Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के साले पर कार्रवाई से भड़के मंत्री, CM से जैसे को तैसा जवाब देने की मांग,एमवीए और बीजेपी में बढ़ेगा तनाव? h3>
मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के बेहद करीबी रिश्तेदार श्रीधर पाटणकर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से मंत्रियों में गुस्सा है। आघाडी सरकार के मंत्रियों ने एकसुर में मुख्यमंत्री से कहा कि जैसे को तैसा जवाब देने की जरूरत है। इससे आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव और बढ़ेगा। ठाकरे सरकार के मंत्री चाहते हैं कि जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियां(Central Agencies) उनके लोगों पर कार्रवाई कर रही हैं, वैसी ही कार्रवाई महाराष्ट्र(Maharashtra) में बीजेपी(BJP) नेताओं पर भी की जाए। इस संबंध में सरकार के घटक दल शिवसेना(Shivsena) और कांग्रेस(Congress) ने अपनी-अपनी पार्टी के विधायकों व प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा करने के लिए रात्रिभोज का आयोजन बुधवार की रात को किया। एनसीपी के प्रमुख प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक(Nawab Malik) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) को गिरफ्तारी के बाद कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।
कई दूसरे नेताओं से भी एजेंसियां अलग-अलग मामलों में पूछताछ कर रही हैं। शिवसेना के नेता भी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर हैं। मुख्यमंत्री के साले पर ईडी की कार्रवाई से कैबिनेट मंत्री भड़क उठे हैं। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कई मंत्रियों ने कहा कि उनकी सरकार को भी पलटवार करना चाहिए। राज्य में पिछली सरकार उनकी थी। कई मंत्रियों के घोटाले सामने आए थे। उनकी फाइल निकालना चाहिए। बीजेपी के किरीट सोमैया शिवसेना और एनसीपी कोटे के मंत्रियों के रोज नए घोटाले सामने लेकर आ रहे हैं। बैठक में सोमैया पिता-पुत्र पर नकेल लगाने की मांग उठी।
बीजेपी नेताओं पर राज्य की कार्रवाई
हालांकि राज्य सरकार भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर ही रही है। राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी एजेंसियां भी बीजेपी नेताओं को निशाना बना रही हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से पुलिस ने पूछताछ की, तो केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के नेता नारायण राणे व मोहित भारतीय (कंबोज) को बीएमसी ने गैरकानूनी निर्माण कार्य के संबंध में नोटिस भेजकर मुआयना कर चुकी है। बताया जा रहा है मोहित को अलग-अलग 12 तरह के नोटिस बीएमसी, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस ने दिए हैं।
सिंह और राणे पर कार्रवाई कब: पटोले
केंद्रीय एजेंसियों की नजर अब तक कांग्रेस नेताओं पर नहीं पड़ी है, लेकिन कांग्रेस नेता शिवसेना और एनसीपी नेताओं पर हो रही कार्रवाई का डटकर विरोध कर रहे हैं। बुधवार को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ही केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह पर कई बेहद गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन जब से ये लोग बीजेपी में गए हैं, तब से इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आखिर उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कब शुरू होगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
कई दूसरे नेताओं से भी एजेंसियां अलग-अलग मामलों में पूछताछ कर रही हैं। शिवसेना के नेता भी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर हैं। मुख्यमंत्री के साले पर ईडी की कार्रवाई से कैबिनेट मंत्री भड़क उठे हैं। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कई मंत्रियों ने कहा कि उनकी सरकार को भी पलटवार करना चाहिए। राज्य में पिछली सरकार उनकी थी। कई मंत्रियों के घोटाले सामने आए थे। उनकी फाइल निकालना चाहिए। बीजेपी के किरीट सोमैया शिवसेना और एनसीपी कोटे के मंत्रियों के रोज नए घोटाले सामने लेकर आ रहे हैं। बैठक में सोमैया पिता-पुत्र पर नकेल लगाने की मांग उठी।
बीजेपी नेताओं पर राज्य की कार्रवाई
हालांकि राज्य सरकार भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर ही रही है। राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी एजेंसियां भी बीजेपी नेताओं को निशाना बना रही हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से पुलिस ने पूछताछ की, तो केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के नेता नारायण राणे व मोहित भारतीय (कंबोज) को बीएमसी ने गैरकानूनी निर्माण कार्य के संबंध में नोटिस भेजकर मुआयना कर चुकी है। बताया जा रहा है मोहित को अलग-अलग 12 तरह के नोटिस बीएमसी, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस ने दिए हैं।
सिंह और राणे पर कार्रवाई कब: पटोले
केंद्रीय एजेंसियों की नजर अब तक कांग्रेस नेताओं पर नहीं पड़ी है, लेकिन कांग्रेस नेता शिवसेना और एनसीपी नेताओं पर हो रही कार्रवाई का डटकर विरोध कर रहे हैं। बुधवार को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ही केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह पर कई बेहद गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन जब से ये लोग बीजेपी में गए हैं, तब से इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आखिर उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कब शुरू होगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
News