Kashmir Files Arvind Kejriwal Controversy : पहले सीएम और अब सांसद… आखिर कश्मीरी पंडितों पर फिल्म से इतनी चिढ़ क्यों गई है आम आदमी पार्टी?

118
Kashmir Files Arvind Kejriwal Controversy : पहले सीएम और अब सांसद… आखिर कश्मीरी पंडितों पर फिल्म से इतनी चिढ़ क्यों गई है आम आदमी पार्टी?

Kashmir Files Arvind Kejriwal Controversy : पहले सीएम और अब सांसद… आखिर कश्मीरी पंडितों पर फिल्म से इतनी चिढ़ क्यों गई है आम आदमी पार्टी?

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर तंज कसा। उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनपर बरस रहे हैं। तमाम तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। आप सांसद संजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इसको लेकर एक-दूसरे पर कटाक्ष किया। आप सांसद ने YouTube पर उपलब्ध कराने और दूरदर्शन पर दिखाने की मांग की। पलटवार करते हुए जावड़ेकर ने दिल्ली सरकार को फिल्म को कर मुक्त करने की चुनौती दी। आप सांसद संजय सिंह ने फिल्म को दूरदर्शन और यूट्यूब पर डालने की मांग कर डाली।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि हम सीधे रेकॉर्ड क्यों नहीं सेट करेंगे? ‘आजादी आजादी’, ‘अफजल तुम्हारे कातिल जिंदा है’, ‘एक अफजल मरोगे तो हर घर अफजल निकलेगा’ के नारे थे। इन नारों का समर्थन किसने किया?” उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स में ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के खिलाफ लोगों का गुस्सा सामने आया है। जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग खुद को अराजकतावादी कहते हैं वे देशभक्ति का उपदेश दे रहे हैं।

The Kashmir Files: सीएम Arvind Kejriwal पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- गाली देने वाले नेताओं की बजाय करोड़ों लोगों पर ध्यान दूंगा
सिंह ने कहा, ‘अगर फिल्में समाज की सच्चाई को दर्शाती हैं तो इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मैं सरकार से मांग करता हूं कि फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को मुफ्त में यूट्यूब पर रिलीज किया जाए ताकि देश में हर कोई इसे देख सके।’ सिंह ने कहा कि यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए क्या कदम उठाए हैं, उसे सदन के साथ साझा करें।’

दिल्ली में जब इन फिल्मों को टैक्स फ्री कर सकते हैं तो कश्मीर फाइल्स क्यों नहीं, सोशल मीडिया पर सीएम केजरीवाल से सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म को टैक्स-फ्री करने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि अगर सबको मूवी दिखानी है तो डायरेक्टर को बोलो कि वो इसे यूट्यूब पर डाल दे, सब फ्री में देख लेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमाया जा रहा है। इस बयान के बाद केजरीवाल सुर्खियों में आ गए। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने उनके बयान पर पलटवार किया था और अब खुद विवेक ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

कश्मीरी पंडितों के नृशंस हत्याकांड पर कोई पिशाच ही हंस सकता है, कुमार विश्वास का केजरीवाल पर परोक्ष तंज
सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने फर्स्ट पोस्ट से कहा, ‘क्या दिल्ली के सीएम ने ऐसा कहा था! क्या मुझे वास्तव में इतनी बेतुकी बात पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए? क्या वो स्टीवन स्पीलबर्ग को शिंडलर्स लिस्ट को यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए कहेंगे? ऐसा नहीं है कि मैं अपनी छोटी फिल्म की तुलना शिंडलर्स लिस्ट से कर रहा हूं। बस पूछ रहा हूं।’

prakash javadekar



Source link