Sara Khan से शादी के बाद क्‍लब में लड़की से मिले थे Ali Merchant, कहा- 23 साल की उम्र थी मैं बहक गया था

222
Sara Khan से शादी के बाद क्‍लब में लड़की से मिले थे Ali Merchant, कहा- 23 साल की उम्र थी मैं बहक गया था


Sara Khan से शादी के बाद क्‍लब में लड़की से मिले थे Ali Merchant, कहा- 23 साल की उम्र थी मैं बहक गया था

कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में हर दिन कंटेस्‍टेंट्स ऐसे सनसनीखेज खुलासे कर रहे है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। श‍िवम शर्मा (Shivam Sharma) ने जहां यह खुलासा कर सभी को चौंका दिया कि वह अपनी मां की दोस्‍त के साथ सेक्‍शुअल रिलेशन में रहे हैं, वहीं अब वाइल्‍ड कार्ड एंट्री अर्ली मर्चेंट के आने से शो का माहौल बदल गया है। शो में पहले से ही उनकी एक्‍स वाइफ सारा खान (Sara Khan) मौजूद हैं। सारा ने अली मर्चेंट (Ali Merchant) पर चीट करने के आरोप लगाए थे। अब अर्ली मर्चेंट ने खुद भी यह कुबूल किया है कि उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को किसी दूसरी लड़की के चक्‍कर में धोखा दिया है। अली ने यह कुबूलनामा पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के सामने दिया है।

अली ने बताया क्‍यों की थी सारा से शादी
शो में पायल रोहतगी ने अली मर्चेंट से पूछा, ‘मुझे पता है कि तुम दोनों की शादी हुई और फिर तुम्‍हारा तलाक हो गया। लेकिन आख‍िर हुआ क्‍या था?’ इस पर अली ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं तब 23 साल का था। हमारी जेनरेशन उस उम्र में बहुत भोली और इमैच्‍योर थी। इसलिए मैंने सोचा कि रियलिटी शो (बिग बॉस) में शादी कर इतिहास बनाने का यह अच्छा मौका है। जब दो लोग प्यार में होते हैं, तो अगला कदम शादी करना ही होता है। शो से पहले हम दो साल से साथ थे। वह मेरे घर में मेरे साथ रह रही थी। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि हमारी फैमिली के बीच आपस में बहुत मुश्‍क‍िले हैं। मैं इन सब से पागल हो गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं।’

Lock Upp: सारा खान का खुलासा- EX हसबैंड Ali Merchant का कई औरतों के साथ था रिलेशन, बिग बॉस में मुझे बनाया बेवकूफ
दिल्‍ली के क्‍लब में अली मर्चेंट से मिली थी वो लड़की
अली ने आगे कहा, ‘बिग बॉस के घर में भी मैंने देखा कि सारा और अश्मित के बीच लिंक-अप था। फिर मैं दिल्ली चला गया। मैं एक क्लब में था और मैं वहां बहक गया। मैं एक लड़की से मिला। हमने फोन पर बात की। मैं बहक गया और मुझे इसका बहुत पछतावा हुआ। मैं यह बात सारा से बताना चाहता था। वह तब शो में थी। वह लड़की जिससे मैं मिला था वह सारा के मामा के संपर्क में थी और उसने उन्‍हें सब बता दिया। मीडिया में सारी बातें आ गईं। इससे पहले कि मैं डैमेज कंट्रोल करता, सबकुछ बिखर गया। इसके बाद ही हमने तय किया कि हम अलग हो जाएंगे।’ अली मर्चेंट ने यह भी बताया कि अलगाव के बाद भी सारा उनसे मिलना चाहती थी, लेकिन तब तक उनकी जिंदगी में कोई और लड़की आ गई थी और वह मूव ऑन करना चाहते थे।

Sara Khan से शादी टूटने के बाद ‘तबाह’ हुए Ali Merchant, ऐक्‍ट‍िंग छोड़ मजबूरी में करनी पड़ी छोटी-मोटी नौकरी
कुबूलनामे के बाद सारा और अली में गंदी बहस
शो में अली के इस कुबूलनामे के बाद एक टास्‍क के दौरान वह मौका भी आया, जब पूछा गया कि क्‍या सारा को अली को एक मौका देना चाहिए? इस पर सारा और अली दोनों ही हैरान नजर आए। अली कहते हैं, ‘परेशान भी कौन है? यह कौन देखना चाहता है? सही बातें तो निकले…’ सारा ने इस पर पलटकर कहा, ‘सही बातें? ठीक है सही बातें निकलेंगी। चलो करते हैं। मैं यहां सिर्फ तुम्‍हारा सम्‍मान कर रही हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम जो चाहे कह सकते हो।’

Lock Upp: शिवम शर्मा ने पड़ोस की भाभी संग बनाए थे शारीरिक संबंध, बोले- मैं सेक्‍स लाइफ में उनकी मदद कर रहा था
सारा ने बोले अली- तुम्‍हें कुछ नहीं पता, रहने दो
इसके बाद सारा और अली बहस करने लगते हैं। सारा अली को शो में आने के लिए दोषी ठहराती है। अली इस पर कहते हैं, ‘मैं यहां अपनी मेरिट से आया हूं।’ सारा इस पर कहती हैं, ‘जब मैं बिग बॉस में थी तब तुम्हें भी आना था और अब यहां हूं तो यहां भी।’ अली इस पर सारा से शांत रहने को कहते हैं। वह कहते हैं, ‘मैंने यहां आने के लिए कई प्रोजेक्ट्स छोड़े हैं। तुम्हें कुछ पता नहीं है। इसलिए इस बात को यहीं छोड़ दो।’



Source link