PBKS vs RCB Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स में भिड़ंत, दो नए कप्तानों की टक्कर में निगाहें विराट कोहली पर

123
PBKS vs RCB Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स में भिड़ंत, दो नए कप्तानों की टक्कर में निगाहें विराट कोहली पर


PBKS vs RCB Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स में भिड़ंत, दो नए कप्तानों की टक्कर में निगाहें विराट कोहली पर

मुंबई: कप्तानी छोड़ने से बतौर बल्लेबाज भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) पर दबाव कम हो गया हो लेकिन आईपीएल 15 के पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS Match IPL 2022) के खिलाफ आज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Match IPL 2022) उतरेगी तो सभी की निगाहें उन्हीं पर रहेंगी। एक दशक में पहली बार कोहली टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और एक खिलाड़ी के रूप में ही खेलेंगे।

कोहली की कोशिश खोया फॉर्म हासिल करके टीम को पहली बार आईपीएल खिताब दिलाने की होगी। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में धोनी ने धांसू हाफ सेंचरी जड़ी। अब कोहली पर सभी की निगाहें होंगी। आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के पास फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के रूप में नए कप्तान हैं लेकिन आकर्षण का केंद्र कोहली ही रहेंगे।

फाफ चाहेंगे एक और खिताब
कोहली ने 2013 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से आरसीबी की कमान ली थी और आठ सत्र में कप्तानी के बाद पिछले साल यह जिम्मेदारी छोड़ दी। कोहली की कप्तानी में आरसीबी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब टीम उपविजेता रही थी और कोहली ने चार शतक समेत 900 से ज्यादा रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के डुप्लेसिस को आरसीबी ने पिछले महीने मेगा नीलामी में सात करोड़ रुपये में खरीदा। 37 वर्ष के डुप्लेसिस कुछ ही साल और खेल पाएंगे और वो इससे पहले अपनी झोली में आरसीबी के साथ भी एक आईपीएल खिताब जरूर जोड़ना चाहेंगे।

MS Dhoni 50: धोनी-धोनी… गूंज उठा वानखेड़े स्टेडियम, शाहरुख के बेटे आर्यन भी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए
खलेगी सितारों की कमी
आरसीबी को पहले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड की कमी खलेगी। मैक्सवेल शादी के लिए बाहर हैं जबकि हेजलवुड पाकिस्तान दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं। आरसीबी के पास शेरफान रदरफोर्ड और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के हरफनमौला वानिंदु हसरंगा और भारत के दिनेश कार्तिक पर भी नजरें रहेंगी। दूसरी ओर किंग्स को जॉनी बेयरस्टॉ की कमी खलेगी जो इंग्लैंड टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं। वहीं कागिसो रबाडा भी हाल ही में साउथ अफ्रीका के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के कारण बाहर हैं ।

IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने की मलिंगा की बराबरी, CSK की हार के बावजूद बनाया बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड
संभावित इलेवन
पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षा, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडिएन स्मिथ, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और आर्शदीप सिंह।

VIDEO: शेल्डन जैक्सन ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, सचिन तेंदुलकर को आई एमएस धोनी की याद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, एस रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज

आमने सामने

  • कुल मैच – 28
  • बैंगलोर जीता – 13
  • पंजाब जीता – 15

पिच रिपोर्ट: इस स्टेडियम में करीब एक दशक से कोई आईपीएल मैच नहीं खेल गया है। लाल मिट्टी से बनी यहां की पिच पर गेंद को अच्छी उछाल मिल सकती है। शुरुआती ओवर्स में पेसर्स के पास हावी होने का मौका होगा।

नंबर्स गेम

  • 5 पिछली भिड़ंत में पलड़ा पंजाब का भारी रहा है जहां उसने आरसीबी को तीन बार हराया है
  • 83 रन चाहिए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को आईपीएल में 3000 रन पूरे करने के लिए

टेलिकास्ट: शाम 7.30 बजे से

PBKS vs RCB Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स में भिड़ंत, दो नए कप्तानों की टक्कर में निगाहें विराट कोहली पर

PBKS vs RCB Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स में भिड़ंत, दो नए कप्तानों की टक्कर में निगाहें विराट कोहली पर



Source link