Bihar Crime : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाक के नीच राजधानी में बह रहा खून… ताबड़तोड़ हत्याओं से सहमा पटना h3>
बिहार की राजधानी पटना में पिछले 48 घंंटों के दौरान कई आपराधिक वारदात हुए, दानापुर में जेडीयू नेता हत्या का मामला सुलझा नहीं था कि पटना सिटी में तेल के व्यापारी की प्रमोद बागला की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने प्रमोद बागला के साथ उनके बेटे और स्टाफ पर भी गोली चलाई। दिन के निकलते-निकलते पटना के राजा बाजार में भी सरेराह गला उतारने की वारदात होते होते रह गई। राजधानी पटना में अपराधियों की मनमर्जी देखने को मिली और पुलिस मूक दर्शक बनी रही है।
प्रतिकात्मक तस्वीर
पटना : बिहार की राजधानी पटना में पिछले 48 घंंटों के दौरान कई आपराधिक वारदात हुए, दानापुर में जेडीयू नेता हत्या का मामला सुलझा नहीं था कि पटना सिटी में तेल के व्यापारी की प्रमोद बागला की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने प्रमोद बागला के साथ उनके बेटे और स्टाफ पर भी गोली चलाई। हालांकि दोनों का इलाज चल रहा है लेकिन इससे अपराधियों के मनोबल और पुलिस के डर का अंदाजा लागाया जा सकता है। दिन के निकलते-निकलते पटना के सबसे व्यस्त इलाके राजा बाजार में भी सरेराह गला उतारने की वारदात होते होते रह गई। सुशासन में पुलिसिया डर का खत्मा! सुबह से शाम तक राजधानी की सड़कों पर बहा खून, सिटी में मर्डर तो पटना में सरेराह चाकूबाजी प्रशासन का डर जेब में लेकर घूमते नजर आए अपराधी बताते चलें कि स्थानीय हरकत में न आते तो एक महिला को जान गंवानी पड़ती। महिला पिलर नंबर 69 के पास भुट्टा बेचती थी। उसका विवाद पास के ही कस्साई से हो गया था। आलम की उसने हत्या की नीयत से बकरा काटने वाले चाकू से महिला पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए लोगों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया।अपराधी प्रशासन और पुलिस के डर को जेब में लेकर घूमते नजर आए। जिसका जैसे मन किया वैसे अपराध करता रहा और पुलिस मूक दर्शक बने रहने के अलावा कुछ और करती नहीं दिखी। Bihar Crime : तेल व्यापारी की हत्या, उतारा कीमती सामान… जानिए क्या बोले पटना सिटी के बडे़ व्यापारी… क्या बिहार में फिर आया जंगल राज? अपराध कम करने की बजाए पुलिस का रटा रटाया जवाब प्रदेश की राजधानी पटना का ऐसा हाल है तो बिहार के 38 जिलों में अपराधियों के हौसलों का अंदाजा तो लगाया जा सकता है। आरा में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी बताया जा रहा है कि मारा शख्स बिहार के धरोहर बाबू वीर कुंवर के वंशज है। अब एसआईटी गठित की गई है और दोषियों पर कार्रवाई की रटा रटाया जवाब दे दिया गया है। वहीं दरभंगा और सासाराम में लूट की घटना हुई। दरभंंगा में 15 लाख की लूट करने आए बदमाशों ने कैशियर को गोली मार दी। दीपक मेहता की हत्या पर CM Nitish Kumar ने जताया दुख, तो Tejashwi Yadav ने कसा तंज, जानिए कैसे निकाली सुशासन की हवा मूक दर्शक बनी पुलिस, स्थानियों में आक्रोश अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। अपराधी बेखाैफ हैं और पुलिस प्रशासन पर मूक दर्शक बना हुआ है। पटना सिटी इलाके के लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रहा। महेश बागला कहते हैं सरकार केवल व्यापारियों से टैक्स वसूलती है। अब एक बार फिर बिहार में जंगल राज की वापसी नजर आने लगी है। Patna Murder : 200 नहीं 1000 चाहिए…ढाई लाख की बाइक और सवा लाख की पिस्तौल लेकर पहुंचे थे अपराधी, रंगदारी के लिए पटना में मर्डर तो बाकी बिहार किसके भरोसे? सड़क पर उतर रही स्थानीय लोगों की नाराजगी पुलिस प्रशासन से लोगों के उठे भरोसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिन जगहों पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। वहां स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूटता नजर आया। ये इस बात का प्रमाण है कि पुलिस से लोगों का भरोसा उठ चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का डर अपराधियों के मन मने नहीं है। तभी तो लोगों को अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सड़क जामकर प्रशासन के कान में तेल डालना पड़ रहा है। Patna News: दानापुर में उपेंद्र कुशवाहा के करीबी जेडीयू नेता दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या राजधानी के दानापुर से पटना सिटी तक बवाल पटना के एक छोर से दूसरे छोर तक बीते 48 घंटे के दौरान बवाल ही बवाल देखने को मिला। चाहे वो दानापुर हो, राजा बाजार हो या पटना सिटी हो। सभी जगह अपराधियों ने अपराध किया और उसके बाद जनता सड़क पर उतरती नजर आई। कुछ ऐसा ही आरा, सासाराम और दरभंगा में भी देखने को मिला। स्थानीय लोगों की नाराजगी पुलिस के खिलाफ फूटती नजर आई। पटना सिटी का व्यस्त इलाका हत्या के बाद घंटों जाम रहा, पटना के राजा बाजार इलाके में कसाई ने भुट्टा बेचने वाली महिला पर बकरा काटने वाले चाकू से सरेराह सिर धड़ से अलग करने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों के बीच बचाव से महिला की जान बची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, आगजनी की, प्रशासन के खिलाफ गुस्सा दिखाया और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की।
अगला लेखBihar Weather News : पटना में आज नहीं खिली धूप…कई शहरों में बदला मौसम, भीषण गर्मी से लोगों को मिली थोड़ी राहत
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : bihar crime: blood flowing in the lowest capital of nitish’s nose … sahma patna from the killings Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews