Indian Railway : बिहार-झारखंड आनेवाली 12 ट्रेनें रद्द, नॉन-इंटरलॉकिंग का असर, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट h3>
उत्तर मध्य रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग के चल रहे काम की वजह से मध्य पूर्व रेलवे के 12 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में कैंसिल किया गया है। प्रयागराज और छिवकी स्टेशन पर चल रहे मेटेनेंस वर्क के मद्देनजर वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसकी वजह से बिहार-झारखंड आनेवाली ट्रेनों पर असर पड़ा है।
सांकेतिक तस्वीर
पटना : नैनी-प्रयागराज-छिवकी के बीच तिहरी लाइन की कमीशनिंग की वजह से 12 ट्रेनों (Indian Railway) को रद्द कर दिया गया है। प्रयागराज और छिवकी स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य (Interlocking Work In Prayagraj) के मद्देनजर वहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है। ऐसे में सफर करने से पहले अपने ट्रेनों की स्थिति जान लेना जरूरी है।
रद्द की गई ट्रेनों के नाम
82355 पटना-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस (9 और 13 मार्च)
82356 सीएसएमटी मुंबई-पटना एक्सप्रेस (11 और 15 मार्च)
22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस (12 मार्च)
22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस (14 मार्च)
12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस (13 मार्च)
12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (10 मार्च)
11045 छत्रपत्रि साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस (11 मार्च)
11046 धनबाद-छत्रपत्रि साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस (14 मार्च)
22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (10 मार्च)
22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस (9 मार्च)
22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (13 मार्च)
22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस (12 मार्च)
बिहार और झारखंड की ट्रेनें रद्द नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से रद्द की गई ज्यादातर ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों से जुड़ी हुई है। इसमें पटना, गया और भागलपुर शामिल है। जबकि धनबाद और मधुपुर की जानेवाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालांकि ज्यादातर ट्रेनें एक दिन को लिए कैंसिल है। Holi Special Trains: ट्रेन की कंफर्म सीटों के लिए वेटिंग लिस्ट हुई लंबी, होली के लिए यूपी-बिहार की ट्रेनों में बुकिंग फुल मुजफ्फरपुर में टिकट वेंडिंग मशीन मेट्रो जैसी टिकट कटाने की सुविधा मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दी गई है। यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाने की पहल है। ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगा दी गई है। इस मशीन से यात्री स्मार्ट कार्ड से टिकट ले सकेंगे। मशीन यूज करने के लिए यूजर को रेलवे से एक स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। रेलवे मंडल के ए-वन और ए-क्लास श्रेणी के स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को ये सुविधा मिल रही है।
Muzaffarpur News : रेलवे टिकट कटाने के लिए लंबी लाइन को बाय-बाय, ATVM यूज करने का तरीका समझिए
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
अगला लेखमनरेगा के फर्जी आंकड़े दे रही बिहार सरकार- तेजस्वी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : indian railway 12 trains coming to bihar jharkhand cancelled effect of non interlocking check list Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews