मध्य प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल पास, शिवराज ने कहा और कुछ ही घंटो में रेप के आरोपी का घर जमींदोज

182
मध्य प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल पास,  शिवराज ने कहा और कुछ ही घंटो में रेप के आरोपी का घर जमींदोज

मध्य प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल पास, शिवराज ने कहा और कुछ ही घंटो में रेप के आरोपी का घर जमींदोज

भोपाल : मध्य प्रदेश में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल (Yogi Adityanath bulldozer model passed) पास हो गया है। यूपी चुनाव (up bulldozer model passed in mp) के नतीजों के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर सख्त हो गए हैं। अपराधियों के ठिकानों पर हर दिन बुलडोजर चल रहे हैं। बुधवार को रीवा में सीएम शिवराज सिंह चौहान रेप के आरोपी सीतारामदास महाराज को लेकर अधिकारियों पर तेवर दिखाए और उसके कुछ ही घंटों के बाद आरोपी का घर जमींदोज कर दिया गया। इससे साफ है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान बेहद सख्त शासक के रूप में अपने आप को पेश करेंगे।


शिवराज सिंह चौहान की पार्टी बीजेपी अब उन्हें बुलडोजर मामा के रूप में पेश कर रही है। पिछले एक सप्ताह की बाद करें तो एमपी में एक दिन ऐसा नहीं हुआ है, जब किसी न किसी अपराधी के घर पर बुलडोजर नहीं चला हो। शुक्रवार की सुबह भी जबलपुर में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां टेढ़ी नीम इलाके के बदमाश रईस चपटा उर्फ रईस अहमद अंसारी के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। इसके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। रईस के खिलाफ हनुमान ताल थाना क्षेत्र में 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं।


सीतारामदास महाराज का घर जमींदोज

वहीं, रीवा सर्किट हाउस में नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी सीतारामदास महाराज का घर भी जमींदोज कर दिया गया है। घटना के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाया था कि बाबा के ऊपर बुलडोजर चलेगा क्या। कुछ घंटे बाद ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में मंच से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासन ने घर को जमींदोज कर दिया है। इस कार्रवाई से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में अपराधी कोई भी, उसके घर पर बुलडोजर चलेगा।

कहां हैं IG, कलेक्टर और SP, ये बुलडोजर कब काम आएंगे, पूरी तरह से तोड़ दो इनको… ‘पापी’ बाबा पर मामा का रौद्र रूप
पार्वती चाची के घर को मिट्टी में मिलाया

इसके साथ गी इंदौर में 20 साल की उम्र से अपराध करने वाली 60 वर्षीय पार्वती बाई पर भी कार्रवाई हुई है। सीएम के निर्देश पर इंदौर के ग्वालटोली स्थित पार्वती बाई के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। पार्वती बाई के 500 स्क्वायर फीट में बने अवैध घर को तोड़ दिया गया है। इसके साथ ही विनोबा नगर स्थित बड़े घर को भी धराशायी किया गया है।

Indore News: चाची 420 के साम्राज्य पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 40 साल से कर रही गांजे का अवैध धंधा
गौरतलब है कि एमपी में एक सप्ताह के अंदर करीब दो दर्जन से अधिक आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। रायसेन, श्योपुर, नीमच, भिंड, ग्वालियर, इंदौर, गुना, शिवपुरी और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में यह कार्रवाई हुई है। सीएम ने बुलडोजर मामा के पोस्टर लगने के बाद दो टूक शब्दों में कहा था कि कानून आरोपियों को सजा देगी और हम बुलडोजर चलाएंगे। जघन्य अपराधों में आरोपी पर केस दर्ज होते ही बुलडोजर चलने लगता है।

सीतारामदास महाराज पर शिवराज सिंह चौहान के तेवर, अधिकारियों से कहा- बुलडोजर कब काम आएंगे

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News