Oscars 2022 में Chris Rock को थप्पड़ मारने के बाद मुश्किलों में घिरे Will Smith, अब घर पहुंची पुलिस

132
Oscars 2022 में Chris Rock को थप्पड़ मारने के बाद मुश्किलों में घिरे Will Smith, अब घर पहुंची पुलिस


Oscars 2022 में Chris Rock को थप्पड़ मारने के बाद मुश्किलों में घिरे Will Smith, अब घर पहुंची पुलिस

ऑस्कर विनर ऐक्टर विल स्मिथ (will smith) ‘थप्पड़ कांड’ (oscars slapgate) के बाद से चर्चा में हैं। अवॉर्ड शो में स्टेज पर होस्ट क्रिस रॉक (chris rock) को थप्पड़ मारने का मामला अभी तक थमा नहीं है और विल अब मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। अब उनके घर पर पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस किसी और मामले की जांच करने गई थी। उनके घर के आसपास एक अज्ञात ड्रोन मंडरा रहा था, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ऑफिसर तुरंत वहां पहुंचे।

लॉस एंजेलिस County Sheriff डिपार्टमेंट के ऑफिसर को मंगलवार दोपहर को ऐक्टर के घर पर देखा गया। हालांकि, पुलिस दूसरे मामले की जांच करने के लिए ऐक्टर के घर गई थी। पेज सिक्स के मुताबिक, विल और उनकी वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ के Calabasas मेंशन (बंगले) तक शेरिफ गए। घर के बाहर मौजूद पपाराजी ने पुलिस की गाड़ी की फोटोज क्लिक कीं। बताया जा रहा है कि पुलिस, पड़ोस में एक अज्ञात ड्रोन के उड़ने की रिपोर्ट की जांच करने के लिए वहां गई थी।

किसने की ड्रोन की शिकायत?
लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के स्पोकपर्सन डिप्टी लिजेट सैल्कॉन ने ड्रोन के बारे में बात की, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की कि ऐक्टर और उनकी फैमिली ने शिकायत के लिए फोन किया था या पड़ोस के किसी और शख्स ने। डिप्टी ने कहा, ‘हमने उस यूनिट को ड्रोन का पता लगाने की कोशिश करने के लिए वहां भेजा था कि ये पपाराजी का काम है या फिर कुछ और चल रहा है।’ डिप्टी ने आगे कहा, ‘लेकिन ड्रोन का पता नहीं चल पाया है। वो पहले ही एरिया से जा चुका था।’

ऑस्कर में क्या हुआ था?
28 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में ऑस्कर 2022 समारोह चल रहा था। स्टेज पर क्रिस रॉक शो होस्ट कर रहे थे। उन्होंने बातों ही बातों में विल स्मिथ की वाइफ जेडा की बीमारी का मजाक बनाया। ये सुनकर विल अपनी कुर्सी से उठे और मंच पर जाकर क्रिस को जोरदार तमाचा जड़ दिया। क्रिस थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए थे। वहां मौजूद जानी-मानी हस्तियां और स्क्रीन के जरिए ऑस्कर देख रही पूरी दुनिया भी शॉक्ड रह गई थी।

‘थप्पड़ कांड’ पर रिएक्शन
विल स्मिथ को जब ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला तो स्टेज पर स्पीच देते समय वो इमोशनल हो गए थे। उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया, लेकिन ट्विटर पर इस ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर बहस छिड़ चुकी थी। कई लोगों ने विल स्मिथ का सपोर्ट किया। वहीं, कुछ लोग उनके खिलाफ थे। सलमान खान और कंगना रनौत सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इस पर रिएक्शन दिया।

विल और जेडा का पोस्ट
इस घटना के बाद विल स्मिथ ने सोशल मीडिया के जरिए क्रिस रॉक और पूरी दुनिया से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वो अपने बिहेवियर के लिए शर्मिंदा हैं और उन्हें इसका अफसोस है। इसके बाद विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ ने भी इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। ऐक्टर की मां ने भी कहा कि उन्होंने कभी अपने बेटे को किसी पर भी चिल्लाते नहीं देखा। ऑस्कर में जो कुछ भी हुआ, अपने बेटे को वैसा करते जिंदगी में पहली बार देखा।

जेडा की बीमारी
जेडा को alopecia नाम की बीमारी है। इसमें सिर पर कई जगहों से पैचेज के रूप में बाल झड़ने लगते हैं। ये एक गंभीर बीमारी है और समय पर इलाज ना कराया जाए तो इंफेक्शन बहुत तेजी से फैल जाता है। जेडा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसी वजह से बालों को कटवा देती हैं।

फिलहाल, क्रिस रॉक ने किसी भी तरह का ऐक्शन लेने से इनकार कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ अब अकैडमी ने इस ‘थप्पड़ कांड’ मामले की फॉर्मल इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।



Source link