सेलेब्रिटी नाइट में सिंगर दर्शन रावल की लाइव परफॉर्मेंस | Singer Darshan Rawal’s live performance at Celebrity Night | Patrika News

193
सेलेब्रिटी नाइट में सिंगर दर्शन रावल की लाइव परफॉर्मेंस | Singer Darshan Rawal’s live performance at Celebrity Night | Patrika News

सेलेब्रिटी नाइट में सिंगर दर्शन रावल की लाइव परफॉर्मेंस | Singer Darshan Rawal’s live performance at Celebrity Night | Patrika News

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोट्र्स फेस्ट लक्ष्य 2022 का सेलेब्रिटी नाइट के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल ने लाइव परफॉर्मेंस देकर यूनिवर्सिटी कैंपस में जबरदस्त माहौल बनाया, जिनके गीतों पर स्टूडेंट्स ने भरपूर एंजॉय किया।

जयपुर

Published: March 13, 2022 08:19:33 pm

एनुअल फेस्ट लक्ष्य का समापन जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोट्र्स फेस्ट लक्ष्य 2022 का सेलेब्रिटी नाइट के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल ने लाइव परफॉर्मेंस देकर यूनिवर्सिटी कैंपस में जबरदस्त माहौल बनाया, जिनके गीतों पर स्टूडेंट्स ने भरपूर एंजॉय किया। उन्होंने चोगाड़ा, कमरिया, तू मिलेया, रब्बा मेहर करी और जन्नत वे जैसे कई लोकप्रिय गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने अपना हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग गोरिए गोरिए भी प्रस्तुत किया। जब उन्होंने तेरा जिक्र और हम्मा-हम्मा गीत प्रस्तुत किए तो स्टूडेंट्स ने इन गीतों पर खूब डांस किया। समारोह के अंत में पूर्णिमा एलुमनाई एसोसिएशन की एडवाइजर रेणु सिंघी ने सिंगर दर्शन रावल को स्मृति चिह्न भेंट किया।

सेलेब्रिटी नाइट में सिंगर दर्शन रावल की लाइव परफॉर्मेंस

मूर्तिकार राजेन्द्र मिश्रा ने बनाया 92 वर्षीय रंगकर्मी रणवीर सिंह का क्ले मॉडल
22वें छह दिवसीय कला मेले के पांचवें दिन नजर आई रंग और रंगकर्म की जुगलबंदी
जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से कला एवं संस्कृति विभाग, रवीन्द्र मंच सोसायटी, राजस्थान उर्दू अकादमी और राजस्थान बृजभाषा अकादमी के सहयोग से चल रहे कला मेले में शनिवार को लाइव डमोंस्ट्रेशन किया गयाद्ध। जिसमें 68वर्षीय मूर्तिकार राजेन्द्र मिश्रा ने प्रदेश के रंगकर्म के लौहपुरुष कहे जाने वाले 92 वर्षीय रंगकर्मी रणवीर सिंह को सामने बिठाकर उनका क्ले मॉडल तैयार किया। रंग और रंगकर्म की जुगलबंदी के इस अनूठे नजारे में कला मेला में आए सैकड़ों ने लोगों ने चाव से देखा और बुजुर्ग रंगकर्मी रणवीर सिंह की सकारात्मक अभिव्यक्ति व जिजिविशा की प्रशंसा की। शाम को रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में डॉ. स्वाति अग्रवाल और उनके साथी कलाकारों ने कथक नृत्य और उस पर आधारित नृत्य रचनाओं की प्रस्तुति दी।इससे पूर्व मेला परिसर में दिन भर कला प्रेमियों ने वहां प्रदर्शित कलाकृतियों का लुत्फ उठाया। उदयपुर की मोनिका सुथार द्वारा तैल रंग से कैनवास पर रचा पक्षियों का संसार देखने योग्य है। मोनिका ने हमिंग बर्ड और रोबिन बर्ड जैसे पक्षियों सहित अनेक दुर्लभ पक्षियों को अपने सृजन का माध्यम बनाया है।

fvf_bv_b.jpg
newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News