कश्मीर में आतंकियों नें की पूर्व एसपीओ की हत्या

170

कश्मीर में आतंकवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले नागरिकों की जाने गई अब वहां पर पुलिस के अफसरों को भी आतंकी निशाना बना रहे है। आतंकियों नें पहले कश्मीर के पूर्व एसपीओ का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। आतंकियों नें एसपीओ का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी। पुलिस नें जांत में पाया की आतंकियों नें दो और पुलिस अधिकारियों का अपहरण किया लेकिन उन्हें बाद में छोड दिया।

पुलिस बल को निशाना बना रह है आतंकी

आतंकियों नें अब अपनी नीति में बदलाव किया है, आतंकी अब पुलिस अधिकारियों की हत्या कर रहे है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आतंकी पुलिस बल को अपना निशाना बना रहे है। इससे पहले पुलिस अधिकारी को मारने की एक घटना कुलगांव में हुई थी, कुलगाम में ईदगाह के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी को आतंकादियों नें गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद पुलिस अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है की पुलिस अधिकारी एसपीओ थे और वह आतंकवादियों से मुकाबले के लिए पुलिस द्रारा चलाए जा रहे अभियान में शामल थे।