IND vs SL 2nd Test Day 2 LIVE: श्रीलंका पर पड़ रहे बुमराह-शमी, 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में मेहमान h3>
बेंगलुरु: भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2nd Test Score) के बीच डे-नाइट टेस्ट का आज दूसरा दिन है। लगातार गिर रहे विकेट के बीच श्रेयस अय्यर (92 रन, 98 गेंद) दिन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल गए जिसकी बदौलत भारतीय टीम 252 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। जवाब में श्रीलंका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी।
scorecard
पहले दिन के खेल का रोमांच
इससे पहले पिच से पर्दा उठने के साथ ही यह तय हो गया था कि बल्लेबाजों के लिए इस पर टिक पाना आसान नहीं होगा। श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऐसा ही हुआ और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम दो सेशन के अंदर ही सिमट गई। जिस पिच पर श्रीलंकाई स्पिनर्स ने अपनी फिरकी से परेशान किया उसी पर भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (3/15) और मोहम्मद शमी (2/18) ने कहर बरपाया और दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन के एवज में उसके छह बल्लेबाजों को पविलियन भेज दिया।
फिरकी से किया परेशान
मैच पूर्व विश्लेषण में यही कहा जा रहा था कि इस पिच पर शुरुआती दो सेशन में बल्लेबाजों का बोलबोला रहेगा। शायद यही वजह थी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन, श्रीलंका ने पहले ही सेशन में चार धुरंधरों को पविलियन भेजकर इन अटकलों को गलत साबित कर दिया। टर्न और असमान उछाल वाली पिच पर मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा जो कि रन आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा (15), हनुमा विहारी (31) और विराट कोहली (23) को शुरुआत तो ठीक-ठाक मिली लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
टेस्ट में वनडे का मजा
ऋषभ पंत (39 रन, 26 गेंद, 7 फोर) को एक बार फिर बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर से ऊपर भेजा गया। दोनों हालांकि पहले सेशन में ही मैदान के बीचोबीच आ गए थे। पंत ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की। दूसरी गेंद को भी उन्होंने हवाई मार्ग से बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन भाग्यशाली रहे और बाउंड्री के पास उनका कैच गिर गया। हालांकि इसका उन पर असर नहीं पड़ा और टी ब्रेक के बाद जब मैदान पर उतरे तो वही अटैक जारी रखा।
लसिथ एंबुलडेनिया की नीची रहती गेंद पर उनके बोल्ड होने के बाद श्रेयस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया। जिस पिच पर बल्लेबाजों के लिए टिक पाना मुश्किल हो रहा था उसी पर उन्होंने आक्रमण के साथ ही धैर्य का भी परिचय दिया। धनंजय डिसिल्वा के ओवर में दो सिक्स लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अंतिम तीन विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया। दूसरे सेशन में भले ही भारत ने छह विकेट गंवाए लेकिन इस दौरान 30.1 ओवर में 159 रन जोड़कर टेस्ट में वनडे का मजा ला दिया।
पहले दिन के खेल का रोमांच
इससे पहले पिच से पर्दा उठने के साथ ही यह तय हो गया था कि बल्लेबाजों के लिए इस पर टिक पाना आसान नहीं होगा। श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऐसा ही हुआ और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम दो सेशन के अंदर ही सिमट गई। जिस पिच पर श्रीलंकाई स्पिनर्स ने अपनी फिरकी से परेशान किया उसी पर भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (3/15) और मोहम्मद शमी (2/18) ने कहर बरपाया और दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन के एवज में उसके छह बल्लेबाजों को पविलियन भेज दिया।
फिरकी से किया परेशान
मैच पूर्व विश्लेषण में यही कहा जा रहा था कि इस पिच पर शुरुआती दो सेशन में बल्लेबाजों का बोलबोला रहेगा। शायद यही वजह थी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन, श्रीलंका ने पहले ही सेशन में चार धुरंधरों को पविलियन भेजकर इन अटकलों को गलत साबित कर दिया। टर्न और असमान उछाल वाली पिच पर मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा जो कि रन आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा (15), हनुमा विहारी (31) और विराट कोहली (23) को शुरुआत तो ठीक-ठाक मिली लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
टेस्ट में वनडे का मजा
ऋषभ पंत (39 रन, 26 गेंद, 7 फोर) को एक बार फिर बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर से ऊपर भेजा गया। दोनों हालांकि पहले सेशन में ही मैदान के बीचोबीच आ गए थे। पंत ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की। दूसरी गेंद को भी उन्होंने हवाई मार्ग से बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन भाग्यशाली रहे और बाउंड्री के पास उनका कैच गिर गया। हालांकि इसका उन पर असर नहीं पड़ा और टी ब्रेक के बाद जब मैदान पर उतरे तो वही अटैक जारी रखा।
लसिथ एंबुलडेनिया की नीची रहती गेंद पर उनके बोल्ड होने के बाद श्रेयस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया। जिस पिच पर बल्लेबाजों के लिए टिक पाना मुश्किल हो रहा था उसी पर उन्होंने आक्रमण के साथ ही धैर्य का भी परिचय दिया। धनंजय डिसिल्वा के ओवर में दो सिक्स लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अंतिम तीन विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया। दूसरे सेशन में भले ही भारत ने छह विकेट गंवाए लेकिन इस दौरान 30.1 ओवर में 159 रन जोड़कर टेस्ट में वनडे का मजा ला दिया।