Video: अब सुबह-सुबह बुलेट लेकर निकल पड़े कपिल शर्मा, फैंस बोले- लगता है अक्षय कुमार के साथ शूटिंग है

156
Video: अब सुबह-सुबह बुलेट लेकर निकल पड़े कपिल शर्मा, फैंस बोले- लगता है अक्षय कुमार के साथ शूटिंग है


Video: अब सुबह-सुबह बुलेट लेकर निकल पड़े कपिल शर्मा, फैंस बोले- लगता है अक्षय कुमार के साथ शूटिंग है

फेमस कमीडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) ‘द कश्मीर फाइल्स’ (the kashmir files) से जुड़े शोर-शराबे के बीच अपनी लाइफ इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो दिनों से वो ऐसे पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जो शायद ही वो पहले पोस्ट किया करते थे। कल (16 मार्च) को वो सुबह 4 बजे उठकर जिम (kapil sharma gym) कर रहे थे तो आज भी सुबह बाइक (kapil sharma bike ride) उठाकर वो राइड का लुत्फ उठाने निकल पड़े। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो (kapil sharma new video) शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर करीब 3 घंटे पहले एक नया वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बुलेट चलाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सेफ्टी के लिए हेलमेट भी पहना है। सुबह-सुबह पूरी रोड खाली है।

उड़ीसा में हैं कपिल शर्मा


इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी पसंदीदा बाइक बुलेट पर सुबह राइड का आनंद लेते हुए।’ उन्होंने इसके साथ #bulletlovers #beautiful #bhubaneswar #odisha जैसे हैशटैग यूज किए हैं, जिससे जाहिर होता है कि वो इस समय उड़ीसा में हैं।

कपिल के पोस्ट पर फैंस के फनी कमेंट्स

कपिल शर्मा के इस वीडियो पर फैंस ने खूब चुटकी ली है। किसी ने लिखा कि वो अक्षय कुमार से इंस्पायर हो गए हैं तो एक यूजर ने कमेंट किया, ‘लगता है अक्षय पाजी के साथ शूटिंग है।’ एक ने तो ये भी लिखा, ‘कपिल शर्मा सोच रहे हैं कि अक्षय पाजी को पीछे छोड़ दूंगा।’ फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

4 बजे किया था जिम


इससे पहले कपिल ने सुबह 4 बजे उठकर जिम करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था, जिसे अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस पर भारती सिंह, नेहा पेंडसे, गुरु रंधावा और रश्मि देसाई सहित तमाम सिलेब्स ने कमेंट कर उनके डेडिकेशन की तारीफ की थी।

क्या है विवाद?

कपिल शर्मा का नाम ‘द कश्मीर फाइल्स’ से जुड़े विवाद में उछला। दरअसल, उन पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि किसी बड़े स्टार के नहीं होने की वजह से कपिल ने अपने शो में मूवी को प्रमोट करने से इनकार कर दिया। इस पर कपिल ने सफाई भी दी, लेकिन उनके शो को बायकॉट करने की मांग उठने लगी। इस बीच अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो खुद इस शो में नहीं गए थे, जब कपिल ने उनका वीडियो शेयर किया तो अनुपम ने ‘आधा सच’ दिखाने का आरोप लगाया।

‘द कश्मीर फाइल्स’ की शानदार कमाई

‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को थियेटर्स में रिलीज हुई। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी सहित तमाम कलाकार हैं। फिल्म में 90 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और उनके पलायन की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसने 5 दिनों में ही 67 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।





Source link