Will Smith ने पूरी दुनिया से मांगी माफी, Oscars में Chris Rock को थप्पड़ जड़ने के बाद अब कहा- मैं शर्मिंदा हूं

153
Will Smith ने पूरी दुनिया से मांगी माफी, Oscars में Chris Rock को थप्पड़ जड़ने के बाद अब कहा- मैं शर्मिंदा हूं


Will Smith ने पूरी दुनिया से मांगी माफी, Oscars में Chris Rock को थप्पड़ जड़ने के बाद अब कहा- मैं शर्मिंदा हूं

ऑस्कर 2022 (oscars 2022) में होस्ट क्रिस रॉक (chris rock) को स्टेज पर जोरदार थप्पड़ मारने के बाद अब ऐक्टर विल स्मिथ (will smith) ने पूरी दुनिया के सामने उनके माफी मांगी (will smith apology) है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट (will smith instagram post) शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वो अपने बिहेवियर के लिए शर्मिंदा हैं और उन्हें पछतावा हो रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी जिक्र किया है कि उनकी वाइफ जेडा (will smith wife jada) की मेडिकल कंडीशन पर मजाक करने पर वो खुद पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने इमोशनल होकर रिएक्ट किया था।

विल स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘वॉयलेंस अपने सभी रूपों में जहरीली और घातक होती है। कल रात के अकैडमी अवॉर्ड्स में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और माफ न करने योग्य था, लेकिन जेडा की मेडिकल कंडीशन पर मजाक करना मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने इमोशनल होकर रिएक्ट किया।’

क्रिस से पब्लिकली मांगी माफी


ऑस्कर अवॉर्ड विनर ऐक्टर ने आगे लिखा, ‘क्रिस, मैं पब्लिकली आपसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं लाइन से बाहर था और मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस शख्स का संकेत नहीं थीं, जो मैं बनना चाहता हूं। प्यार और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’

अपने बिहेवियर पर जताया अफसोस

विल स्मिथ ने लिखा, ‘मैं अकैडमी, शो के प्रोड्यूसर और दुनियाभर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहता हूं। मैं विलियम्स फैमिली और मेरे ‘किंग रिचर्ड’ फैमिली से भी माफी मांगना चाहता हूं। मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे बिहेवियर ने हम सभी के लिए एक शानदार जर्नी को दाग किया है।’

क्या हुआ था?

ऑस्कर 2022 में स्टेज पर क्रिस रॉक थे। वो शो होस्ट कर रहे थे। तभी उन्होंने विल स्मिथ की वाइफ को लेकर मजाक किया। ये मजाक उनकी बीमारी को लेकर था। ये बात विल को पसंद नहीं आई और वो कुर्सी से उठकर स्टेज पर गए और क्रिस को जोरदार तमाचा जड़ दिया। क्रिस कुछ सेकेंड के लिए सन्न रह गए। वहां मौजूद सिलेब्स और ऑस्कर देख रही पूरी दुनिया भी शॉक्ड हो गई। हालांकि, क्रिस ने उसी समय विल को अपने मजाक के लिए सॉरी बोल दिया। बाद में जब विल को ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला और वो स्टेज पर स्पीच देने गए तो उनकी आंखों से आंसू आ गए। उन्होंने भी अपने बिहेवियर के लिए तुरंत माफी मांग ली, लेकिन अब उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर माफीनामा लिखा है।

विल स्मिथ की वाइफ को है ये बीमारी

will smith wife

विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ को Alopecia नाम की बीमारी है। इसमें पैचेज में बाल जड़ से गायब होने लगते हैं। जेडा ने इस बीमारी के बारे में पब्लिकली बताया था कि एक बार नहाते समय बालों का गुच्छा निकालकर उनके हाथ में आ गया था। ये देखकर वो बुरी तरह डर गई थीं। इसके बाद उन्होंने सारे बाल छिलवा लिए और वो बाल लंबे नहीं करती हैं।

will smith apology





Source link