Lock Upp में Payal Rohatgi का सनीखेज खुलासा- दिल्ली में करवाई थी वशीकरण पूजा

138
Lock Upp में Payal Rohatgi का सनीखेज खुलासा- दिल्ली में करवाई थी वशीकरण पूजा


Lock Upp में Payal Rohatgi का सनीखेज खुलासा- दिल्ली में करवाई थी वशीकरण पूजा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल में कंटेस्टेंट को अपनी जगह बनाए रहने के लिए अपने सीक्रेट्स शेयर करने होते हैं। बाकियों की तरह पायल रहोतगी (Payal Rohatgi) ने भी शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए वशीकरण पूजा किया करती थीं। शो के लेटस्ट एपिसोड में पायल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अपनी मां को भी नहीं बताया। क्योंकि अगर वह ऐसा करतीं, तो रिजल्ट उनके फेवर में नहीं आता।

शो के लेटेस्ट एपिसोड में पायल ने कंगना के सामने अपने राज पर से पर्दा उठाया। जिसे सुनने के बाद कंगना ने पायल को चिढ़ाते हुए कहा कि उनके पति और रेसेलर संग्राम सिंह भी यही सोच रहे होंगे कि कहीं उनको भी इस पूजा की वजह से तो प्यार नहीं हो गया। हालांकि पायल ने इस बात से इंकार किया। इसके बाद कंगना ने बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो उन पर भी काला जादू करने का आरोप लगा था।

पायल ने कहा, ‘मुझे इस इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो चुके हैं। और एक समय था जब मेरे करियर में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था। फिर मैंने तांत्रिक पूजा की। जिससे मेरे करियर को उड़ान मिल सके।’ पायल ने बताया कि उन्हें ऐसा करने के लिए किसी ने बताया था। ‘मेरा करियर खराब हो रहा था, तो किसी ने मुझे ये पूजा करने के लिए कहा। मैंने ये काला जादू किया। मुझे नहीं लगता कि कोई भी पढ़ी-लिखी महिला ऐसा सोचती है कि करियर को अच्छा करने के लिए ये पूजा करनी चाहिए। लेकिन मैंने दिल्ली में पंडित द्वारा ये पूजा की। ये वशीकरण पूजा थी। मैंने वशीकरण अपना करियर बचाने के लिए किया। ये अलग बता है कि इससे कोई मदद नहीं मिली। ये उस प्रड्यूसर के लिए थी, जिसके साथ मैं काम करना चाहती थी। इस बारे में मैंने कभी किसी को नहीं बताया, यहां तक की अपनी मां को भी नहीं।’


इस पर कंगना ने इस पर संग्राम का रिएक्शन बताते हुए चुटकी ली। कहा, ‘ये तुमने क्या किया? काला जादू? तुम लोगों को इन्फ्लुएंस करने की कोशिश कर रही थी। पायल मुझे लगता है कि तुम बहुत खूबसूरत और टैलेंटेड हो। तुम्हें लोगों को इन्फ्लुएंस करने के लिए तांत्रिक की जरूरत नहीं है। तुम तो ऐसे ही किसी को इन्फ्लुएंस कर सकती हो।’

कंगना ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां बहुत पक्षपात है। जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, तब मुझे भी यही कहा जाता था कि मैं काला जादू करती हूं। जब लड़की सफल होती है तो लोग उसकी सफलता पर शक करने लग जाते हैं। सोचने लगते हैं कि इसके पास कोई जादूई शक्ति है। ये कैसे आगे बढ़ सकती है? कैसे सफल हो सकती है? लेकिन आपको फिर इन सब से लड़ने के लिए, इसको फेस करने के लिए खूब ताकत चाहिए होती है।’

बता दें कि 2016 में कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अद्ययन सुमन ने DNA को एक इंटरव्यू में बताया था, ‘कंगना मेरे ऊपर काला जादू करती थी। एक दिन कंगना ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि रात में पूजा करनी है। मैं रात के साढ़े 11 बजे पहुंच गया। और पूजा शुरू हुई 12 बजे। उसके यहां एक छोटा-सा गेस्ट रूम था। जिसे उसने काले रंग से कवर कर रखा था। यहां तक कि पर्दे भी काले रंग के लगाए थे।’

कंगना रनौत के सामने पायल ने सुनाया अपना सीक्रेट





Source link