राजस्थान में दूसरी बार कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर, जयपुर या उदयपुर में कराए जाने की चर्चा | Congress’s national contemplation camp for second time in Rajasthan | Patrika News

117
राजस्थान में दूसरी बार कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर, जयपुर या उदयपुर में कराए जाने की चर्चा | Congress’s national contemplation camp for second time in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में दूसरी बार कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर, जयपुर या उदयपुर में कराए जाने की चर्चा | Congress’s national contemplation camp for second time in Rajasthan | Patrika News

-अप्रैल के पहले सप्ताह में जयपुर या फिर उदयपुर में होगा पार्टी का राष्ट्रीय 2 दिन का चिंतन शिविर, जनवरी 2013 में जयपुर में हो चुका है पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर, दूसरी बार चिंतन शिविर की मेजबानी करेंगे मुख्यमंत्री गहलोत, जनवरी 2013 में जयपुर में हुए चिंतन शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए थे राहुल गांधी, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सीएम गहलोत और रघुवीर मीणा ने रखा था राजस्थान में चिंतन शिविर कराने का प्रस्ताव

जयपुर

Updated: March 14, 2022 01:09:04 pm

जयपुर। पांच राज्यों में करारी हार के बाद पार्टी में नई जान फूंकने के लिए अगले माह कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर बुलाए जाने पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला हो चुका है। पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर राजस्थान में ही कराए जाने पर लगभग सहमति बन चुकी है।

ashok gehlot

विश्वस्त सूत्रों ने भी इसके संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर या फिर उदयपुर में अप्रैल माह के पहले सप्ताह में दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन होगा, जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम एआईसीसी पदाधिकारी, वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष चिंतन शिविर में शामिल होंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर राजस्थान में कराए जाने का प्रस्ताव बैठक में रखा था। जिसके बाद माना जा रहा है कि जयपुर या उदयपुर में पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित होगा।

सूत्रों की माने तो राजस्थान में चिंतन शिविर को लेकर इसलिए भी फोकस हो रहा है कि क्योंकि राजस्थान में पार्टी की सरकार है और चिंतन शिविर का बेहतर प्रबंधन और नेताओं के आने-जाने और उनके ठहरने की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से हो सकती है।

उदयपुर में चिंतन शिविर कराए जाने की एक वजह यह भी
सूत्रों की माने तो पार्टी के आला नेता चाहते हैं कि चिंतन शिविर जयपुर में आयोजित किया जाए लेकिन पार्टी थिंक टैंक उदयपुर में चिंतन शिविर कराना चाहता है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि इसी साल नवंबर माह में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उदयपुर गुजरात के नजदीक है, ऐसे में उदयपुर में चिंतन शिविर कराए जाने का फायदा गुजरात विधानसभा चुनाव में मिल सकता है।

जनवरी 2013 में जयपुर में हुआ था पहला राष्ट्रीय चिंतन शिविर
इससे पहले जनवरी 2013 में कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर राजस्थान में पहली बार जयपुर में हुआ था। उस वक्त केंद्र में यूपीए की सरकार थी और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी। अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। 2 दिन तक बिड़ला सभागार में चिंतन शिविर हुआ था और राहुल गांधी को पहली बार उपाध्यक्ष भी जयपुर में ही बनाया गया था। ऐसे में यह दूसरा मौका होगा जब चिंतन शिविर राजस्थान में होगा और चिंतन शिविर की मेजबानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।

चिंतन शिविर में हो सकते हैं बड़े फैसले
बताया जा रहा है कि अप्रैल माह में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में पार्टी में सुधार की दृष्टि से कई बड़े फैसले हो सकते हैं। नए लोगों को पार्टी में आगे बढ़ाने पर विचार होगा, साथ ही केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा से मुकाबले की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News