RRR Movie Review: KRK ने SS Rajamouli की फिल्म पर कह दी ऐसी बात, खुद ही हो गए ट्रोल

195
RRR Movie Review: KRK ने SS Rajamouli की फिल्म पर कह दी ऐसी बात, खुद ही हो गए ट्रोल


RRR Movie Review: KRK ने SS Rajamouli की फिल्म पर कह दी ऐसी बात, खुद ही हो गए ट्रोल

नई दिल्ली: स्वघोषित सिनेक्रिटक कमाल राशिद खान उर्फ ​​​​केआरके (KRK) ने शुक्रवार, 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ (RRR) की आलोचना की है. राम चरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म को ‘बिना सिर पैर की एक मसाला साउथ फिल्म’ कहते हुए, KRK ने ट्वीट किया कि फिल्म ‘श****ट’ है और इसे ‘भारत में अब तक की सबसे खराब फिल्म’ के रूप में टैग किया है. लेकिन ऐसा करके उन्होंने लोगों को नाराज कर दिया है. अब इस बुरे रिव्यू को लेकर KRK जमकर ट्रोल हो रहे हैं. 

KRK ने कर दी हद पार​​

केआरके (KRK) ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह फिल्म सिर्फ एक ‘गलती’ नहीं है, बल्कि एक ‘अपराध’ है, यह कहते हुए कि निर्देशक ‘एसएस राजामौली’ को 600 करोड़ रुपये से अधिक के बजट वाली इस बकवास फिल्म को बनाने के लिए कम से कम 6 महीने की जेल होनी चाहिए. यहां तक ​​कि उन्होंने एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ की तुलना राम गोपाल वर्मा की ‘आग’ से भी की, जिसका इतिहास रहा है, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप थी. केआरके ने ट्वीट किया, ‘फिल्म #RRR बिना सिर पैर के फुल टाइम साउथ मसाला फिल्म है. ‘सर @ssrajamouli आप मेरे होश उड़ा रहे हैं. मेरा सारा ज्ञान आज जीरो हो गया है. कैसे कर लेते हो सर? मजा ही आ गया सर. हर निर्देशक अपनी आग बनाता है और #RRR आपकी AAG है.’

 

 

 

 

किए लगातार कई ट्वीट 

इसके आगे भी KRK चुप नहीं हुए उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘फिल्म #RRR वह बकवास फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं बनी. यह फिल्म इंसान को जिंदा मुर्दा बनाने के लिए उसके दिमाग की कोशिकाओं को नष्ट कर देती है. यह भारत में बनी अब तक की सबसे खराब फिल्म है. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान इस बकवास की तुलना में मुगल ए आजम है. 0* फ्रॉम मी.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं इसे गलती नहीं कह सकता लेकिन मैं इसे सबसे बड़ा अपराध कहूंगा. 600 करोड़ के बजट वाली इस बकवास फिल्म को बनाने के लिए निर्देशक राजामौली को कम से कम 6 महीने की जेल होनी चाहिए.’

लोगों ने लगा दी KRK की क्लास, हुए ट्रोल

केआरके द्वारा ‘आरआरआर’ की बुराई किए जाने के तुरंत बाद, नेटिजन्स ने ट्विटर पर उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया. ट्विटर यूजर्स के एक ग्रुप ने पूछा कि फिल्म का निगेटिव रिव्यू देने के लिए उन्हें कितना पैसा दिया गया है? एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘KRK आप फिल्म बनाना नहीं जानते हैं और आप फिल्म देखना भी नहीं जानते और आप आलोचक बन गए हैं, आरआरआर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो अपनी तरह की पहली और आखिरी फिल्म है.’

‘बाहुबली’ का रिव्यू दिलाया याद

एक ने लिखा है, ‘बाहुबली-2 पर आपने क्या कमेंट किया और बाद में क्या हुआ, यह सभी जानते हैं. हम समझते हैं कि बॉलीवुड पर दक्षिण सिनेमा का प्रभाव बहुत बड़ा है. फिर बाहुबली-1 और 2 अब RRR अगला KGF-2 आप लोग केवल रिकॉर्ड गिनें, हम इस संबंध में मदद नहीं कर सकते.’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया,  ‘पैसे नहीं मिले क्या?’

 

सोशल मीडिया पर छाई है ‘RRR’

1920 की कहानी पर आधारित, ‘आरआरआर’ को दर्शकों ने राम चरण और जूनियर एनटीआर की शानदार एक्टिंग की तारीफ करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. ‘आरआरआर’ कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) और अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) के जीवन पर आधारित है. दोनों क्रांतिकारी स्वतंत्र भारत की लड़ाई में शामिल होने से पहले गुमनामी में रहे. फिल्म ने सिनेमाई ड्रामे के साथ इतिहास में अनदेखे, अनजान पहलू की खोज की है. आलिया भट्ट और अजय देवगन भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं, यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

इसे भी पढ़ें: RRR Pre-Release Business: ओपनिंग से पहले बटोरे 750 करोड़, रिलीज से पहले तोड़ दिया रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files box office collection: विवेक अग्निहोत्री की 200 करोड़ की दहाड़, हिल गया बॉलीवुड

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link