Jaipur News: मैं कोई टेरेरिस्ट हूं क्या, जो किसी मंत्री से मिलने भी नहीं दिया जा रहा – डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

126
Jaipur News: मैं कोई टेरेरिस्ट हूं क्या, जो किसी मंत्री से मिलने भी नहीं दिया जा रहा – डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

Jaipur News: मैं कोई टेरेरिस्ट हूं क्या, जो किसी मंत्री से मिलने भी नहीं दिया जा रहा – डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

Rajasthan News: बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार सुबह सिविल लाइन्स पहुंचे तो जयपुर पुलिस ने रास्ता रोक लिया। इस पर उन्होंने कहा कि, मैं कोई टेरेरिस्ट हूं क्या? जो किसी मंत्री से मिलने भी नहीं दिया जा रहा। सांसद ने अपने मूल अधिकार की बात कहते हुए पुलिस अफसरों से बात भी की लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी, इसके बाद वहीं फुटपाथ पर धरने पर बैठ गए हैं।

 

हाइलाइट्स

  • सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सिविल लाइन्स में प्रवेश पर रोका
  • मीणा ने कहा- मैं कोई टेरेरिस्ट हूं क्या, जो किसी मंत्री से मिलने भी नहीं दिया जा रहा
  • पुलिस ने रोका तो सांसद वहीं धरने पर बैठे
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा (kirodi lal meena) ने एक बार फिर शुक्रवावार सुबह सिविल लाइन कूच कर दिया। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के सिविल लाइन (civil lines jaipur) में पहुंचते ही पुलिस का भारी जाब्ता मुख्यमंत्री के आवास (chief minister’s residence) के बाहर पहुंच गया और डॉ. मीणा को रोक दिया। उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा। ऐसे में डॉक्टर मीणा मुख्यमंत्री आवास के बाहर फुटपाथ पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस अधिकारियों ने डॉ. मीणा को घेर लेने पर उन्होंने कहा कि क्या वे कोई टेरेरिस्ट हैं जो उन्हें इस तरह से घेर लिया है। किसी मंत्री से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, इसके बाद पुलिस ने सांसद को हिरासत में ले लिया और वहां से विद्याधर नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

फुटपाथ पर धरने पर बैठ गए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा
11 मार्च शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे डॉ. मीणा अचानक सिविल लाइन में एंट्री कर गए। सूचना मिलते ही पुलिस का भारी जाब्ता सिविल लाइन में पहुंच गया और मुख्यमंत्री आवास के आसपास तैनात कर दिया गया। मुख्यमंत्री आवास के दोनों तरफ बेरिकेट्स लगा दिए गए। जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को रोका वे बिफर गए। डॉ. मीणा ने कहा कि क्या वे किसी मंत्री से भी नहीं मिल सकते? उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को फोन लगाकर कहा कि वे मंत्री अशोक चांदणा और भंवर सिंह भाटी से मिलने के लिए जा रहे हैं लेकिन पुलिस वाले उन्हें मिलने नहीं दे रहे। क्या वे कोई टेरेरिस्ट हैं जो ऐसे घेर लिया गया।
अपनी ही सरकार से क्यों नाराज हो गई महिला कांग्रेस विधायक, जलदाय मंत्री को बता दिया ‘रबर स्टैंप’
डॉ. मीणा बोले- किसी को कोई शक है तो साथ चल लें
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वे किसी कार्य से मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिलने जा रहे हैं। अगर किसी पुलिस अधिकारी को कोई शक है तो वे मेरे साथ चल सकते हैं लेकिन बीच रास्ते बेरिकेट्स लगाकर रोकना न्यायोचित नहीं है। लोकतंत्र में जनता और जन प्रतिनिधियों को मंत्रियों से मिलने का अधिकार है। अपनी मांगों के संबंध में उनसे चर्चा करनी है। हालांकि आज वे किसी आन्दोलन के चलते सिविल लाइन नहीं पहुचे हैं फिर भी उन्हें सिविल लाइन में किसी भी मंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा। गुस्साए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सिविल लाइन में ही फुटफाथ पर धरने पर बैठ गए और मंत्रियों से मुलाकात के लिए अड़े रहे।

1965 में लड़की लेकर भागे थे मंत्री धारीवाल, हथकड़ी लगी थी तब, सुनें- बीजेपी नेता दिलावर का वीडियो बयान

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : am i a terrorist, who is not being allowed to meet any minister says mp kirodi lal meena
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News