Russia Nuclear Weapon: स्‍वीडन की सीमा में घुसे रूस के परमाणु बम से लैस फाइटर जेट, दहशत में आया यूरोप

173
Russia Nuclear Weapon: स्‍वीडन की सीमा में घुसे रूस के परमाणु बम से लैस फाइटर जेट, दहशत में आया यूरोप

Russia Nuclear Weapon: स्‍वीडन की सीमा में घुसे रूस के परमाणु बम से लैस फाइटर जेट, दहशत में आया यूरोप

स्‍टॉकहोम: यूक्रेन में चल रही जंग के बीच रूस के दो महाविनाशक फाइटर जेट स्‍वीडन के हवाई क्षेत्र में घुस गए थे। ये रूसी विमान सुखोई-27 और सुखोई-24 परमाणु बम से लैस थे। बताया जा रहा है कि रूस के विमान ‘जानबूझकर डराने के लिए’ स्‍वीडन की हवाई सीमा में घुसे थे। रूसी फाइटर जेट दो मार्च को कालिनग्राड एयर बेस से उड़े थे जो नाटो देशों से बिल्‍कुल सटा हुआ है। रूसी विमान स्‍वीडन के गोटलैंड द्वीप समूह की ओर जा रहे थे।

टीवी4 Nyheter की रिपोर्ट के मुताबिक इस उड़ान के दौरान रूसी फाइटर जेट ने यह देखने की कोशिश की कि नाटो सदस्‍य और स्‍वीडन तथा फिनलैंड जैसे तटस्‍थ रहने वाले देश कितनी देर में प्रतिक्रिया देते हैं। हालांकि रूस के घुसपैठ के बीच स्‍वीडन की एयरफोर्स पूरी तरह से अलर्ट थी और उसने तत्‍काल जवाब भी दिया। यूक्रेन के युद्ध को देखते हुए स्‍वीडन की एयरफोर्स अलर्ट पर है। इस बीच अब खुलासा हुआ है कि घुसपैठ के समय रूसी विमान परमाणु बम से लैस थे।
Ukraine War: रूसी सेना में मची भगदड़, भाग रहे सैनिक, अपने ही विमानों पर कर रहे हमला, ब्रिटिश खुफिया प्रमुख का बड़ा दावा
‘रूस की ओर से एक गैरजिम्‍मेदाराना, गैर पेशेवर व्‍यवहार’
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दोनों ही सुखोई विमान घुसपैठ के समय परमाणु हथियार लेकर चल रहे थे। सैन्‍य विश्‍लेषक स्‍टीफन रिंग ने कहा कि यह उकसावे की कार्रवाई स्‍वीडन के लिए एक रिमांइडर है। यह बताता है कि रूस के पास परमाणु बम है और वह इसके इस्‍तेमाल से नहीं डरता है। स्‍वीडन की वायुसेना के प्रमुख कार्ल जोहान इडस्‍ट्रोम ने कहा, ‘हम मानते हैं कि यह जानबूझकर किया गया है जो बहुत ही गंभीर है क्‍योंकि आप एक ऐसे देश हैं जो इस समय युद्ध में चल रहा है।’

कार्ल जोहान ने कहा कि रूसी फाइटर जेट केवल कुछ समय के लिए ही स्‍वीडन की हवाई सीमा में थे जो संभवत: एक मिनट के करीब था। इसके बाद वे अपने रूसी क्षेत्र में लौट गए। उन्‍होंने कहा कि यह रूस की ओर से एक गैरजिम्‍मेदाराना और गैर पेशेवर व्‍यवहार था। बता दें कि स्‍वीडन नाटो का सदस्‍य देश नहीं है लेकिन स्‍वीडन की सेना कई बार नाटो देशों की सेना के साथ सैन्‍य मिशन में हिस्‍सा ले चुकी है। इस खुलासे के बाद बार फिर से यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के परमाणु कार्रवाई का डर बढ़ गया है।



Source link