Birbhum Violence: बीरभूम ह‍िंसा में ग‍िरफ्तार टीएमसी नेता अनारूल को मंत्री ने पार्टी से नहीं निकालने दिया! ममता की पार्टी में मतभेद

124
Birbhum Violence: बीरभूम ह‍िंसा में ग‍िरफ्तार टीएमसी नेता अनारूल को मंत्री ने पार्टी से नहीं निकालने दिया! ममता की पार्टी में मतभेद

Birbhum Violence: बीरभूम ह‍िंसा में ग‍िरफ्तार टीएमसी नेता अनारूल को मंत्री ने पार्टी से नहीं निकालने दिया! ममता की पार्टी में मतभेद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) में पिछले सप्ताह हुए हत्याकांड को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में मतभेद भी खुलकर सामने आ गये हैं। पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चाहते थे कि इस मामले में गिरफ्तार किये गये अनारूल हुसैन को पार्टी संगठन के सभी पदों से हटाया जाए। लेकिन स्थानीय विधायक आशीष बनर्जी ने ऐसा नहीं होने दिया। पिछले सप्ताह जिले में रामपुरहाट शहर के समीप बोगतुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था जबकि बुरी तरह झुलस गये एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया था। संदेह है कि तृणमूल के एक पंचायत अधिकारी की हत्या के फलस्वरूप यह घटना घटी। जिले के तारापीठ के इस नरसंहार के कुछ दिन बाद रामपुरहाट ब्लॉक -1 के अध्यक्ष हुसैन को गिरफ्तार किया गया।

अनुब्रत मंडल ने कहा क‍ि पार्टी में अनारूल जिन पदों पर थे। मैं चाहता था कि उन्हें उनसभी पदों से हटा दिया जाए। मुझे उनके विरूद्ध कई शिकायतें मिली थीं। लेकिन स्थानीय विधायक एवं राज्य के मंत्री आशीष बनर्जी ने मुझसे पंचायत चुनाव तक उन्हें बनाये रखने का अनुरोध किया। बनर्जी वरिष्ठ नेता हैं। बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने पार्टी ‘संगठन के हित’ को ध्यान में रखकर ऐसा किया। उन्‍होंने आगे कहा क‍ि मैंने स्थानीय नेताओं से बातचीत करने के बाद ही ऐसा अनुरोध किया। यह संगठनात्मक निर्णय था।

Birbhum Violence: 21 साल पुराने नानूर हत्याकांड का जिक्र…टीएमसी में ही उठी बीरभूम नरसंहार पर आवाज
तृणमूल महासचिव कुणाल घोष ने यह कहते हुए इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह स्थानीय नेताओं से बातचीत करने से पहले कुछ नहीं कह पायेंगे। हालांकि भाजपा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का बयान दर्शाता है कि वह मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने की कोशिश कर रही है। भाजपा प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा क‍ि हर व्यक्ति जानता है कि अनुब्रत मंडल बीरभूम में सबसे प्रभावशाली हैं। तृणमूल खेमे से जिस तरह के बयान आ रहे हैं, वे बस यह साबित करते हैं कि उनके नेता अपनी खाल बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने भी कहा क‍ि तृणमूल कांग्रेस अब अंतर्युद्ध में लगी है…. बल्कि उसे यह खुलासा करना चाहिए कि किसने इस नरसंहार को होने दिया।

Birbhum: Central Forensic Science Laboratorys (CFSL) experts collect samples in...

सीबीआई बीरभूम ह‍िंसा मामले की जांच कर रही। फाइल फोटो



Source link