Siwan news: शहाबुद्दीन के करीबी को मौत के घाट उतारने वाला गैंगस्टर ढेर, एक ही रात में किसने कर दिया पूरा गैंग साफ h3>
Bihar News : बिहार में एक कुख्यात के गैंग का उसके साथ ही रातों रात सफाया होने की संभावना जताई जा रही है। ये कुख्यात गैंगस्टर इतना खतरनाक था कि एक वक्त इसने सिवान में शहाबुद्दीन के करीबी को ही मौत के घाट उतार दिया था। अब रातों रात इस अपराधी और उसके भांजे की लाश मिली है। साथ ही पूरा गैंग भी लापता है।
दीनबंधु सिंह, सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बघौनी का रहने वाला कुख्यात अपराधी और बघौनी पंचायत का मुखियापति विश्वकर्मा बिन की बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह बघौनी चंवर से उसका शव बरामद हुआ। वहीं दूसरी तरफ हसनपुरा के एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे विश्वकर्मा बिन का भांजा अमरजीत बिन का भी शव बरामद हुआ। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। कुख्यात विश्वकर्मा बिन पर अलग-अलग थानों में दर्जनों हत्या, लूट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं। बावजूद वह खुलेआम इलाके में घूमता था। इसके नाम का इतना खौफ था कि वह जो चाहता था वही होता था। इस बार के पंचायत चुनाव में उसने अपनी पत्नी ज्योति कुमारी को बघौनी से मुखिया बनाया था। विश्वकर्मा गैंग के कई गुर्गे गायब विश्वकर्मा बिन की हत्या किसने की यह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि विश्वकर्मा हमेशा लाव-लश्कर के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा के साथ रहने वाले गैंग के करीब आधा दर्जन से अधिक अपराधी रात से गायब हैं। ऐसे में आशंका है कि किसी बड़े गिरोह ने विश्वकर्मा को गैंग समेत दबोच लिया हो। वहीं यह भी आशंका है कि गैंग के सदस्यों ने ही घात कर विश्वकर्मा और उसके भांजे की हत्या कर दी है। बहरहाल पुलिसिया जांच से ही मामले का पर्दाफाश होगा। Shahabuddin News : जानिए आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बारे में, पाकिस्तानी हथियार…तेजाब कांड… पत्रकार की हत्या और बाकी सबकुछ डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची विश्वकर्मा बिन की हत्या की खबर के बाद सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय समेत कई थानों की पुलिस बघौनी गांव पहुंची। विश्वकर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में पुलिस को काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा। परिजन विश्वकर्मा बिन के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
Purnea News : सिवान का डॉन अयूब खान चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, शहाबुद्दीन के बाद माना जाता था नंबर 2
शहाबुद्दीन के करीबी सत्येंद्र तिवारी को उतारा था मौत के घाट विश्वकर्मा बिन इस कदर खतरनाक था कि उसके सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी सत्येंद्र तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद विश्वकर्मा का आपराधिक ग्राफ काफी तेजी से ऊपर चला गया। उससे उलझने की किसी में हिम्मत तक नहीं थी। ऐसे में उसकी हत्या किसने की, इस पर सस्पेंस कायम है।
अगला लेखSiwan News: पिता की मौत के सदमे में लड़की ने छत से लगायी छलांग, एक साथ निकली बाप-बेटी की अर्थी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : notorious criminal vishwakarma bin who killed close aid of shahabuddin killed in gang war at siwan bihar Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews