37 डिग्री टेम्पचेरर में लगातार100 किलोमीटर से ज्यादा दौड़े MLA बलजीत , लोगों ने पूछा- क्या है राज?

152
37 डिग्री टेम्पचेरर में लगातार100 किलोमीटर से ज्यादा दौड़े MLA बलजीत , लोगों ने पूछा- क्या है राज?

37 डिग्री टेम्पचेरर में लगातार100 किलोमीटर से ज्यादा दौड़े MLA बलजीत , लोगों ने पूछा- क्या है राज?

रामस्वरूप लामरोड़,जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने 24 मार्च को राजस्थान विधानसभा में संकल्प लिया था कि वे 25 मार्च को सूर्योदय से सूर्यास्त तक लगातार 12 घंटे तक दौड़ लगाएंगे। उस समय अधिकतर सदस्यों ने सोचा कि यह सिर्फ दिखावा है, लेकिन अगले दिन सुबह 6 बजे जयपुर के सेन्ट्रल पार्क पहुंच कर बलजीत यादव फेसबुक पर लाइव आए। करीब 25 मिनट तक अपनी भावनाएं जाहिर की और उसके बाद दौड़ लगानी शुरू कर दी। जैसे ही वे दौड़ना शुरू हुए ,तो सोशल मीडिया के जरिए कुछ ही मिनटों से यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते उनके समर्थकों के आने के सिलसिला शुरू हो गया। केबिनेट मंत्री और उपनेता प्रतिपक्ष सहित कई सदस्य सेन्ट्रल पार्क पहुंचे। स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें दौड़ने से रोकने की कोशिश की, लेकिन यादव नहीं माने और दौड़ना जारी रखा।

संकल्प लिया है इसलिए पूरा करूंगा- बलजीत यादव
निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के दौड़ने का सामाचार सुनकर सुबह करीब साढे दस बजे जलदाय मंत्री महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी भी सेन्ट्रल पार्क पहुंचे। इस दौरान बलजीत यादव करीब 36 किलोमीटर की दौड़ लगा चुके थे। महेश जोशी और महेन्द्र चौधरी मुख्यमंत्री का संदेश लेकर आए थे। महेश जोशी ने बलजीत यादव का ट्रेक रोक दिया। उनके आगे आकर ट्रेक पर बैठ गए और कहा कि आपकी भावनाएं सरकार तक पहुंच गई है और आप वार्ता के लिए चलिए। इस पर बलजीत यादव ने कहा कि पहले वे अपना संकल्प पूरा करेंगे। उसके बाद ही वार्ता करेंगे।

जोशी ने दिया स्वास्थ्य का हवाला, यादव बोले- अहंकारवश नहीं दौड़ रहा
महेश जोशी स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दौड़ रोकने की जिद्द की, तो यादव ने कहा कि वे अहंकारवश नहीं दौड़ रहे हैं, केवल अपना संकल्प पूरा कर रहे हैं। अगर शारीरिक रूप से परेशानी होगी, तो वे रुक जाएंगे लेकिन उन्हें संकल्प पूरा करने दीजिए।

ना रुक, ना थके, 12 घंटे नॉन स्टॉप दौड़ते रहे
सुबह साढे 6 बजे दौड़ शुरू करने वाले 43 वर्षीय विधायक बलजीत यादव शाम साढे 6 बजे तक लगातार दौड़ते रहे। इस दौरान अलग -अलग समर्थक बारी -बारी से उनका साथ देते रहे। जयपुर के सेंट्रल पार्क का एक राउंड ट्रेक साढे 4 किलोमीटर का है। विधायक ने 12 घंटे में पूरे 24 चक्कर लगाए। यानी पूरे 108 किलोमीटर तक लगातार दौड़ते रहे।

Rajasthan weather Today: पश्चिमी राजस्थान में चलेगी लू , प्रदेश में गर्मी का उबाल जारी

दोपहर के समय प्रशासन की ओर से सेन्ट्रल पार्ट के चारों गेट पर चार एम्बुलेंस खड़ी कर दी गई। डॉक्टरों की टीमें भेज दी गई। दोपहर को स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निवेदन किया , तो विधायक ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे फिट हैं, अगर उन्हें जरा सी भी तकलीफ होगी तो वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा लेंते। बिना किसी जांच के शाम साढे 6 बजे तक दौड़ जारी रखी। इसके बाद मेडिकल टीम की रिक्वेस्ट की, तो यादव ने बात मानते हुए जांच करवाई, जो रिपोर्ट नॉर्मल निकली।

संकल्प पूरा करके फेसबुक पर लाइव आए

पूरे 108 किलोमीटर दौड़ने के बाद भी बलजीत यादव ज्यादा थके हुए नजर नहीं आए। दौड़ पूरी करने के तुरंत बाद हाथ मुंह धोकर सैंकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में फेसबुक पर लाइव आए। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा और आप सब की दुआओं से सूर्योदय से सूर्यास्त तक दौड़ करने का संकल्प पूरा किया।

बेरोजगारों की पीड़ा को लेकर बोले यादव
उन्होंने कहा कि विधानसभा में बेरोजगार युवाओं की समस्याओं के बारे में कई बार आवाज उठाने के बावजूद भी युवाओं की समस्याएं हल नहीं हो रही है। 23 राज्यों ने स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दे रखी है जिससे राजस्थान के युवाओं को वहां मौका नहीं मिलता जबकि राजस्थान में अन्य राज्यों के युवाओं को बराबर मौका मिलता है। बलजीत यादव ने कहा कि या तो पूरे देश में एक कानून हो ताकि सबको बराबर हक मिले। वरना जब 23 राज्यों द्वारा बाहरी राज्यों को बेरोजगारों को रोका जा रहा है तो राजस्थान में भी स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देकर उनका हक दिया जाए।

सरकारी उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढे बेरोजगार
बलजीत यादव ने कहा कि राजस्थान में पिछले कई सालों से प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आउट होते रहे हैं। चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की, प्रश्न पत्र लीक होने और नकल पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है, जबकि यूपीएससी का पेपर कभी आउट नहीं होता।

राजस्थान के दो कांग्रेसी नेताओं पर लगी ‘कालिख’, दौसा से लेकर बारां तक मचा हड़कंप

उठाया सवाल- जब जब चुनाव चार पांच चरण में हो सकते , तो प्रतियोगी परीक्षा क्यों नहीं ?
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सरकारी उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। प्रतियोगिता परीक्षा के सिस्टम को सुधारने की जरूरत है। बलजीत यादव ने सुझाव देते हुए कहा कि जब चुनाव चार पांच चरण में हो सकते हैं तो किसी प्रतियोगिता परीक्षा भी चार-पांच चरणों में और अलग अलग प्रश्न पत्र के जरिए कराई जा सकती है। निजी लोगों को भर्ती प्रक्रिया से दूर करके सिर्फ सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर पेपर लीक और नकल प्रकरणों से बचा जा सकता है।

एंटी चीटिंग बिल सिर्फ औपचारिकता
मीडिया से बात करते हुए विधायक बलजीत यादव ने कहा कि राज्य सरकार नकल विरोध बिल लेकर आई है ,जबकि नकल के खिलाफ कानून तो पहले से बना हुआ है। कानून तो यह भी है कि अगर कोई हत्या की वारदात को अंजाम देगा, तो उसे फांसी की सजा होगी। इसके बावजूद भी आए दिन हत्याएं होती रहती है।

कार्मिकों में भय लाना जरूरी
यादव ने आगे कहा कि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कानून का डर नहीं है। ऐसे में कानून लाने की औपचारिकता करने के बजाय भर्ती प्रक्रियाओं में सुधार लाने की जरूरत है। इमानदार अफसरों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए और किसी भी अधिकारी की ओर से जरा सी भी लापरवाही की जाए , तो उसे तत्काल निलंबित करना चाहिए ताकि अन्य कार्मिकों में भय बना रहे।

Coal Crisis in Rajasthan : छत्तीसगढ़ CM से मिले अशोक गहलोत, बोले- कोयला नहीं मिला तो हमारे प्लांट बंद हो जाएंगे

खुद को सजा देने और रोष व्यक्त करने के लिए लगाई दौड़
बलजीत यादव ने कहा कि वे पिछले तीन साल से लगातार विधानसभा में बेरोजगारों और किसानों के हित में बोलते आए हैं। इसके बावजूद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। जब विधायक की आवाज सदन में तवज्जो नहीं दी जाएगी , तो चुनाव जीत कर आने का क्या औचित्य रह जाता है। चाहकर भी वे कुछ कर नहीं पाए तो खुद को सजा देने के तौर पर उन्होंने 12 घंटे दौड़ लगाने का संकल्प लिया। इसी के साथ सरकार के समक्ष अपना रोष व्यक्त किया ताकि विधायकों के मुद्दों पर ध्यान दिया जाए।

वॉकिंग और रनिंग नियमित दिनचर्या का हिस्सा
बलजीत यादव के जानकार बताते हैं कि वे नियमित रूप से सेन्ट्रल पार्क में वॉकिंग और रनिंग करते हुए देखे जाते रहे हैं। पिछले 20 साल से नियमित रूप से पैदल चलना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। हालांकि दिनभर लोग यही पूछते रहे कि क्या वे अभी तक दौड़ रहे हैं। अलग अलग ग्रुप में लोग दिनभर सेन्ट्रल पार्क के अलग अलग हिस्सों में बैठकर बलजीत यादव की दौड़ को देखते हैं।

उनके जब्जे को देखकर कई अनजान लोग भी उनके साथ दौड़े और उनका समर्थन किया। किसी को विश्वास ही नहीं था कि कोई व्यक्ति 37 डिग्री तापामन में दिनभर लगातार दौड़ भी सकता है लेकिन बलजीत यादव ने यह करके दिखा दिया।

पैर में स्पोर्ट्स शू, शरीर पर काले कपड़े… अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए भाग रहे विधायक जी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News