Lit Fest- ऑथर्स, डेलिगेट्स और एफओएफ के लिए आर्ट एक्सपीरियंस वर्कशॉप्स | Lit Fest#Jaipur Literature Festival | Patrika News h3>
जयपुर के साहित्य एवं कला प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ऑनग्राउंड सैशंस में राजस्थान स्टूडियो और रूफटॉप एप भाग लेने जा रहें हैं जो ास्टरक्लास आर्ट वर्कशॉप्स आयोजित करवाएंगे।
जयपुर
Published: March 11, 2022 01:06:46 pm
.. पपेटरी,मिनिएचर पेन्टिंग, लाख वर्क, मिनिएचर राइस् राईटिंग, पेपरमेशी की होगी वर्कशॉप्स
.. जयपुर। जयपुर के साहित्य एवं कला प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ऑनग्राउंड सैशंस में राजस्थान स्टूडियो और रूफटॉप एप भाग लेने जा रहें हैं जो ास्टरक्लास आर्ट वर्कशॉप्स आयोजित करवाएंगे। जेएलएफ में राजस्थान स्टूडियो से एफओएफ एंड डेलिगेट लाउंज में 11 मार्च से 13 मार्च को सुबह 11 से 6 बजे के मध्य पपेटरी,मिनिएचर पेन्टिंग, लाख वर्क, मिनिएचर राइस राइटिंग, पेपरमेशी की वर्कशॉप्स नि:शुल्क आयोजित की जाएगी। फेस्टिवल में भाग लेने वाले ऑथर्स, डेलिगेट्स और फ्रैंड्स ऑफ द फेस्टिवल इन वर्कशॉप्स में भाग ले सकेंगे। आर्ट वर्कशॉप में भाग लेने के लिए रूफटॉप ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
जेएलएफ में आने वाले डेलिगेट्स के लिए 11 से 13 मार्च को पपेटरी वर्कशॉप होगी जबकि फ्रैंड्स ऑफ द फेस्टिवल के लिए 11 मार्च को पपेटरी, 12 मार्च को मिनिएचर पेन्टिंग एवं लाख वर्क और 13 मार्च को राइस राइटिंग एवं पेपरमेशी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा। ऑथर्स के लिए फेस्टिवल के बाद 15 एवं 16 मार्च को मास्टर आर्टिस्ट के रेजिडेंस पर विशेष तौर पर वर्कशॉप होगी।
Lit Fest- ऑथर्स, डेलिगेट्स और एफओएफ के लिए आर्ट एक्सपीरियंस वर्कशॉप्स
‘स्फूर्ति-2022’ में दिखाया दमखम
अपेक्स यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय नेशनल प्रोग्राम में 40 कॉलेजों के 1200 स्टूडेंंट्स ले रहे भाग
जयपुर। अपेक्स यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल स्पोर्टस मीट ‘स्फूर्ति-2022’ का आगाज हुआ। सीतापुरा स्थित अपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में आयोजित समारोह का उद्घाटन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. प्रो.ओपी छंगाणी,डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल और रजिस्ट्रार पंकज शर्मा ने मशाल प्रज्जवलित कर किया। स्टूडेंटस् ने कदम से कदम मिला कर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी।
खेलों के इस महाकुंभ में लगभग 40 कॉलेजों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, बॉस्केट बॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, रस्साकस्सी, चैस, कैरम, टेबल टेनिस जैसे इंडोर व आउटडोर खेलों में खिलाडिय़ों ने टीम स्पिरिट भावना के साथ अपना दमखम दिखाया।
अगली खबर

जयपुर के साहित्य एवं कला प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ऑनग्राउंड सैशंस में राजस्थान स्टूडियो और रूफटॉप एप भाग लेने जा रहें हैं जो ास्टरक्लास आर्ट वर्कशॉप्स आयोजित करवाएंगे।
जयपुर
Published: March 11, 2022 01:06:46 pm
.. पपेटरी,मिनिएचर पेन्टिंग, लाख वर्क, मिनिएचर राइस् राईटिंग, पेपरमेशी की होगी वर्कशॉप्स
.. जयपुर। जयपुर के साहित्य एवं कला प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ऑनग्राउंड सैशंस में राजस्थान स्टूडियो और रूफटॉप एप भाग लेने जा रहें हैं जो ास्टरक्लास आर्ट वर्कशॉप्स आयोजित करवाएंगे। जेएलएफ में राजस्थान स्टूडियो से एफओएफ एंड डेलिगेट लाउंज में 11 मार्च से 13 मार्च को सुबह 11 से 6 बजे के मध्य पपेटरी,मिनिएचर पेन्टिंग, लाख वर्क, मिनिएचर राइस राइटिंग, पेपरमेशी की वर्कशॉप्स नि:शुल्क आयोजित की जाएगी। फेस्टिवल में भाग लेने वाले ऑथर्स, डेलिगेट्स और फ्रैंड्स ऑफ द फेस्टिवल इन वर्कशॉप्स में भाग ले सकेंगे। आर्ट वर्कशॉप में भाग लेने के लिए रूफटॉप ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
जेएलएफ में आने वाले डेलिगेट्स के लिए 11 से 13 मार्च को पपेटरी वर्कशॉप होगी जबकि फ्रैंड्स ऑफ द फेस्टिवल के लिए 11 मार्च को पपेटरी, 12 मार्च को मिनिएचर पेन्टिंग एवं लाख वर्क और 13 मार्च को राइस राइटिंग एवं पेपरमेशी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा। ऑथर्स के लिए फेस्टिवल के बाद 15 एवं 16 मार्च को मास्टर आर्टिस्ट के रेजिडेंस पर विशेष तौर पर वर्कशॉप होगी।
Lit Fest- ऑथर्स, डेलिगेट्स और एफओएफ के लिए आर्ट एक्सपीरियंस वर्कशॉप्स
‘स्फूर्ति-2022’ में दिखाया दमखम
अपेक्स यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय नेशनल प्रोग्राम में 40 कॉलेजों के 1200 स्टूडेंंट्स ले रहे भाग
जयपुर। अपेक्स यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल स्पोर्टस मीट ‘स्फूर्ति-2022’ का आगाज हुआ। सीतापुरा स्थित अपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में आयोजित समारोह का उद्घाटन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. प्रो.ओपी छंगाणी,डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल और रजिस्ट्रार पंकज शर्मा ने मशाल प्रज्जवलित कर किया। स्टूडेंटस् ने कदम से कदम मिला कर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी।
खेलों के इस महाकुंभ में लगभग 40 कॉलेजों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, बॉस्केट बॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, रस्साकस्सी, चैस, कैरम, टेबल टेनिस जैसे इंडोर व आउटडोर खेलों में खिलाडिय़ों ने टीम स्पिरिट भावना के साथ अपना दमखम दिखाया।
अगली खबर