Anushka sharma quit Production House: अनुष्‍का शर्मा ने छोड़ी फिल्‍म मेकिंग, भाई कर्णेश शर्मा को सौंपी प्रोडक्‍शन कंपनी Clean State Filmz

174
Anushka sharma quit Production House: अनुष्‍का शर्मा ने छोड़ी फिल्‍म मेकिंग, भाई कर्णेश शर्मा को सौंपी प्रोडक्‍शन कंपनी Clean State Filmz


Anushka sharma quit Production House: अनुष्‍का शर्मा ने छोड़ी फिल्‍म मेकिंग, भाई कर्णेश शर्मा को सौंपी प्रोडक्‍शन कंपनी Clean State Filmz

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। अनुष्का शर्मा ने जानकारी दी है कि वह अब फिल्में प्रोड्यूस नहीं करेंगी। एक लंबे पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह अपने प्रॉडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ (Clean Slate Filmz) से पीछे हट रही हैं। उनके द्वारा गठित इस प्रॉडक्शन हाउस (Anushka sharma quit production house) को अब पूरी तरह से उनके भाई कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) संभालेंगे जिन्होंने अभी तक तमाम बड़ी जिम्मेदारियों को निभाया है।

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा कि वह अपना फोक्स ऐक्टिंग पर ही रखना चाहती है। इस वजह से वह प्रॉडक्शन हाउस से पीछे हट रही हैं। अब से वह बतौर ऐक्टर ही काम करेंगी। साथ ही अपने प्रॉडक्शन हाउस CSF की जिम्मेदारी भाई करणेश को सौंपते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

अनुष्का शर्मा ने लिखा, मैंने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्म्स की शुरुआत की। हमारा एक ही एजेंडा था कि हम अच्छे सिनेमा को दिखाए और दर्शकों को एंटरटेन करें। अगर आज मैं इस जर्नी को पीछे मुड़कर देखूं तो मैं गर्व महसूस करती हूं कि हमने जो काम किया और हासिल किया। मैं इस काम का श्रेय कर्णेश को देना चाहती हूं जिन्होंने इस काम को बखूबी संभाला।

क्यों छोड़ी फिल्ममेकिंग
अनुष्का शर्मा ने आगे कहा कि, वह एक मां होने के साथ साथ प्रोफेशन के तौर पर ऐक्टर रहेंगी। वह अपने करियर में ऐक्टिंग को आगे बढ़ाएंगी जिसे वह तहे दिल से प्यार करती हैं। समय आ गया है कि इस प्रॉडक्शन हाउस की जिम्मेदारी को सही हांथों में सौंप देने का, तो इसके सही हकदार कर्णेश हैं। कर्णेश ही अब आगे इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और काम पूरा करेंगे। मुझे यकीन है कि आगे भी कर्णेश के नेतृत्व में CSF आगे भी शानदार फिल्में बनाएगा। मेरी शुभकामनाएं भाई के साथ है।

कौन हैं कर्णेश शर्मा
अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा दो भाई बहन हैं। अजय कुमार शर्मा और आशिमा शर्मा इनके पैरेंट्स हैं। पेशे से वह डायरेक्टर और प्रड्यूसर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्णेश का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ। वह आर्मी स्कूल से पास आउट हैं। उन्होंने एनएच10 के साथ डेब्यू किया।

ये था अनुष्का शर्मा का प्रॉडक्शन हाउस
अनुष्का शर्मा के प्रॉडक्शन हाउस का नाम क्लीन स्लेट फिल्म्स हैं। अनुष्का बेशक अब फिल्ममेकिंग नहीं करेंगी लेकिन ये प्रॉडक्शन हाउस लगातार काम करेगा जिसे उनके भाई कर्णेश संभालेंगे। इस प्रॉडक्शन हाउस को साल 2013 में स्थापित किया गया था। साल 2015 में एनएच 10, फिल्लौरी, परी, पाताल लौक, बुलबुल जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज इस प्रॉडक्शन हाउस तले बनी है। अब माई और काला जैसी फिल्मों पर काम चल रहा है। काला वही फिल्म से जिससे इरफान खान के बेटे डेब्यू करने जा रहे हैं।

पढ़िए अनुष्का शर्मा ने क्यों छोड़ी फिल्ममेकिंग



Source link