Mukesh Sahani News : लखनऊ में लिखी गई थी मुकेश सहनी पर एक्शन की स्क्रिप्ट! अब कैबिनेट से किए गए बर्खास्त h3>
पटना : मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) अब वीआईपी नहीं रहे, उनकी नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई है। मुख्यमंत्री ने रविवार को ही कैबिनेट के मत्स्य-पशुपालन मंत्री सहनी को मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की सिफारिश राज्यपाल से की। जिस पर रविवार देर रात राज्यपाल फागू चौहान ने मुहर भी लगा दी। सहनी पर एक्शन की चर्चा यूपी चुनाव के बाद से ही चल रही थी। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में लखनऊ में हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में ही सहनी के कैबिनेट से हटाने को लेकर आखिरी फैसला लिया गया।
इस तरह से सहनी पर कार्रवाई का लिया गया फैसला
25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार खुद वहां पहुंचे थे। उनके साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी भी थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी लखनऊ में ही थे। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी इस समारोह में मौजूद थे। ऐसा माना जा रहा कि वहीं बीजेपी नेतृत्व ने नीतीश कुमार से मुकेश सहनी पर कार्रवाई को लेकर अपनी बात रखी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की कार्रवाई की।
सीएम नीतीश, तारकिशोर समेत पार्टी के दिग्गज नेता पहुंचे राजभवन
इस बीच सोमवार को सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत पार्टी के दिग्गज नेता राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे। माना जा रहा कि मुख्यमंत्री की सहनी को मंत्री पद से हटाने की अनुशंसा के बाद आगे की प्रक्रिया को लेकर दिग्गज नेता राजभवन पहुंचे।
जब VIP के तीनों विधायक बीजेपी में हुए शामिल
इससे पहले बीजेपी ने मुकेश सहनी को उस समय तगड़ा झटका दिया जब उनकी पार्टी VIP के तीनों विधायकों को अपने खेमे में ले आए। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष के चैम्बर में वीआईपी के तीनों विधायक स्वर्णा सिंह, मिश्री लाल यादव और राजू सिंह की लंबी मुलाकात हुई थी, इस दौरान तारकिशोर प्रसाद और बिहार बीजेपी चीफ संजय जायसवाल भी मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद ही सहनी की पार्टी के विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया।
Bihar News : 2 मिनट में समझिए… बीजेपी ने कैसे मुकेश सहनी के साथ कर दिया ‘खेला’
अब क्या होगा सहनी का अगला दांव
मुकेश सहनी पर कार्रवाई का अंदेशा यूपी चुनाव के दौरान से ही लगने लगा था। जिस तरह से वीआईपी चीफ ने बीजेपी के खिलाफ दावेदारी का ऐलान किया उससे पार्टी नेतृत्व बेहद खफा था। यही नहीं मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट पर भी बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे तो पार्टी ने वीआईपी मुखिया से सपोर्ट की अपील की थी। हालांकि, मुकेश सहनी ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भी गीता देवी को टिकट दे दिया। मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच बढ़ती तनातनी से यह तय माना जा रहा था कि अब मुकेश सहनी, नीतीश मंत्रिमंडल में ज्यादा समय के मेहमान नहीं हैं। अब सीएम की अनुशंसा और राज्यपाल की मुहर के बाद सहनी की बिहार कैबिनेट से छुट्टी हो गई।
अगला लेखBihar Politics : मोदी को नीतीश का झुककर नमस्कार, क्या बिहार में गठबंधन की राजनीति नए रास्ते पर?
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार खुद वहां पहुंचे थे। उनके साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी भी थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी लखनऊ में ही थे। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी इस समारोह में मौजूद थे। ऐसा माना जा रहा कि वहीं बीजेपी नेतृत्व ने नीतीश कुमार से मुकेश सहनी पर कार्रवाई को लेकर अपनी बात रखी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की कार्रवाई की।
सीएम नीतीश, तारकिशोर समेत पार्टी के दिग्गज नेता पहुंचे राजभवन
इस बीच सोमवार को सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत पार्टी के दिग्गज नेता राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे। माना जा रहा कि मुख्यमंत्री की सहनी को मंत्री पद से हटाने की अनुशंसा के बाद आगे की प्रक्रिया को लेकर दिग्गज नेता राजभवन पहुंचे।
जब VIP के तीनों विधायक बीजेपी में हुए शामिल
इससे पहले बीजेपी ने मुकेश सहनी को उस समय तगड़ा झटका दिया जब उनकी पार्टी VIP के तीनों विधायकों को अपने खेमे में ले आए। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष के चैम्बर में वीआईपी के तीनों विधायक स्वर्णा सिंह, मिश्री लाल यादव और राजू सिंह की लंबी मुलाकात हुई थी, इस दौरान तारकिशोर प्रसाद और बिहार बीजेपी चीफ संजय जायसवाल भी मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद ही सहनी की पार्टी के विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया।
Bihar News : 2 मिनट में समझिए… बीजेपी ने कैसे मुकेश सहनी के साथ कर दिया ‘खेला’
अब क्या होगा सहनी का अगला दांव
मुकेश सहनी पर कार्रवाई का अंदेशा यूपी चुनाव के दौरान से ही लगने लगा था। जिस तरह से वीआईपी चीफ ने बीजेपी के खिलाफ दावेदारी का ऐलान किया उससे पार्टी नेतृत्व बेहद खफा था। यही नहीं मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट पर भी बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे तो पार्टी ने वीआईपी मुखिया से सपोर्ट की अपील की थी। हालांकि, मुकेश सहनी ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भी गीता देवी को टिकट दे दिया। मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच बढ़ती तनातनी से यह तय माना जा रहा था कि अब मुकेश सहनी, नीतीश मंत्रिमंडल में ज्यादा समय के मेहमान नहीं हैं। अब सीएम की अनुशंसा और राज्यपाल की मुहर के बाद सहनी की बिहार कैबिनेट से छुट्टी हो गई।