सदन में संग्राम : ‘सड़क पर बह रहा खून, यहां हो रही लोकतंत्र की हत्या’… लेफ्ट विधायकों ने किया बिहार विधानसभा में बवाल

136
सदन में संग्राम : ‘सड़क पर बह रहा खून, यहां हो रही लोकतंत्र की हत्या’… लेफ्ट विधायकों ने किया बिहार विधानसभा में बवाल

सदन में संग्राम : ‘सड़क पर बह रहा खून, यहां हो रही लोकतंत्र की हत्या’… लेफ्ट विधायकों ने किया बिहार विधानसभा में बवाल

बिहार विधानसभा के अंतिम दिन माले विधायकों ने शहर में बढ़े अपराध को लेकर सदन में हंगामा किया। जिसके बाद उन्हें मार्शल बुलाकर सदन से बाहर कर दिया गया। माले विधायकों ने विधानसभा के बाहर पोर्टिको में ही धरना दिया। उन्‍होंने कहा सरकार एक तरफ सड़क पर लोगों की हत्याएं करवा रही है वहीं, सदन में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

 

सदन के बाहर किए गए विधायक
पटना : बिहार विधानसभा (BIHAR VIDHANSABHA) के बजट सत्र का आज अंतिम दिन था। माले के सदस्यों ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जमकर हंगामा किया। पहले विधायकों (MLA) ने सदन के बाहर हंगामा किया, फिर कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के भीतर बेल में जाकर भी नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदन को चलाने और कार्यवाही में बाधा न उत्‍पन्‍न करने की अपील की। मगर माले के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा।

बिहार का बिगड़ा लॉ एंड ऑर्डर : माले विधायकों का सदन में जोरदार हंगामा, मार्शलों ने बाहर निकाला

मार्शल बुलाकर माले विधायक किए गए बाहर
माले विधायक बिहार के खराब हुए लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) को लेकर कार्य स्‍थगन प्रस्‍ताव लाने की मांग कर रहे थे। विधायकों का हंगामा बढ़ता जा रहा था। अंत में विजय सिन्हा ने माले सदस्यों पर नाराजगी जताई और कड़ी चेतावनी दी। उसके बाद माले विधायक नहीं माने तो स्‍पीकर विजय सिन्‍हा ने मार्शल के माध्यम से हंगामा कर रहे सभी माले सदस्यों को विधानसभा से बाहर निकालने का आदेश दिया। एक-एक कर सभी सदस्यों को मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर कर दिया। बाहर निकलने के बाद माले सदस्य विधानसभा के पोर्टिको में धरने पर बैठ गए।

जडीयू नेता की हत्‍या मामला गर्माया, विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा, देखिए हंगामे की तस्‍वीर

सदन में हो रही लोकतंत्र की हत्‍या सड़क पर मारे जा रहे लोग
माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि एक तरफ सरकार सदन के भीतर लोकतंत्र की हत्‍याकर रही वहीं दूसरी ओर सरकार सड़क पर लोगों का खून बहा रही है। भाकपा माले के विधायक अरुण सिंह ने कहा कि हम लोगों ने कार्य स्‍थागन का प्रस्‍ताव दिया था, लेकिन अध्‍यक्ष नहीं माने। माले के विधायकों ने अध्यक्ष पर तानाशाही करने का भी आरोप लगाया और सदन के पोर्टिको में धरने पर बैठ गए। मनोज मंजिल ने कहा हम लगातार सवाल उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन विधायकों को मार्शल के जरिए बाहर फेंकवाया जा रहा है। मनोज मंजिल ने भोजपुर में कुंवर सिंह के परपोते की हत्‍या का भी मामला उठाया। वहीं पटना सिटी में व्‍यवसायी की हत्‍या की बात कहते हुए उन्‍होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ हैं। कहीं भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। मनोज मंजिल ने कहा बिहार के मुख्‍यमंत्री पर हमले हो रहे हैं। खास और आम कोई सुरक्षित नहीं है। ऐसे में अगर हम सदन से सवाल नहीं पूछेंगे तो कहां पूछें?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : blood flowing on the road, killing of democracy in the house’… left mlas created ruckus in bihar assembly
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News