यूपी सरकार के गठन पर आज दिल्ली में होगा मंथन, इन चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

143
यूपी सरकार के गठन पर आज दिल्ली में होगा मंथन, इन चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

यूपी सरकार के गठन पर आज दिल्ली में होगा मंथन, इन चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ: यूपी सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में आज (UP government oath ceremony) मंथन शुरू होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) रविवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी दिल्ली में होंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। इसके बाद गृहमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सरकार के गठन को लेकर मंथन होगा।

2024 को ध्यान में रख बनेंगे मंत्री
लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में बीजेपी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल के बीच सरकार के स्वरूप और मंत्रियों के संभावित नामों पर मंथन हुआ। मंत्रिमंडल का स्वरूप क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों के हिसाब से तय किया जाएगा। मंत्रिमंडल का गठन 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि यह तय किया जा रहा है कि कम-से-कम तीन डिप्टी सीएम बनाए जाएं। इनमें एक पिछड़ा, एक दलित और एक पश्चिम से डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

Akhilesh Yadav news: अखिलेश यादव के दिमाग में क्या चल रहा है, क्यों छोड़ सकते हैं करहल से विधायकी
इन चेहरों पर मुहर लगना लगभग तय

साथ ही साथ जिन मंत्रियों की उम्र ज्यादा हो गई है, उनकी जगह नए मंत्रियों को जगह दी जाए। चिकित्सा शिक्षा और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पुराने मंत्रियों में श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, नंद गोपाल नंदी, बृजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी, सतीश महाना के अलावा केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, मोहसिन रजा के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। नए मंत्रियों में असीम अरुण, अपर्णा यादव, नितिन अग्रवाल, राजेश त्रिपाठी, शलभ मणि त्रिपाठी, केतकी सिंह, राजेश्वर सिंह, दयाशंकर सिंह, वाचस्पति, राम विलास चौहान के नामों की चर्चा है।

UP assembly election results: भाजपा को आधे से अधिक हिंदू और सपा को दो तिहाई मुस्लिम वोटर्स का मिला साथ
होली बाद हो सकता है शपथ ग्रहण
सूत्रों का कहना है कि संगठन ने तीन तारीखें तय की थीं। इन पर शनिवार को हुई चर्चा के बाद संगठन ने मन बनाया है कि शपथ ग्रहण होली के बाद कराया जाए। अब 21 और 25 मार्च की तारीख दी गई है। इस पर अंतिम फैसला दिल्ली में हुई बैठक में होगा। मंत्री पद के दावेदार विधायकों का नाम संगठन तय करके ले जाएगा, उन्हें गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के सामने रखा जाएगा। उनसे चर्चा के बाद इन नामों को हरी झंडी दी जाएगी।



Source link