Ashoknagar Update News : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से छेड़छाड़ का मामला, 3 दिन बाद पटवारी पर दर्ज हुई FIR

119
Ashoknagar Update News : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से छेड़छाड़ का मामला, 3 दिन बाद पटवारी पर दर्ज हुई FIR

Ashoknagar Update News : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से छेड़छाड़ का मामला, 3 दिन बाद पटवारी पर दर्ज हुई FIR

अशोकनगर : (Ashoknagar Update News) रंगपंचमी पर करीला मेले में ड्यूटी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ पटवारी द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में अब प्रशासन चौतरफा गिरा हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में जहां 1 दिन पहले महिला कर्मचारी ने बहादुरपुर थाने में शिकायती आवेदन दिया, जिस पर कार्रवाई की बजाय थाने में राजीनामा करवा दिया गया और महिला के साइन ले लिए गए। जिसके बाद दूसरे दिन महिला ने जिला मुख्यालय पर महिला थाने पहुंचकर ना केवल छेड़छाड़ करने वाले पटवारी की नाम दर्ज एफआईआर की गई, बल्कि थाने के बाहर उसके ऊपर दबाव बनाने वाले कर्मचारियों की भी शिकायत महिला कर्मचारी ने थाने में की।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने आवेदन में बताया कि करीला ड्यूटी के दौरान पटवारी आशीष जैन द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और शिकायत बहादुरपुर थाने में भी की थी। लेकिन, गुरुवार की रात बहादुरपुर थाने के बाहर पटवारी व अन्य अधिकारी पहुंचे। वहां पीड़ित महिला को पटवारी की पहचान कराई गई। महिला अंधेरे में पहचान नहीं कर पाई। जिसके बाद थाने में पर राजीनामा लिखवा कर महिला के साइन ले लिए गए। जिसके बाद पीडि़त महिला अगले ही दिन थाने पहुंची और शिकायत की जिस पर से पटवारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हरिजन एक्ट एवं छेड़छाड़ की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
MP News : करीला मेले में ऑन ड्यूटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पटवारी ने की छेड़छाड़, महिला कर्मचारी ने थाने में की शिकायत

थाने पहुंचे भाजपा और कांग्रेस नेता

2 दिन से एफआईआर के लिए भटक रही महिला कर्मचारी के साथ हो रहे बर्ताव के बाद जब महिला भाजपा नेता यादवेंद्र सिंह यादव के पास पहुंची, तो वह थाने पहुंच गए इस दौरान उन्होंने महिला के साथ न्याय होने की बात कही। उन्होंने बताया कि यदि महिला के साथ कोई घटना हुई है तो मामला दर्ज होना चाहिए। महिला ने बताया कि वह कई दिनों से छेड़छाड़ करने वाले पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने भटक रही है। कल थाने में उस पर कर्मचारियों ने दबाव बनाया है और राजीनामा लिखवा लिया। जो गलत है। वहीं, कांग्रेस नेता हरी बाबू राय, अनीता जैन, रितेश जैन सहित अन्य नेता भी थाने पहुंचे।
Shivpuri News : पहले महिला को छेड़ा, विरोध करने पर सड़क पर घसीटा, कपड़े फाड़े… डंडे-जूते से मारे, वह बोलती रही- छोड़ दो भाई… छोड़ दो

प्रशासन पर सवालिया निशान..?
इस पूरे घटनाक्रम में महिला 3 दिन से अपने साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर थानों के चक्कर काट रही है। लेकिन, उसकी शिकायत पर कार्रवाई की बजाय थाने में राजीनामा करवाया जा रहा है। फिर अगले ही दिन राजीनामा के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुई छेड़खानी को प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कलेक्टर अशोकनगर की फेसबुक पेज से घटना को गलत बताया जाता है। जिसके महज 2 घंटे बाद ही महिला फिर महिला थाने पहुंच जाती है और पटवारी के खिलाफ आवेदन देती है। जिसके बाद पटवारी पर एफआईआर दर्ज की गई है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News