Bhopal News : सुहागरात का वीडियो वायरल कर दूंगा… गुजरात के कारोबारी से शादी कर महिला ने किया ‘खेल’

533
Bhopal News :  सुहागरात का वीडियो वायरल कर दूंगा… गुजरात के कारोबारी से शादी कर महिला ने किया ‘खेल’

Bhopal News : सुहागरात का वीडियो वायरल कर दूंगा… गुजरात के कारोबारी से शादी कर महिला ने किया ‘खेल’

भोपाल : कोर्ट के आदेश पर राजधानी भोपाल स्थित कमला नगर पुलिस स्टेशन में एक चौंकाने वाला मामला दर्ज हुआ है। यह केस एक महिला के खिलाफ हुआ है। उसने गुजरात के एक करोबारी से शादी की थी। शादी के बाद महिला उसे ब्लैकमेल (wife threatens husband in bhopal) करने लगी। साथ ही सुहागरात का वीडियो वायरल (wife made honeymoon video of husband) करने की धमकी देने लगी। महिला कुछ दिनों बाद व्यापारी के घर लाखों का सामान लेकर भोपाल भाग आई थी। बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। साथ ही एक बच्चे की मां की है।


कारोबारी की संपत्ति की लालच में उसने शादी की थी। करीब आठ लाख रुपये का माल लेकर वह गुजरात से फरार हो गई थी। महिला भोपाल के कोलार इलाके की रहने वाली है। गुजरात का जूलर्स जब महिला से मिलने आया तो उसने उसके साथ यहां मारपीट की। साथ ही सुहागराज का वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। बताया जा रहा है कि महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए कारोबारी से हुई थी। बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया था। भोपाल के नेहरू नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में दोनों ने शादी की थी।

MP News : इंजीनियर पति ने DSP पत्नी को पीटा, सिर पर लगी चोटी, तीन साल पहले हुई है शादी
कमला नगर थाने के पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 28 वर्षीय नवीन यादव एक कारोबारी हैं। 2019 में सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती भोपाल के कोलार में रहने वाली महिला से हुई थी। महिला ने उन्हें खुद अविवाहित बताया था। जून 2019 में उसने शादी कर ली। कुछ दिन पति के साथ जाकर गुजरात रही। वहां से वह आठ लाख रुपये की जूलरी लेकर फरार हो गई। इसके बाद कारोबारी जब भोपाल पहुंचा तो महिला ने पिटाई कर दी।

Husband Became Girl : दो साल में पत्नी ने पति को बनाई खूबसूरत लड़की, मामला उलझा तो बोली- तुम हमारे किसी काम के नहीं
यही नहीं महिला ने झूठे प्रकरण दर्ज करवाकर भोपाल में कारोबारी को जेल भिजवा दिया। इसके बाद नवीन ने अपने परिचित से कोर्ट में केस लगवाया। इसमें दुल्हन की बहन, पति और पिता को आरोपी बनाया है।
Gwalior News : मर्दों वाला है पत्नी का प्राइवेट पार्ट, मैं कैसे उसके साथ रहूं… बेहाल पति ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
कोर्ट ने इसे धोखाधड़ी का मामले मानते हुए महिला और उसके परिवार के लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। कमला नगर थाने की पुलिस ने केस दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पति ने आरोप लगाया है कि वह वीडियो वायरल करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग कर रही थी।

सुहागरात के समय पति से बोली पत्नी- ‘गेट आउट, मैं किसी और की, फिर….
वहीं, पत्नी ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उसने जालसाजी की है। उसने खुद को आईएएस बताकर शादी की थी। साथ ही दोस्ती के बाद हमारी बेटी को मारने की धमकी देता था। डराकर ही उसने मुझसे शादी की है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News