The Kashmir Files की हर दिन बढ़ रही कमाई, छठवें दिन Box Office Collection ने तोड़ा रिकॉर्ड h3>
नई दिल्ली: अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files box office) पर कमाल कर रही है. जहां हर फिल्म हफ्ते भर में पर्दे से उतरने की तैयारी में रहती है वहीं इस फिल्म की स्क्रीन की गिनती और बॉक्स ऑफिस में पैसों की बरसात दोनों जमकर बढ़ती जा रही है. फिल्म ने छठवें दिन भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा पैसे बटोरे हैं.
छप्पर फाड़ हो रही फिल्म की कमाई
बीते दिन बुधवार को यानी फिल्म की रिलीज के छठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया है. यह इस फिल्म की अब तक की सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई है. क्योंकि मंगलवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए थे. अब जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है.
#TheKashmirFiles continues to create HAVOC… SMASHES myths and DEMOLISHES #BO records… Day-wise numbers are an EYE-OPENER, a CASE STUDY… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr, Mon 15.05 cr, Tue 18 cr, Wed 19.05 cr. Total: ₹ 79.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/f5VpIwmaVH
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2022
अनुपम खेर ने जताई खुशी
इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों से अनुपम खेर भी काफी खुश हैं. उन्होंने फिल्म की कमाई को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने इस फिल्म की सफलता तो फिल्म जगत की जीत बताया है. उन्होंने कोविड काल के बाद किसी फिल्म का इस तरह से हिट होना शुभ संकेत बताया है.
दो साल तक हम कोविड से जूझ रहे थे।सब कुछ बंद था। दर्शक सिनमा हॉल्ज़ में नहीं जा सकते थे! अब सच पर आधारित एक चोटी सी फ़िल्म #TheKashmirFiles ने 6 दिन में 80 करोड़ कमायें है।ये cinema की जीत है।ये संयम की जीत है।फ़िल्म जगत की जीत है।हम सब की जीत।दर्शकों का दिल से सादर धन्यवाद! pic.twitter.com/cd9Spf9icy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 17, 2022
ऐसा है फिल्म की कमाई का सफर
बता दें कि फिल्म बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, द कश्मीर फाइल्स ने हाहाकार मचा रखा है… मिथ टूट रहे हैं और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो रहे हैं. दिनों के हिसाब से नंबर आंखें खोलने वाले हैं, एक केस स्टडी है… ‘द कश्मीर फाइल्स’ शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़, मंगलवार को 18 करोड़, बुधवार को 19.05 करोड़, टोटल 79.25 करोड़. अब टोटल कमाई 79.25 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Gauahar Khan ने किया कश्मीर फाइल्स पर ऐसा पोस्ट, लोगों ने कर दिया भयंकर ट्रोल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
नई दिल्ली: अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files box office) पर कमाल कर रही है. जहां हर फिल्म हफ्ते भर में पर्दे से उतरने की तैयारी में रहती है वहीं इस फिल्म की स्क्रीन की गिनती और बॉक्स ऑफिस में पैसों की बरसात दोनों जमकर बढ़ती जा रही है. फिल्म ने छठवें दिन भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा पैसे बटोरे हैं.
छप्पर फाड़ हो रही फिल्म की कमाई
बीते दिन बुधवार को यानी फिल्म की रिलीज के छठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया है. यह इस फिल्म की अब तक की सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई है. क्योंकि मंगलवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए थे. अब जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है.
#TheKashmirFiles continues to create HAVOC… SMASHES myths and DEMOLISHES #BO records… Day-wise numbers are an EYE-OPENER, a CASE STUDY… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr, Mon 15.05 cr, Tue 18 cr, Wed 19.05 cr. Total: ₹ 79.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/f5VpIwmaVH
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2022
अनुपम खेर ने जताई खुशी
इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों से अनुपम खेर भी काफी खुश हैं. उन्होंने फिल्म की कमाई को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने इस फिल्म की सफलता तो फिल्म जगत की जीत बताया है. उन्होंने कोविड काल के बाद किसी फिल्म का इस तरह से हिट होना शुभ संकेत बताया है.
दो साल तक हम कोविड से जूझ रहे थे।सब कुछ बंद था। दर्शक सिनमा हॉल्ज़ में नहीं जा सकते थे! अब सच पर आधारित एक चोटी सी फ़िल्म #TheKashmirFiles ने 6 दिन में 80 करोड़ कमायें है।ये cinema की जीत है।ये संयम की जीत है।फ़िल्म जगत की जीत है।हम सब की जीत।दर्शकों का दिल से सादर धन्यवाद! pic.twitter.com/cd9Spf9icy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 17, 2022
ऐसा है फिल्म की कमाई का सफर
बता दें कि फिल्म बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, द कश्मीर फाइल्स ने हाहाकार मचा रखा है… मिथ टूट रहे हैं और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो रहे हैं. दिनों के हिसाब से नंबर आंखें खोलने वाले हैं, एक केस स्टडी है… ‘द कश्मीर फाइल्स’ शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़, मंगलवार को 18 करोड़, बुधवार को 19.05 करोड़, टोटल 79.25 करोड़. अब टोटल कमाई 79.25 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Gauahar Khan ने किया कश्मीर फाइल्स पर ऐसा पोस्ट, लोगों ने कर दिया भयंकर ट्रोल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें