MP Heat Weather News : एमपी में चलेगी लू, नर्मदापुरम सबसे ज्यादा गरम, इस हफ्ते भोपाल भी खौलेगा

133
MP Heat Weather News : एमपी में चलेगी लू, नर्मदापुरम सबसे ज्यादा गरम, इस हफ्ते भोपाल भी खौलेगा

MP Heat Weather News : एमपी में चलेगी लू, नर्मदापुरम सबसे ज्यादा गरम, इस हफ्ते भोपाल भी खौलेगा

भोपाल : एमपी (madhya pradesh heat weather news) में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। 28-30 मार्च 2022 के दौरान दक्षिण मध्य प्रदेश के कहीं-कहीं हिस्सों में हीट वेव (Narmadapuram hottest in mp) की स्थिति प्रबल होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह भोपाल में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।


मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में ताजी हीट वेव के शुरू होने की संभावना है और बाद के चार दिनों के दौरान धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। सोमवार तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और गुजरात के कुछ इलाकों में लू की स्थिति फिर से लौटने की उम्मीद है। ये स्थितियां उक्त क्षेत्रों में 30 मार्च तक बनी रहने की उम्मीद है, जो 28 और 29 मार्च के आसपास अपने चरम पर होगी।

MP Heat Stroke News : एमपी के लोगों को लू से राहत नहीं, तीखी धूप ने झुलसाया
उन्होंने बताया कि जैसे ही सूर्य उत्तर की ओर बढ़ता है और जलवायु विज्ञान के अनुसार, मार्च का महीना होता है जब गुजरात, महाराष्ट्र से ओडिशा तक का क्षेत्र एक गर्मी क्षेत्र होता है। लू की स्थिति का कारण क्षत्र में आने वाली दक्षिणी हवाएं हैं। इन क्षेत्रों में हवा के प्रवाह के पैटर्न के कारण सामान्य से अधिक तापमान होता है।

MP Heat Stroke News : एमपी के खंडवा में सबसे ज्यादा गर्मी, भोपाल में भी बढ़ा दिन का तापमान
वहीं, मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भोपाल में इस सप्ताह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से कम है। वहीं, एमपी के नर्मदापुरम में सबसे अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया है। सोमवार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही रतलाम, धार, नर्मदापुरम, खरगोन और खंडवा में लू चलेगी।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News