Murder In Love Affair : साली से फोन पर बात करता था युवक, नाराज जीजा ने कर दिया ‘कांड’, प्रेमी को जहर देकर मार डाला

117
Murder In Love Affair : साली से फोन पर बात करता था युवक, नाराज जीजा ने कर दिया ‘कांड’, प्रेमी को जहर देकर मार डाला

Murder In Love Affair : साली से फोन पर बात करता था युवक, नाराज जीजा ने कर दिया ‘कांड’, प्रेमी को जहर देकर मार डाला

मधुबनी : खजौली थाना क्षेत्र के मंगती गांव में अंकित कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह(19) को अगवा कर हाथ-पैर बांध जबरन जहर पिलाकर हत्या ( Murder By Poisoning In Madhubani ) करने की मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। घटना के 24 घंटा भीतर खजौली थाना पुलिस ने घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तार अपराधियों में इनरवा गांव निवासी मंगल सिंह, चतरा गांव निवासी चंदेश्वर महतो, फुलेश्वर महतो और सुक्की गांव निवासी बैजू सिंह शामिल है। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि नामजद प्राथमिक अभियुक्त में पप्पू सिंह फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छोपेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। मामले की अनुसंधान की जा रही है।

Madhubani news: घर लौट रहे युवक का अपहरण कर हाथ-पैर बांध पिलाया जहर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

प्रेम प्रसंग में हत्या
सोमवार रात मृतक के पिता देवचंद्र सिंह के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में पांच लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज हुआ था। जिमसें मनियरवा गांव निवासी पप्पू सिंह एवं मंगल सिंह, चतरा वार्ड-3 निवासी चंदेश्वर सिंह एवं फुलेश्वर सिंह तथा सुक्की गांव निवासी बैजू सिंह पर हत्या का अरोप लगाया गया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। चतरा गांव की एक लड़की के साथ उसके बेटा का फोन से बातचीत होने की बात कही गई है।

नालंदा में तेजाब से युवक की हत्या: मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, एक आरोपी गिरफ्तार

एफआईआर में क्या है?
मृतक के पिता देवचंद्र सिंह ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि मनियरवा गांव निवासी पप्पू सिंह 20 मार्च की सुबह बुलाकर अपने घर ले गया। मोबाइल में उसके बेटा का फोटो दिखाते हुए बोला कि यह गलत रास्ते पर चल रहा है, सुधर जाने को कहो। नहीं तो जान से हाथ धोना होगा। उस दौरान वह फोन पर किसी से बात भी कराया जो गाली-गलौज करते हुए परिणाम भुगतने की धमकी दिया। घर आकर वह अंकित की खोजबीन किया तो पता चला कि एक आवश्यक कार्य से दरभंगा गया हुआ है।

Araria News: मक्के के खेत में मिला 10 साल के बच्चे का शव, आपसी रंजिश में अगवा करने के बाद गला मरोड़ कर की हत्या

जान से मारने की धमकी
करीब दिन के साढ़े बारह बजे मनियरवा गांव निवासी मंगल सिंह फोन कर धमकी दिया। अंकित को लड़की के साथ प्यार मोहब्बत की बात कहते हुए फोन काट दिया। उन्हें पूर्व से देवघर जाने का प्रोग्राम बना हुआ था। उसी रात वह देवघर के लिए निकल गये। सुबह घटना की जानकारी हुई।

Patna News: ‘अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से गई अंशु की जान’, पत्नी ने लगाया आरोप एनएसएमसीएच बिहटा पर आरोप

वे सुलतानगंज से लौटकर घर आये तो पता चला कि चतरा गांव निवासी चंदेश्वर सिंह की बेटी से उसका फोन पर बातचीत होता था। जिसको लेकर चंदेश्वर सिंह का दामाद सुक्की निवासी बैजू महतो और उसका भाई चतरा निवासी फुलेश्वर महतो पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दिया था। उसके घर से कुछ ही दूरी पर कमला नदी के चैड़ से परिवार वालों ने अंकित को बेहोसी हालत में लाया। उसका दोनों पैर बंधाकर जहर खिलाया हुआ था। वहां से उसे बेहोशी की हालत में खजौली पीएचसी लाया। जहां से उसे मधुबनी रेफर किया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News