Throwback Thursday: जब शादीशुदा Kirron Kher से Anupam Kher को हुई थी बेपनाह मोहब्‍बत, कोलकाता के कमरे में किया था इजहार

185
Throwback Thursday: जब शादीशुदा Kirron Kher से Anupam Kher को हुई थी बेपनाह मोहब्‍बत, कोलकाता के कमरे में किया था इजहार


Throwback Thursday: जब शादीशुदा Kirron Kher से Anupam Kher को हुई थी बेपनाह मोहब्‍बत, कोलकाता के कमरे में किया था इजहार

अनुपम खेर (Anupam Kher) इस वक्त फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। हर तरफ फिल्म में उनकी दमदार ऐक्टिंग की तारीफ हो रही है। अनुपम खेर खुद एक कश्मीरी पंडित हैं और फिल्म में उन्होंने जिस तरह एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) के दर्द को दिखाया है, वह देख किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं। अनुपम खेर इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं जो कॉमिक से लेकर नेगेटिव किरदार तक में ऐसा ढल जाता है कि कभी उससे आपको प्यार भी हो जाता है तो कभी नफरत भी। लेकिन इस हीरो के पीछे एक ऐसा शख्स और उसकी शख्सियत छुपी है, जिस पर कभी किरण खेर (Kirron Kher) मर-मिटी थीं। एक ऐसा दिल, जिसमें किरण खेर बस गई थीं।

आम दिखने वाला कश्मीरी लड़का और उसकी लव स्टोरी
शुरुआती दिनों में इस आम से दिखने वाले कश्मीरी लड़के यानी अनुपम खेर पर किरण इस कदर फिदा हो गई थीं कि बाद में उन्हें अपना हमसफर ही चुन लिया। किरण खेर और अनुपम खेर की शादी को 37 साल हो चुके हैं। लेकिन उनका रिश्ता साल-दर-साल और हर पल मजबूत ही हुआ। Throwback Thursday में हम आपको अनुपम खेर और किरण खेर की बेमिसाल लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

किरण खेर और जीतेंद्र के साथ अनुपम खेर

ऐक्टर बनने का सपना लेकर आए मुंबई
अनुपम खेर और किरण खेर (Anupam Kher Kirron Kher first meeting) की जब पहली मुलाकात हुई थी तो दोनों की अलग-अलग इंसान से शादी हो चुकी थी। फिर कैसे अनुपम खेर और किरण साथ आए? यह जानने से पहले चलते हैं अनुपम खेर के शुरुआती दिनों की तरफ। उन दिनों की तरफ, जब अनुपम खेर कश्मीर की वादियों से निकलकर मुंबई और फिल्मों में हीरो बनने का सपना देख रहे थे। इसी सपने के साथ अनुपम खेर ने पंजाब यूनिवर्सिटी में थिएटर की पढ़ाई की और फिर नैशनल स्कूल ड्रामा में एडमिशन लिया। एनसीडी से थिएटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुपम खेर ऐक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आ गए।


सिर छुपाने की छत नहीं, रेलवे स्टेशन पर सोए
मुंबई पहुंचकर असली स्ट्रगल शुरू हुआ। दूर से मुंबई मायानगरी जितनी खूबसूरत और चकाचौंध भरी नजर आती है, पास से ही उतनी ही गहरी, जहां बिना हाथ-पांव मारे कोई काम नहीं बन सकता। इस बात का अनुपम खेर को भी अहसास हो चुका खा। अनुपम खेर की हालत ऐसी थी कि उनके पास सिर छुपाने की भी छत नहीं थी। वह करीब एक महीने तक रेलवे स्टेशन पर सोए। पर किस्मत पलटी और 1984 में 29 साल के अनुपम खेर ने फिल्म ‘सारांश’ से शुरुआत की। फिल्म में उन्होंने 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड मिला था।

Anupam Kher Kirron Kher

अनुपम खेर और किरण खेर

शादीशुदा थे अनुपम खेर, पर किस्मत में थीं किरण खेर
फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही अनुपम खेर की शादी हो गई थी। उन्होंने ऐक्ट्रेस मधुमालती कपूर से शादी कर ली थी। पर शादी के कुछ वक्त बाद ही अनुपम खेर को महसूस हो गया कि मधुमालती उनकी हमसफर नहीं बन सकतीं। यह वो नहीं हैं जिसे भगवान ने उनके लिए बनाकर भेजा है। अनुपम खेर की तकदीर में शायद किरण खेर लिखी थीं। पर भगवान भी चाहता था कि सही वक्त पर ही दोनों एक-दूसरे से टकराएं। गजब बात देखिए कि जिस साल अनुपम खेर ने मधुमालती से शादी की थी उसी साल किरण खेर की गौतम बेरी से शादी हुई। यह साल था 1979।

स्ट्रगल के मोड़ पर टकराए किरण और अनुपम खेर

शादी को लेकर जैसी फीलिंग अनुपम खेर के मन में थी, वैसी ही फीलिंग किरण खेर के मन में पति गौतम बेरी को लेकर थी। किरण खेर एक तरफ अपनी शादी से खुश नहीं थीं और जद्दोजहद कर रही थीं, दूसरी ओर उनकी प्रफेशनल लाइफ में भी स्ट्रगल चल रहा था। यह 80 के दशक की बात है। किरण खेर उस वक्त अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हर प्रड्यूसर-फिल्ममेकर का दरवाजा खटखटा रही थीं। इसी स्ट्रगल के दौरान उन्हें अनुपम खेर मिले।

Anupam Kher Kirron Kher wedding

अपनी शादी के दौरान अनुपम खेर और किरण खेर

यूनिवर्सिटी के जमाने से थी गहरी दोस्ती
यह किरण और अनुपम खेर की पहली मुलाकात नहीं थी। पर किरण ने सोचा नहीं था कि उनसे ऐसे मुलाकात हो जाएगी। किरण, अनुपम खेर को पंजाब यूनिवर्सिटी के दिनों से जानती थीं। किरण पंजाब के एक जमींदार परिवार से थीं। दोनों उस यूनिवर्सिटी में थिएटर में साथ काम करते थे। साथ काम करते-करते अनुपम खेर और किरण अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों अपनी निजी जिंदगी में भारी उथल-पुथल से गुजर रहे थे। पर कभी भी एक-दूसरे के लिए ऐसा नहीं सोचा था कि वो हमसफर बनेंगे। किरण खेर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और अनुपम खेर बहुत ही अच्छे दोस्त थे। इतने अच्छे कि उन्हें एक-दूसरे की हर बात पता होती थी।

प्यार का इजहार, पति से तलाक और अनुपम खेर से शादी
जब अनुपम खेर ने किरण खेर से इजहार-ए-इश्क किया तो ऐक्ट्रेस फूली नहीं समाई थीं। उनके मन में भी अनुपम खेर के लिए कुछ-कुछ होने लगा था। यह शायद अनुपम खेर और किरण की निजी जिंदगी का उतार-चढ़ाव और दर्द ही था जो दोनों को करीब ले आया था। अनुपम खेर ने जब किरण खेर को शादी के लिए प्रपोज किया तो वह इनकार नहीं कर पाईं। किरण खेर ने सोच लिया था कि अनुपम खेर ही वही इंसान हैं, जिनके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहेंगी। किरण ने बताया था कि वह और अनुपम नादिरा बब्बर के एक प्ले के लिए कोलकाता जा रहे थे। वहां जब अपने-अपने कमरे पर पहुंचे तो बाद में अनुपम उनसे मिलने आए। अनुपम खेर ने किरण से कहा कि उन्हें उनसे प्यार हो गया है। इसके बाद किरण खेर ने पति गौतम बेरी से तलाक ले लिया और 1985 में अनुपम खेर से शादी कर ली और यह प्यारा सा रिश्ता आज तक कायम है, जो किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है।

Anupam Kher Kirron Kher

अनुपम खेर, किरण खेर





Source link