विवादित धार्मिक स्थल के ताले तोड़ युवक ने पुलिस को दिया खुला चैलेंज, हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाओ, पढ़े भीलवाड़ा की 2 बड़ी खबरें h3>
प्रमोद तिवारी भीलवाड़ा :राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के माण्डल कस्बे में प्रतिबंधित धार्मिक स्थल को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। यहां पुलिस रिसीवरी में 45 साल से बंद देवनारायण मंदिर का ताला तोड गेट खोलकर एक युवक अंदर घुस जाने की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं, यहां से बाहर आने के बाद युवक ने पुलिस को यह चैलेंज भी दे डाला है। युवक का पुलिस को कहना है कि हिम्मत है, तो मुझे पकड़कर दिखाओं । इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने भीलवाड़ा पुलिस की चिंता बढ़ा दिया है।
युवक ने दिया पुलिस को खुला चैलेंज, घुस गया मंदिर में
पता चला है कि जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र के एक युवक गोपाल गुर्जर ने कुछ दिनों पूर्व एक सामाजिक समारोह में पुलिस को चैलेंज दिया। यहां उसने कहा कि मैं माण्डल में न्यायालय के आदेश से 45 सालों से बन्द देवनारायण मन्दिर का गेट खोलूंगा और उसने शुक्रवार सुबह ऐसा कर दिखाया। बड़ी बात यह है कि इस विवादित स्थान पर 24 घण्टों पुलिस का पहरा रहता है । साथ ही माण्डल थानाधिकारी को यहां का रिसीवर नियुक्त कर रखा है। बावजूद इसके ताला तोड़ गेट खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस की किरकिरी हो रही है। पता चला है कि विवादित स्थान पर पुलिस पहुंचती, उससे पहले युवक भाग गया।
कोर्ट में विचाराधीन है मामला
माण्डल थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि इस धार्मिक स्थल का विवाद साल 1977 से कोर्ट में विचाराधीन है । इस पर ताला लगाकर चाबी माण्डल थाने में जमा करवाई हुई है। यहां के निर्माण को दोनों पक्ष अपना-अपना धार्मिक स्थान बताते है। इधर ताला तोडकर धर्म पताका लगाने वाले गोपाल गुर्जर ने अपने वीडियो में कहा कि उसने 45 साल से बन्द भगवान देवनारायण का मन्दिर खोल दिया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। पूरे राजस्थान के लोग खुशियां मनाये, खीर पकवान बनाये। युवक कह रहा है कि मैं मन्दिर पर पहला झण्डा चढाकर अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रहा हूं।
एसपी बोले- मुकदमा दर्ज कर लिया , जांच आगे बढ़ रही है…
बता दें कि इस युवक ने 4 दिन पहले ही एक भजन संध्या में खुले मंच पर विवादित स्थान पर जाने का पुलिस का चैलेंज किया था मगर पुलिस ने इस गंभीरता से नहीं लिया। मामले को लेकर भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने कहना है कि 5 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसमें से 3 युवक भीलवाड़ा के बाहरी जिलों से है और 5 आरोपियों को खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लग्जरी कारों से आने वाले चोरों की खुली पोल
इधर भीलवाड़ा के माण्डल थाना क्षेत्र में ही लग्जरी कारों को सवार चोर गैंग का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के अलग-अलग जिलों में सैंकडों वारदाते करना कबूल किया है।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
युवक ने दिया पुलिस को खुला चैलेंज, घुस गया मंदिर में
पता चला है कि जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र के एक युवक गोपाल गुर्जर ने कुछ दिनों पूर्व एक सामाजिक समारोह में पुलिस को चैलेंज दिया। यहां उसने कहा कि मैं माण्डल में न्यायालय के आदेश से 45 सालों से बन्द देवनारायण मन्दिर का गेट खोलूंगा और उसने शुक्रवार सुबह ऐसा कर दिखाया। बड़ी बात यह है कि इस विवादित स्थान पर 24 घण्टों पुलिस का पहरा रहता है । साथ ही माण्डल थानाधिकारी को यहां का रिसीवर नियुक्त कर रखा है। बावजूद इसके ताला तोड़ गेट खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस की किरकिरी हो रही है। पता चला है कि विवादित स्थान पर पुलिस पहुंचती, उससे पहले युवक भाग गया।
कोर्ट में विचाराधीन है मामला
माण्डल थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि इस धार्मिक स्थल का विवाद साल 1977 से कोर्ट में विचाराधीन है । इस पर ताला लगाकर चाबी माण्डल थाने में जमा करवाई हुई है। यहां के निर्माण को दोनों पक्ष अपना-अपना धार्मिक स्थान बताते है। इधर ताला तोडकर धर्म पताका लगाने वाले गोपाल गुर्जर ने अपने वीडियो में कहा कि उसने 45 साल से बन्द भगवान देवनारायण का मन्दिर खोल दिया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। पूरे राजस्थान के लोग खुशियां मनाये, खीर पकवान बनाये। युवक कह रहा है कि मैं मन्दिर पर पहला झण्डा चढाकर अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रहा हूं।
एसपी बोले- मुकदमा दर्ज कर लिया , जांच आगे बढ़ रही है…
बता दें कि इस युवक ने 4 दिन पहले ही एक भजन संध्या में खुले मंच पर विवादित स्थान पर जाने का पुलिस का चैलेंज किया था मगर पुलिस ने इस गंभीरता से नहीं लिया। मामले को लेकर भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने कहना है कि 5 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसमें से 3 युवक भीलवाड़ा के बाहरी जिलों से है और 5 आरोपियों को खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लग्जरी कारों से आने वाले चोरों की खुली पोल
इधर भीलवाड़ा के माण्डल थाना क्षेत्र में ही लग्जरी कारों को सवार चोर गैंग का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के अलग-अलग जिलों में सैंकडों वारदाते करना कबूल किया है।