Bochahan UPChunav : मुकेश सहनी की बिहार में फंस गई कुर्सी, गए थे यूपी में बीजेपी को हराने, मंत्री पद पर खतरा, जानिए क्यों

275
Bochahan UPChunav : मुकेश सहनी की बिहार में फंस गई कुर्सी, गए थे यूपी में बीजेपी को हराने, मंत्री पद पर खतरा, जानिए क्यों

Bochahan UPChunav : मुकेश सहनी की बिहार में फंस गई कुर्सी, गए थे यूपी में बीजेपी को हराने, मंत्री पद पर खतरा, जानिए क्यों

पटना : बिहार एनडीए (Bihar NDA) में बड़े फैसले का समय आखिकार आ ही गया। वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी एनडीए सरकार में रहेंगे या नहीं, इसका फैसला 10 दिनों में हो जाने की उम्मीद है। चुनाव आयोग ने शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट (Muzaffarpur Bochahan Seat) पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया। ये उपचुनाव ही बिहार एनडीए में मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के सियासी भविष्य को तय करेगा।

मुसाफिर पासवान के निधन से बोचहां सीट पर उपचुनाव
2020 बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी ने मुकेश सहनी को 11 सीटें दी थी। जिसमें मुजफ्फरपुर का बोचहां भी शामिल था। उनके उम्मीदवार मुसाफिर पासवान वहां से चुनाव जीत कर विधायक बन भी गए थे। लेकिन मुसाफिर पासवान का निधन हो गया और ये सीट खाली हो गई। चुनाव आयोग ने बोचहां सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इस सीट के लिए 17 मार्च से 24 मार्च के बीच नामांकन होगा। परिणाम 16 अप्रैल को आएगा।
Bihar By-Elections 2022: बिहार उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान, बोचहां सीट पर 12 अप्रैल को वोटिंग, जानिए कब आएगा नतीजा
यूपी में कुछ मिला नहीं, बिहार में फंस गई सहनी की कुर्सी
बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को बीजेपी ने अपने कोटे से सीटें दी थी। जिसमें उनकी पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि सिमरी बख्तियारपुर सीट से मुकेश सहनी खुद चुनाव हार गए। बाद में बीजेपी ने उन्हें एमएलसी बनाया और फिर मंत्री। मगर उत्तर प्रदेश चुनाव के वक्त मुकेश सहनी बीजेपी के खिलाफ दर्जनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। योगी आदित्यनाथ को हराने की कसमें खाने लगे। मुकेश सहनी ने यूपी में बीजेपी के खिलाफ ऐसा मोर्चा खोला कि भाजपा के लोग भी हैरान रह गए। बिहार के बीजेपी नेता तिलमिला गए। यूपी चुनाव के रिजल्ट तक खामोश रहे। अब हिसाब बराबर करने के मूड में हैं।
Bihar By Election : मंत्री मुकेश सहनी पर बिहार NDA में आ गई फैसले की घड़ी, मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट पर उपचुनाव का ऐलान
बोचहां सीट से बीजेपी की बेबी कुमारी कर रहीं तैयारी
इन सबके बीच बिहार बीजेपी के नेताओं ने खाली पड़ी बोचहां सीट पर दावेदारी पेश कर दी। मुजफ्फरपुर जिला भाजपा ने प्रस्ताव पारित कर अपने नेतृत्व को भेज दिया कि बोचहां सीट से बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारे। बीजेपी की प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी पिछले दो महीने से बोचहां क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही हैं। माना जा रहा है कि उन्हें पार्टी ने संकेत दिया हैं, तभी वो बोचहां में लगी हैं। 2020 में बेबी कुमारी ही बोचहां की सीटिंग विधायक थीं। बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक की सीट वीआईपी को दे दी थी। मुकेश सहनी को यूपी में तो कुछ मिला नहीं, बिहार में मंत्री पद की कुर्सी भी फंस गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News