बॉलिवुड के अवॉर्ड शो में भी हुई थी तू-तू मैं-मैं, आशुतोष ने साजिद को भरी महफिल में कह दिया था- Shut Up

134
बॉलिवुड के अवॉर्ड शो में भी हुई थी तू-तू मैं-मैं, आशुतोष ने साजिद को भरी महफिल में कह दिया था- Shut Up


बॉलिवुड के अवॉर्ड शो में भी हुई थी तू-तू मैं-मैं, आशुतोष ने साजिद को भरी महफिल में कह दिया था- Shut Up

ऑस्कर 2022 (oscars 2022) पर तो वैसे भी सभी की निगाहें टिकी होती हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ, जो लोगों को ताउम्र याद रहेगा। खुद ऐक्टर विल स्मिथ (will smith) इस घटना को कभी भुला नहीं पाएंगे। बीवी की बीमारी पर मजाक करने पर उन्होंने होस्ट क्रिस रॉक (chris rock) को थप्पड़ जड़ा और इसकी गूंज अभी तक हर तरफ सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंट गए हैं। कोई कह रहा है कि विल ने सही किया। वहीं, कुछ लोग क्रिस की साइड हैं। इस बीच बॉलिवुड के अवॉर्ड शो का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। ऑस्कर ही नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भरी महफिल में स्टेज पर खूब बवाल मचा है। ये वीडियो साजिद खान (sajid khan) और आशुतोष गोवारिकर (ashutosh gowariker) का है। दोनों ही मंझे हुए फिल्म मेकर हैं, लेकिन जब दोनों ने आपा खोया तो सभी शॉक्ड रह गए थे।

बताया जा रहा है कि ये पुराना वीडियो साल 2009 का है। इस अवॉर्ड शो में साजिद खान ने फिल्म ‘जोधा अकबर’ के लिए आशुतोष गोवारिकर को स्टेज पर बुलाया। हालांकि, उन्होंने कुछ मजाक भी किया, जो आशुतोष को पसंद नहीं आया। जब आशुतोष स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने का कि ‘मैं भी पर्सनल रिमार्क दे सकता हूं। मैं भी मजाक कर सकता हूं।’ जब साजिद उनसे कहते हैं कि आप बोलिए, जो भी आपको बोलना है तो आशुतोष कहते हैं कि ‘यही तुम में और मुझमें फर्क है।’ बात चल ही रही होती है कि आशुतोष बीच में ही साजिद को ‘शट अप’ बोल देते हैं।

झगड़ा देख शॉक्ड रह गए थे सिलेब्स


आशुतोष का भरी महफिल में ‘शट अप’ कहना, साजिद खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है और वो भड़क जाते हैं। वो कहते हैं, ‘आप मुझे शट अप नहीं कह सकते।’ हालांकि, आशुतोष तुरंत ही इसके लिए सॉरी भी बोल देते हैं, लेकिन दोनों की लड़ाई थमने का नाम ही नहीं लेती है और फिर साजिद की बहन और जानी-मानी डायरेक्टर फराह खान भी इस विवाद में कूद पड़ती हैं। दोनों भाई-बहन मिलकर आशुतोष संग बहस करने लगते हैं और मामला बढ़ता देख वहां मौजूद लोग शॉक्ड रह जाते हैं।

ऑस्कर 2022 में क्या हुआ था?

28 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में ऑस्कर अवॉर्ड शो हुआ। सबकुछ ठीक चल रहा था। पूरी दुनिया इस प्रतिष्ठित शो को देख रही थी, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसे शायद ही कोई कभी भुला पाएगा। ऐक्टर विल स्मिथ ने बीवी की बीमारी पर मजाक करने पर होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मार दिया। फिर क्या था! हर तरफ विल और क्रिस की चर्चा होने लगी। उनके वीडियो वायरल हो गए। ट्विटर पर अभी तक #WillSmith और #ChrisRock ट्रेंड हो रहा है।

विल स्मिथ का माफीनामा
हालांकि, पूरी दुनिया में किरकिरी होने के बाद अब विल स्मिथ ने क्रिस से पब्लिकली माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और उनके साथ-साथ शो के प्रोड्यूसर, विलियम्स और ‘किंग रिचर्ड’ फैमिली से भी सॉरी कहा है। उन्होंने माना कि वो गलत थे और उन्हें अपने बिहेवियर पर बहुत अफसोस है।





Source link