Big News : बिहार में रेलवे ट्रैक पर मिला जिंदा बम, पूरे इलाके में मचा हड़कंप… बड़ी साजिश नाकाम h3>
Gaya Latest News and Updates : बिहार के गया जिले से गुरुवार को एक बड़ी खबर आई। यहां के गुरारु रेलवे स्टेशन के पास जिंदा बम मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसी बीच बम की जानकारी मिलते ही मौके पर रेल और स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
बिप्लव कुमार, गया: बिहार के गया जिले में रेलवे लाइन पर जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार को जिंदा बम को रेल ट्रैक के बीचों बीच रखा पाया गया। माना जा रहा है कि ये नक्सलियों की करतूत थी जो समय रहते नाकाम हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेल लाइन पर बम एक बड़ी साजिश के तहत रखा गया था। ऐसा लग रहा है कि नक्सली ट्रेन को निशाना बनाना चाहते थे। अगर ऐसा हो जाता तो बड़े हादसे के हालात बन जाते। इससे पहले ही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 10 मार्च को गया जिले समेत पूरे मगध प्रमंडल में बंद का ऐलान किया था। गया में रेल लाइन पर मिला बम ये बम गया-दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला। उधर बम के मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते ही आरपीएफ- जीआरपीएफ के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि इसकी वजह से ट्रेनों को जहां थी वहीं रोक दिया गया। इसके चलते लंबी दूरी के यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। ये बम देसी था और इसे रेल की पटरी के बीच रखकर छोड़ दिया गया था। Gaya News : गया जिले में दीवार गिरने से मारे गए तीन लोगों के घरवालों को मुआवजा, दर्दनाक हादसे के बाद पसरा मातम इससे पहले महाबोधि मंदिर के पास मिले बैग से मचा था हड़कंप इससे पहले एक मार्च को बोधगया में महाबोधि मंदिर के बाहरी हिस्से के परिसर में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया था। उस वक्त जांच के लिए बम निरोधक दस्ते की टीम, डॉग स्क्वॉयड सहित कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए थे। हालांकि जांच में बैग से लैपटॉप, चार्जर, गाड़ी की चाबी और बौद्ध धर्म की कई किताबें बरामद हुईं थी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
अगला लेखGaya News : गया जिले में दीवार गिरने से मारे गए तीन लोगों के घरवालों को मुआवजा, दर्दनाक हादसे के बाद पसरा मातम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : police found live bomb on guraru rail track gaya bihar Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews