बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई Bachchhan Paandey, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के आगे रेंग रही है फिल्‍म

185
बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई Bachchhan Paandey, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के आगे रेंग रही है फिल्‍म


बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई Bachchhan Paandey, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के आगे रेंग रही है फिल्‍म

बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘बच्‍चन पांडे’ रिलीज (Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 6) के बाद पहले ही हफ्ते में डिजास्‍टर साबित हुई है। बीते तीन दिनों से फिल्‍म की कमाई 3 करोड़ रुपये के इर्द-गिर्द घूम रही है। टिकट ख‍िड़की पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) के क्रेज के सामने ‘बच्‍चन पांडे’ का हाल बुरा है। फिल्‍म ने बुधवार को छठे दिन करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि इससे पहले मंगलवार को कमाई 3.25 करोड़ और सोमवार को 3.50 करोड़ रुपये का बिजनस हुआ था। इस तरह छह दिनों में फिल्‍म की कुल कमाई 44.50 करोड़ रुपये हो गई है। गुरुवार को भी सुबह के शोज में गिने-चुने दर्शक ही पहुंचे हैं। ऐसे में यही लग रहा है कि अपने पहले हफ्ते में यह फिल्‍म 47 करोड़ रुपये के करीब ही कारोबार कर पाएगी।

शुक्रवार को ‘बच्‍चन पांडे’ पर टूटेगा पहाड़!
फरहाद सामजी के डायरेक्‍शन में बनी ‘बच्‍चन पांडे’ की सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि अब आगे यह फिल्‍म टिकट ख‍िड़की पर कोई क्रांति नहीं कर सकती है। ऐसा इसल‍िए कि जहां पहले ही ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने फिल्‍म की कमर तोड़ दी है, वहीं शुक्रवार से एसएस राजामौली की RRR के सामने इस फिल्‍म का हाल और भी बुरी होगा। ‘बच्‍चन पांडे’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। होली का मौका था। ऐसे में उम्‍मीद जगी थी, लेकिन इसके बाद फिल्‍म धाराशाई हो गई। शनिवार और रविवार को अपने पहले वीकेंड में यह फिल्‍म क्रम से 11 करोड़ और 11.50 करोड़ का ही बिजनस कर पाई।

The Kashmir Files Box Office Collection Day 13: बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार तीसरे दिन ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को घाटा, 200 Cr की दस्‍तक, मुश्‍क‍िल है 300 करोड़?
200 करोड़ की दहलीज पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की दस्‍तक
दूसरी ओर, बॉक्‍स ऑफिस पर विवेक अग्‍न‍िहोत्री की ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने 13 दिनों में 198 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बुधवार को फिल्‍म ने 8 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। गुरुवार को यह फिल्‍म आसानी से 200 करोड़ क्‍लब में शामिल हो जाएगी।

RRR Pre-Release Business: रिलीज से पहले ही आरआरआर ने कमाए 750 करोड़, तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
RRR के कारण अब चाहकर भी नहीं हो सकती कमाई
‘बच्‍चन पांडे’ में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडिस हैं। कहानी एक गैंगस्‍टर है, जिस पर दो नए-नवेले फिल्‍ममेकर्स मूवी बनाना चाहते हैं। ‘बच्‍चन पांडे’ के साथ बड़ी समस्‍या यह भी है कि RRR की रिलीज के साथ ही इससे बड़ी संख्‍या में स्‍क्रीन्‍स छिन जाएंगे। ऐसे में पहले से ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की मार झेल रही ‘बच्‍चन पांडे’ की कमाई शुक्रवार से और घट सकती है। जबकि आने वाले सोमवार से यह लाखों में जाने की पूरी उम्‍मीद है।

‘बच्‍चन पांडे’ की कमाई का हाल-
शुक्रवार – 12.25 करोड़ रुपये
शनिवार – 11 करोड़ रुपये
रविवार – 11.50 करोड़ रुपये
सोमवार – 3.50 करोड़ रुपये
मंगलवार – 3.25 करोड़ रुपये
बुधवार – 3 करोड़ रुपये

bachchhan-Pandey-Box-Office

बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई Bachchhan Paandey, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के आगे रेंग रही है फिल्‍म



Source link