जयपुर में भी चल रहा बुल्डोजर | JAIPUR JDA ILLEGAL COLONIES ACTION | Patrika News

121
जयपुर में भी चल रहा बुल्डोजर | JAIPUR JDA ILLEGAL COLONIES ACTION | Patrika News

जयपुर में भी चल रहा बुल्डोजर | JAIPUR JDA ILLEGAL COLONIES ACTION | Patrika News

JAIPUR JDA जयपुर। राजधानी जयपुर में अवैध कॉलोनियों पर जयपुर विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चल रहा है। Jaipur illegal colonies जेडीए की ओर से जोन-12 में कालवाड़ रोड पर निजी खातेदारी करीब 16 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई 3 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों में कार्रवाई की गई, इस दौरान अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। जेडीए की बिना अनुमति के व्यावसायिक उपयोग के लिए निर्माणाधीन 5 अवैध दुकानों को भी ध्वस्त किया गया।

जयपुर

Updated: March 11, 2022 01:01:46 pm

JAIPUR JDA जयपुर। राजधानी जयपुर में अवैध कॉलोनियों पर जयपुर विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चल रहा है। Jaipur illegal colonies जेडीए की ओर से जोन-12 में कालवाड़ रोड पर निजी खातेदारी करीब 16 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई 3 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों में कार्रवाई की गई, इस दौरान अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। साथ ही जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक उपयोग के लिए निर्माणाधीन 5 अवैध दुकानों को भी ध्वस्त किया गया। गजाधरपुरा में करीब 01 किलोमीटर तक जेडीए स्वामित्व की गैर मुमकीन आम रास्ते की भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाया।

जयपुर में भी चल रहा बुल्डोजर

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-12 में कालवाड़ रोड़ पर स्थित खण्डाका हॉस्प्टिल के पीछे करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के भूमि को समतल कर बनायी जा रही मिट्टी की सड़के व अन्य अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोबनेर रोड पर स्थित पंचार में 08 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ’लक्ष्मी विहार’ के नाम से बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिये बनायी गयी ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल आदि को ध्वस्त किया गया। कालवाड रोड पार्थ सिटी के पीछे स्थित करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिये बनायी गयी ग्रेवल सडके, अन्य अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।

यहां पांच दुकानों पर चला बुल्डोजर
जेडीए की ओर से जोन-12 में कालवाड रोड़ पर रामकुटीया में बिना जविप्रा की अनुमति-अनुमोदन के करीब 10 बाई 50 फिट में व्यावसायिक उपयोग के लिए रातों-रात बनाई जा रही 5 अवैध दुकानों के निर्माण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। गजाधरपुरा में स्थित जेडीए स्वामित्व के गैर मुमकीन आम रास्ते की भूमि पर करीब 01 किलोमीटर तक कब्जा-अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल, तारबन्दी कर किए गए अवैध कब्जा-अतिक्रमण को हटाया गया।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News