इससे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी।

एक बोतल की खरीद पर एक फ्री… शराब दुकानों पर ऑफर देख बेकाबू लोग, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम
खुलकर विरोध में उतरीं उमा भारती

एमपी के पूर्व सीएम उमा भारती पहले से ही शराबबंदी की मांग कर रही हैं। पिछले दिनों भोपाल में वह एक शराब दुकान पर पत्थर भी मारकर आई थीं। नई शराब नीति लागू होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया है कि कल से चैत्र नवरात्रि है, यह नौ दिन नारी शक्ति की पूजा का पर्व है। आज हमने एमपी में नई शराब नीति लागू की है, इसमें को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके, अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके, इस व्यवस्था को निश्चित किया है। मध्यप्रदेश में जिसका सर्वत्र नारी शक्ति की तरफ से विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और दिल्ली में बीजेपी की राज्य इकाइयां इसी प्रकार की शराब की नीति के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं।

उमा भारती ने यह भी कहा कि मैं एमपी में महिलाओं और बेटियों के साथ हूं, शराबखोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए चिंतित हूं, उनकी इज्जत और जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं, इस पर शर्मिंदा भी हूं।

बीजेपी विधायक भी सड़क पर उतरे

उमा भारती के साथ ही रीवा में अपनी ही सरकार के खिलाफ सिमरिया विधायक के पी त्रिपाठी धरने पर बैठ गए हैं। वह रीवा शहर के वरा मोहल्ले में खुल रही शराब दुकान के विरोध में हैं। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों को खूब खरीखोटी सुनाई है। साथ ही एक दुकान में घुसकर मारपीट भी की है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News