मेरे पास और भी पेन ड्राइव, गिनाए भ्रष्टाचार के 21 मामले, देवेंद्र फडणवीस का ठाकरे सरकार पर हमला

131
मेरे पास और भी पेन ड्राइव, गिनाए भ्रष्टाचार के 21 मामले, देवेंद्र फडणवीस का ठाकरे सरकार पर हमला

मेरे पास और भी पेन ड्राइव, गिनाए भ्रष्टाचार के 21 मामले, देवेंद्र फडणवीस का ठाकरे सरकार पर हमला

मुंबई: विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस(Dvendra Fadnavis) ने महाविकास आघाडी सरकार(Mahavikas Aghadi Government) पर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार के 21 मामले गिनाए। उन्होंने सरकार को महाविनाश आघाडी और मद्य बिक्री आघाडी करार दिया। भ्रष्टाचार के अलावा उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा। फडणवीस ने कहा कि बीएमसी(BMC) की स्थायी समिति अध्यक्ष के पास अब तक 300 करोड़ रुपये तक की संपत्ति मिली है और यह संपत्तियां उन्होंने उस वक्त बनाईं जब राज्य में और मुंबई(Mumbai) में लोग कोरोना से मर रहे थे। 24 महीनों में 38 संपत्तियां खरीदीं। स्थायी समिति की आखिरी बैठक में भी 30 मिनट में 6 हजार करोड़ रुपये के 370 प्रस्तावों को मंजूरी दी। उन्होंने आगे कहा कि जिन कोविड सेंटर में एक भी मरीज नहीं थे, वहां भी कंपनियों को 50 फीसदी रकम दे दी गई।

मेरे पास और भी हैं पेन ड्राइव
फडणवीस ने कहा कि मेरे पास बारामती से संबंधित एक पेन ड्राइव है, लेकिन इसका फॉरेंसिक ऑडिट होना बाकी है, इसलिए मैं अभी किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। इस पेन ड्राइव का बारामती के नेताओं से कोई लेना-देना नहीं है। मैं यह पेन ड्राइव सिर्फ गृह मंत्री को दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि इसाक बागवान पूर्व पुलिस अधिकारी और मुठभेड़ विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बारामती में 42 एकड़ जमीन ली है। मुंबई में संपत्ति खरीदने तक का उनका सफर है। इन जमीनों को उन्होंने परिवार के रिश्तेदारों के नाम पर खरीदा है। इस पेन ड्राइव में इसहाक बागवान के भाई नासिर बागवान का स्टिंग ऑपरेशन है। बागवान ने मुंबई में माफिया हाजी मस्तान को एक अपहरण प्रकरण में मदद की थी।

‘बीएमसी को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी समझा’
फडणवीस ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ने बीएमसी को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी समझ लिया है। कुछ लोगों की भूमिका है कि मुंबई मरेगी तो भी चलेगा, लेकिन अपने घर भरने चाहिए। फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री का भाषण छोटा था, लेकिन अच्छा था। उनका कहना है कि गरीब, जरूरतमंदों, मजदूरों को कुछ देना चाहते हैं, लेकिन यहां तो सिर्फ लूटपाट जारी है। सफाई कर्मचारियों के नाम पर किस तरह तिजोरी भरी गई है। उन्होंने कहा कि मुंबई महापालिका को पेंग्विन में रुचि है। मलबार हिल में रोजाना कुछ न कुछ नया दिखाई पड़ता है। यह अच्छी बात है, लेकिन दूसरी तरफ अस्पतालों में सामग्री मिलनी चाहिए। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक को लेकर सरकार इतना हठी क्यों है। उनका इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा है। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है।

विधानसभा में की अफसर के निलंबन की घोषणा
बिजली सप्लाई करने वाली सरकारी कंपनी महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण जिसे महावितरण के नाम से जाना जाता है, के एक बड़े अधिकारी के निलंबन की घोषणा गुरुवार को विधानसभा में की गई। ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने यह घोषणा की।
विधानसभा में शिवसेना विधायक ज्ञानराज चौगुले और अन्य ने महावितरण के उप निदेशक (सुरक्षा एवं प्रवर्तन) सुमित कुमार पर आरोप लगाए थे कि कुमार मीटर रीडिंग एजेंसी से गैर कानूनी तरीके से रुपयों की मांग कर रहे हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर अधिकारियों को धमका रहे हैं।

विधायकों की लूटी वाहवाही
गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने वादों और घोषणाओं का अंबार लगा दिया। मुंबई की रुकी पड़ी योजनाओं को गति देने, कैंसर मरीजों व उनके रिश्तेदारों को ठहरने, वर्किंग वुमन के लिए हॉस्टल बनाने जैसी कई योजनाओं की घोषणा कर विधायकों की खूब वाहवाही लूटी। बीडीडी चॉल, गोरेगांव के पत्रावाला परियोजनाएं भले ही सालों से रुकी पड़ी हों, लेकिन उन्हें नया नाम देकर चर्चा ला दिया है। 100 साल पुरानी बीडीडी चॉल का नया नामकरण किया गया है। वर्ली बीडीडी चॉल को बाला साहेब ठाकरे नगर, नायगांव बीडीडी चॉल को शरद पवार नगर और एनएम जोशी मार्ग बीडीडी चॉल को राजीव गांधी नगर नाम दिया गया है। इनमें से शरद पवार अभी भी सक्रिय राजनीति में हैं।

आव्हाण ने कहा कि अब योजनाएं आगे बढ़ रही हैं। गोरेगांव स्थित पत्राचाल का पुनर्विकास भी सालों से रुका पड़ा है। उसे भी नया नाम सिद्धार्थनगर दिया है। यहां के चॉल के विकास के लिए जॉनी जोजफ समिति गठित की गई थी। अब एचडीआईएल के भूखंड म्हाडा लेगी। इसके अलावा गृह मंत्री ने कमाठीपुरा में अगले तीन माह में परियोजना शुरू करने का वादा किया है। मिल्लत नगर-उमरखाडी का विकास भी करने का बात कही।

ये किए वादे
-टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के रिश्तेदारों के ठहरने के लिए बॉम्बे डाइंग एरिया में 100 घर बनाए जाएंगे।

-गरीब मराठी छात्रों के लिए परेल कालाचौकी में 19 मंजिला छात्रावास 24 महीने के अंदर बनाया जाएगा।

-मुंबई में वर्किंग वुमन के लिए 32 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा हॉस्टल

-पालघर में ओल्ड एज होम बनाने के लिए गृह निर्माण मंत्री ने देखी है 20 एकड़ जमीन।

-जोगेश्वरी पश्चिम में विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा।

-आरआर बोर्ड की सीमा को दहिसर-मुलुंड तक बढ़ाया जाएगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News