एम्ब्रेन ने लॉन्च की दो जबर्दस्त Smartwatch, ₹3000 से कम में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं h3>
पावरबैंक बनाने वाली पॉपुलर कंपनी एम्ब्रेन में हाल ही में फिटशॉट सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च की थी और अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों में दो नई स्मार्टवॉच FitShot Curl & Edge को जोड़ा है। स्मार्टवॉच को मॉडर्न लाइफस्टाइल के लिए बनाया गया है, जिसमें कई स्पोर्ट ट्रैकिंग मोड, SPO2 फीचर और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का कहना है कि फिटशॉट कर्ल एंड एज 17 मार्च से अमेजन पर 365 दिनों की वारंटी के साथ उपलब्ध होगी।
स्मार्टवॉच में क्या है खास, जानिए सबकुछ
– फिटशॉट कर्ल एक सर्कुलर डायल के साथ आती है और इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप हैं। स्मार्टवॉच 1.28 इंच का सुपर-ब्राइट LucidDisplayTM और 2.5D OGS कर्व्ड स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास से लैस है। इसमें 240*240 रेजोल्यूशन वाली IPS LCD स्क्रीन है जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए बढ़िया है।
– वहीं फिटशॉट एज एक स्क्वायर शेप डायल के साथ आती है, जिसमें 75+ क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मिलते हैं। स्मार्टवॉच में 1.69″ फुल टच स्क्रीन है। कंपनी का दावा है कि फिटशॉट कर्ल में 15 दिन की बैटरी लाइफ और एज में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
ये भी पढ़ें- शाओमी लाया गजब का पंप, एक बार की चार्जिंग में 8 टायरों को कर देगा फुल; इतनी है कीमत
– फिटशॉट कर्ल 10 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है जबकि एज 12 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है। इसके अलावा, दोनों स्मार्टवॉच कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर जैसे SpO2, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्रीद मोड, स्लीप मोड, मेंस्ट्रुअल ट्रैकर के साथ आती है। 24*7 हेल्थ मॉनिटरिंग के अलावा, वेलनेस मोड वाली स्मार्टवॉच डेली एक्टिविटी ट्रैकर, स्ट्रेस, रिकॉर्ड और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे कामों के साथ डेली एक्टिविटी पर नजर रखती हैं। ऑल-इन-वन स्मार्टवॉच में IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग है, इसलिए इनका उपयोग फिटनेस और हेल्थ दोनों कामों के लिए किया जा सकता है।
– फिटशॉट कर्ल और एज दोनों इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए अलर्ट प्रदान करते हैं। स्मार्टवॉच का उपयोग ऑडियो और कैमरा को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है। यह आपको अपनी प्रोग्रेस को कंट्रोल करने और अलार्म, टाइमर और स्टॉपवॉच का उपयोग करके इसे इंटेलीजेंटली ट्रैक करने की अनुमति देता है।
ये भी पढ़ें- लॉन्च होने वाला है 4GB RAM वाला ये सस्ता iQoo फोन, इम्प्रेस कर देंगे फीचर्स

कीमत और कलर ऑप्शन की डिटेल
फिटशॉट कर्ल की कीमत 2299 रुपये है और ये तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन: चारकोल ब्लैक, मिस्ट ग्रे और ब्लश पिंक में उपलब्ध है। वहीं, फिटशॉट एज की कीमत 2799 रुपये है और ये रेवेन ब्लैक, स्टील ब्लू और पर्ल पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
पावरबैंक बनाने वाली पॉपुलर कंपनी एम्ब्रेन में हाल ही में फिटशॉट सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च की थी और अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों में दो नई स्मार्टवॉच FitShot Curl & Edge को जोड़ा है। स्मार्टवॉच को मॉडर्न लाइफस्टाइल के लिए बनाया गया है, जिसमें कई स्पोर्ट ट्रैकिंग मोड, SPO2 फीचर और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का कहना है कि फिटशॉट कर्ल एंड एज 17 मार्च से अमेजन पर 365 दिनों की वारंटी के साथ उपलब्ध होगी।
स्मार्टवॉच में क्या है खास, जानिए सबकुछ
– फिटशॉट कर्ल एक सर्कुलर डायल के साथ आती है और इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप हैं। स्मार्टवॉच 1.28 इंच का सुपर-ब्राइट LucidDisplayTM और 2.5D OGS कर्व्ड स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास से लैस है। इसमें 240*240 रेजोल्यूशन वाली IPS LCD स्क्रीन है जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए बढ़िया है।
– वहीं फिटशॉट एज एक स्क्वायर शेप डायल के साथ आती है, जिसमें 75+ क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मिलते हैं। स्मार्टवॉच में 1.69″ फुल टच स्क्रीन है। कंपनी का दावा है कि फिटशॉट कर्ल में 15 दिन की बैटरी लाइफ और एज में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
ये भी पढ़ें- शाओमी लाया गजब का पंप, एक बार की चार्जिंग में 8 टायरों को कर देगा फुल; इतनी है कीमत
– फिटशॉट कर्ल 10 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है जबकि एज 12 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है। इसके अलावा, दोनों स्मार्टवॉच कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर जैसे SpO2, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्रीद मोड, स्लीप मोड, मेंस्ट्रुअल ट्रैकर के साथ आती है। 24*7 हेल्थ मॉनिटरिंग के अलावा, वेलनेस मोड वाली स्मार्टवॉच डेली एक्टिविटी ट्रैकर, स्ट्रेस, रिकॉर्ड और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे कामों के साथ डेली एक्टिविटी पर नजर रखती हैं। ऑल-इन-वन स्मार्टवॉच में IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग है, इसलिए इनका उपयोग फिटनेस और हेल्थ दोनों कामों के लिए किया जा सकता है।
– फिटशॉट कर्ल और एज दोनों इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए अलर्ट प्रदान करते हैं। स्मार्टवॉच का उपयोग ऑडियो और कैमरा को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है। यह आपको अपनी प्रोग्रेस को कंट्रोल करने और अलार्म, टाइमर और स्टॉपवॉच का उपयोग करके इसे इंटेलीजेंटली ट्रैक करने की अनुमति देता है।
ये भी पढ़ें- लॉन्च होने वाला है 4GB RAM वाला ये सस्ता iQoo फोन, इम्प्रेस कर देंगे फीचर्स
कीमत और कलर ऑप्शन की डिटेल
फिटशॉट कर्ल की कीमत 2299 रुपये है और ये तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन: चारकोल ब्लैक, मिस्ट ग्रे और ब्लश पिंक में उपलब्ध है। वहीं, फिटशॉट एज की कीमत 2799 रुपये है और ये रेवेन ब्लैक, स्टील ब्लू और पर्ल पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।