The Kashmir Files ने दूसरे हफ्ते में की 109 करोड़ की कमाई, इधर RRR के ‘तूफान’ ने थर्राया बॉक्‍स ऑफिस

345
The Kashmir Files ने दूसरे हफ्ते में की 109 करोड़ की कमाई, इधर RRR के ‘तूफान’ ने थर्राया बॉक्‍स ऑफिस


The Kashmir Files ने दूसरे हफ्ते में की 109 करोड़ की कमाई, इधर RRR के ‘तूफान’ ने थर्राया बॉक्‍स ऑफिस

विवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ आख‍िरकार 14वें दिन 200 करोड़ क्‍लब (The Kashmir Files Earns 205 Crores) में शामिल हो गई है। महज 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने टिकट ख‍िड़की पर इतिहास रचा है। इस फिल्‍म ने गुरुवार को अपने दूसरे हफ्ते के आख‍िरी दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्‍म की कुल कमाई 14 दिनों में 205.64 करोड़ रुपये (The Kashmir Files box office collection Day 14) हो गई है। हालांकि, बुधवार के मुकाबले फिल्‍म की कमाई एक करोड़ रुपये कम रही है। कश्‍मीरी पंडितों के दर्द और उन पर हुए बर्बर अत्‍याचार की कहानी कहती इस फिल्‍म की कमाई अब लगातार घट रही है। जबकि शुक्रवार को एसएस राजामौली की RRR की रिलीज के बाद अब टिकट ख‍िड़की (RRR Box Office Day 1) पर फिल्‍म के लिए मुश्‍क‍िलें और बढ़ने वाली है। जिस तरह से RRR को फैंस मास्‍टरपीस बता रहे हैं और सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम देखकर यही लगता है कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की कमाई आने वाले सोमवार-मंगलवार से लाखों में पहुंच जाएगी।

टिकट ख‍िड़की पर अब RRR का बोलबाला
गुरुवार को एक बार फिर दिल्‍ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने तगड़ा बिजनस किया है। फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग गुरुवार तक 4000 स्‍क्रीन्‍स पर हो रही थी। जबकि शुक्रवार को RRR की रिलीज के बाद स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या आधे से भी कम होने की उम्‍मीद है। हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि हिंदी के दर्शक अभी भी ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। लेकिन आगे की मुश्‍क‍िल यह है कि RRR ने हिंदी वर्जन से सिर्फ एडवांस बुकिंग में 7-8 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि फिल्‍म को जिस तरह से शानदार और जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिला है, दर्शक अब टिकट ख‍िड़की पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के मुकाबले RRR को ज्‍यादा तरजीह दे सकते हैं।

पहले दिन 50 करोड़ से अध‍िक कमाएगी RRR
दूसरी ओर, आरआरआर की आंधी से बॉक्‍स ऑफिस थर्रा गया है। पहले तीन दिनों की फिल्‍म की एडवांस बुकिंग 59 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जबकि पहले दिन ही फिल्‍म की कमाई 50 करोड़ से अध‍िक रुपये की कमाई कर सकती है। इतना ही नहीं, फिल्‍म पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्‍म की कमाई पैन इंडिया रहने वाली है। जिस तरह टिकट ख‍िड़की पर दर्शकों का हुजूम उमड़ा है, कोरोना महामारी के बाद यह सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो सकती है।

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को यहां हो सकता है फायदा
अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्‍लवी जोशी, दर्शन कुमार और भाषा सुम्‍बली जैसे दिग्‍गजों से सजी इस फिल्‍म को लेकर बीते दो हफ्तों से जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिला है। सिनेमाघरों में जिस तरह से नारेबाजी हो रही है और बल्‍क बुकिंग की बदौलत जिस तरह कमाई बढ़ी है, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘आरआरआर’ की रिलीज के बाद फैंस में यह क्रेज बना रहता है या नहीं। एक और बात यहां गौर करने वाली है। RRR की टिकटों की कीमत अध‍िक है, ऐसे में बहुत संभव है कि कम खर्च में सिनेमा देखने की चाहत रखने वाले दर्शक ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ का रुख कर सकते हैं।

केजरीवाल के बयान पर अनुपम खेर की अपील से बढ़ेगी कमाई?
इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को तमाम आलोचनाओं का फायदा मिला है। खासकर राजनीतिक मंचों से जिस तरह फिल्‍म को सपोर्ट मिला और आलोचना हुई है, इसने भी फिल्‍म के बिजनस पर फॉलोअर्स के हिसाब से फायदा पहुंचाया है। गुरुवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने जिस तरह फिल्‍म को यूट्यूब पर रिलीज करने की बात कही है, अब उस पर भी बयानबाजी शुरू हो गई है। अनुपम खेर इस बयान पर भड़क गए हैं और फैंस से अपील की है कि वह अब सिनेमाघर में जाकर ही फिल्‍म देखें। बहुत संभव है कि इस तरह के माहौल के कारण फिल्‍म की कमाई में एक बार फिर बढ़ोतरी हो। हालांकि, यह भी सच है कि फिल्‍म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं। इंटरनेट पर फिल्‍म लीक हो चुकी है। एक बड़ा दर्शक वर्ग पहले ही फिल्‍म देख चुका है। ऐसे में हर शुक्रवार को नए की चाहत रखने वाले दर्शक दोबारा इस फिल्‍म के लिए सिनेमाघर पहुंचेंगे, ऐसा होता दिख नहीं रहा है।

लाइफटाइम 250 करोड़ कमाएगी ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’
बहरहाल, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने दूसरे हफ्ते में 109.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। टिकट ख‍िड़की सामने RRR की टक्‍कर देखकर अब यही लगता है कि विवेक अग्‍न‍िहोत्री की यह फिल्‍म 300 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर पाएगी। हालांकि, अभी भी यह उम्‍मीद जरूर है कि फिल्‍म 250 करोड़ के आसपास लाइफटाइम बिजनस जरूर कर लेगी।

‘जय संतोषी मां’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसा इतिहास
‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ कोरोना महामारी के बाद बॉलिवुड की सबसे बड़ी फिल्‍म साबित हुई है। इससे पहले यह ताज रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ के नाम था। अक्षय कुमार की इस फिल्‍म ने 195 करोड़ रुपये के करीब बिजनस किया था। ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की यह ऐतिहासिक सफलता 1975 में रिलीज ‘जय संतोषी मां’ की याद दिलाती है। तब भी ऐसा ही हुआ था। रिलीज के बाद अचानक फिल्‍म का क्रेज बढ़ा था और पूरा का पूरा गांव फिल्‍म देखने थ‍िएटर्स पहुंच रहा था। कुछ ऐसा ही हाल 90 के दशक में ‘हम आपके हैं कौन’ को लेकर भी था।

14 दिनों में ऐसे बढ़ी ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की कमाई-
पहला हफ्ता- 96.14 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 109.50 करोड़ रुपये
– शुक्रवार: 19.75 करोड़ रुपये
– शनिवार: 25 करोड़ रुपये
– रविवार: 26.50 करोड़ रुपये
– सोमवार: 12.50 करोड़ रुपये
– मंगलवार: 10.25 करोड़ रुपये
– बुधवार: 8.25 करोड़ रुपये
– गुरुवार: 7.25 करोड़ रुपये

कुल कमाई 205.64 करोड़ रुपये

The Kashmir Files ने दूसरे हफ्ते में की 109 करोड़ की कमाई, इधर RRR के तूफान ने थर्राया बॉक्‍स ऑफिस



Source link