Women’s World Cup: इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया

112
Women’s World Cup: इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया


Women’s World Cup: इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया

आकलैंड: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप (Women’s World Cup) के लीग चरण के रोमांचक मैच में मेजबान न्यूजीलैंड पर एक विकेट की जीत से सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखीं। अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज मैडी ग्रीन न्यूजीलैंड के लिए नाबाद 52 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि कप्तान सोफी डेविन ने 41 रन का योगदान दिया। लेकिन इंग्लैंड ने इसके बाद भी ईडन पार्क पर मेजबानों को 203 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रास (35 रन देकर तीन विकेट) और स्टार स्पिनर सोफी एक्सेलस्टोन (41 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर छह विकेट झटके जबकि स्पिनर चार्ली डीन (36 रन देकर दो विकेट) ने दो विकेट लिए।
Jhulan Goswami Record: झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, बनीं वनडे क्रिकेट में 250 विकेट विकेट झटकने वाली पहली महिला क्रिकेटर
ऑलराउंडर नताली सिवर (61 रन) ने अर्धशतक से पारी को संभाला लेकिन इंग्लिश टीम पांच ओवर के अंदर पांच विकेट पर 176 रन के स्कोर की अच्छी स्थिति से 9 विकेट पर 196 रन के स्कोर पर पहुंच गई। इससे टीम जीत की स्थिति से करीब-करीब हार की कगार पर पहुंच चुकी थी। लेकिन आन्या श्रबसोल (07) और चार्ली डीन (0) ने धैर्य बनाये रखा और इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया।

पहली तीन मैच में हार के बाद इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत से इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार है। उसने पांचवें स्थान से न्यूजीलैंड को हटा दिया है। भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सभी के चार अंक हैं। भारत और इंग्लैंड के दो मैच बचे हैं जबकि न्यूजीलैंड का सिर्फ एक मैच बाकी है।

इंग्लैंड ने अपनी स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। इसके बाद उसके शीर्ष क्रम ने 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डैनी वाट (12) जेस केर का शिकार हुई जबकि टैमी ब्यूमोंट (25) को ली ताहुहू (18 रन देकर एक विकेट) ने क्लीन बोल्ड किया।
Women world cup 2022: दक्षिण अफ्रीका ने जीत की लय जारी रखी, न्यूजीलैंड को दो विकेट से पीटा
कप्तान हीथर नाइट ने 53 गेंद में 42 रन बनाये लेकिन वह 23वें ओवर में फ्रैंकी मैके की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गयीं। विकेटकीपर एमी जोंस (01) भी चलती बनीं। सिवर ने फिर सोफी डंकले (33) के साथ मिलकर 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी जिससे इंग्लैंड की टीम की जीत निश्चित लग रही थी। इसके बाद न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटककर वापसी की और इंग्लैंड पर दबाव बढ़ा दिया।

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम एक समय विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी जिसमें डेविन इच्छानुसार रन जुटा रही थीं और अमेलिया केर (24) उनके साथ डटी थीं। हालांकि डेविन को 15वें ओवर में पीठ की समस्या के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा और अमेलिया केर 24 रन पर चार्लोट डीन (36 रन देकर दो विकेट) का पहला शिकार हो गयीं। फिर इंग्लैंड ने मध्य ओवरों में अच्छी वापसी की।

अनुभवी एम सैटर्थवेट (24) और ग्रीन ने जुझारू जज्बा दिखाया लेकिन इंग्लैंड ने फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो खिलाड़ियों को रन आउट कर दिया। हालांकि पिछले मैचों में इंग्लैंड की फील्डिंग लचर रही थी। सैटर्थवेट को डीन ने एलबीडब्ल्यू किया, फिर क्रास और एक्सेलस्टोन ने पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर न्यूजीलैंड की पारी समाप्त की।



Source link