लाइव शो में बात कर रही थीं राखी सावंत, आया उर्फी जावेद की ड्रेस का जिक्र; मुंह से निकल गया ये सब

183
लाइव शो में बात कर रही थीं राखी सावंत, आया उर्फी जावेद की ड्रेस का जिक्र; मुंह से निकल गया ये सब


लाइव शो में बात कर रही थीं राखी सावंत, आया उर्फी जावेद की ड्रेस का जिक्र; मुंह से निकल गया ये सब

नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उर्फी जावेद (Urfi Javed) अच्छे दोस्त हैं ये तो सब जानते हैं. उर्फी जहां अपनी अजीबोगरीब और रिवीलिंग कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती हैं तो वहीं राखी बेबाक अंदाज और डांस की वजह से. अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाली राखी सावंत हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आईं. इस लाइव शो के दौरान राखी सावंत ने उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर उर्फी को झटका जरूर लगेगा. 

शुरुआत में मैंने भी किया एक्सपोज

ई टाइम्स के इंस्टाग्राम लाइव में राखी सावंत ने कहा- ‘जब मैं शुरुआत में स्ट्रगल करके आई थी तो मुझे कोई नहीं पहचानता था. लेकिन मैंने अपने बड़बोलापन में और अपफ्रंट में ज्यादा बोलना शुरू कर दिया. यहां तक कि मैंने एक्सपोज भी शुरू कर दिया. तब लोगों ने मुझे नोटिस किया. बिंदास बोलने भी लगी. तब जाकर लोगों की नजर मुझ पर पड़ी.’

वो लड़की कहां जाए

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आगे कहा- ‘अब वो बेचारी लड़की अकेले है. मेरी फ्रेंड है मेरी बहन है मेरी दुआएं उसके साथ हैं. वो बिग बॉस में आई लेकिन उसको पहले हफ्ते में ही निकाल दिया गया. वो लड़की कहां जाए. यहां का किराया देना कितना मुश्किल है. यहां पर फिल्में आसानी से नहीं मिलती. काम आसानी से नहीं मिलता. जब उसका अच्छा फिगर है, उससे अच्छा फिगर मेरा भी नहीं है.’

बड़ी-बड़ी हीरोइनें पहनती हैं ऐसे कपड़े

राखी (Rakhi Sawant) ने कहा- ‘मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप फैशन शो में हर जगह जाते हो तो लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं. तब आप तालियां बजाते हो. फिल्मों में बड़ी-बड़ी हीरोइनें ऐसे कपड़े पहनती हैं तो आप सीटी बजाते हो. वो एक छोटी सी बच्ची है स्ट्रगल कर रही है. वो सारे कपड़े वो अपने हाथों से बनाती है. रातभर वो मेहनत करती है. कोई कपड़ा या ड्रेस मार्केट से या फिर ऑनलाइन खरीदकर उसे कट करती है और जो चाहिए होता है उसी तरह उसे बनाती है. उसे पहनकर फिर मीडिया के सामने आती है ताकि किसी प्रोड्यूसर की नजर तो उस पर पड़े.’ 

कौन चाहेगा अपना जिस्म दिखाना

‘ऐसी लड़कियां जो स्ट्रगल करती हैं उनके लिए मेरे दिल में रहम, प्यार और दुआ है. कौन लड़की चाहेगी अपना जिस्म दिखाना. कोई नहीं चाहेगी. लेकिन वो एक स्टाइल आइकॉन है. वो मेहनत कर रही है. मुझे लगता है कि उसे क्रिटिसाइज ना करके उसे दुआ दीजिए और जात की बात नहीं करनी चाहिए. किस किताब में लिखा है कि इस जात की है तो ऐसा कपड़ा नहीं पहनना चाहिए. जब उसके पास किराया देने के लिए पैसा नहीं होगा या फिर खाने के लिए कुछ नहीं होगा तो कोई नहीं आएगा. इसलिए वो जो कर रही है उसे करने दीजिए.’ 

 

 

 

 





Source link