मुजफ्फरपुरः हथकड़ी समेत भाग निकला शराब धंधेबाज, डीएसपी ने पूछा- आरोपित को नीजी ऑटो से कैसे ले जा रहे थे कोर्ट

123
मुजफ्फरपुरः हथकड़ी समेत भाग निकला शराब धंधेबाज, डीएसपी ने पूछा- आरोपित को नीजी ऑटो से कैसे ले जा रहे थे कोर्ट

मुजफ्फरपुरः हथकड़ी समेत भाग निकला शराब धंधेबाज, डीएसपी ने पूछा- आरोपित को नीजी ऑटो से कैसे ले जा रहे थे कोर्ट

बिहार में शराबबंदी है। शराब के धंधेबाजों पर जल थल और नभ सभी ओर से निगरानी रखी जा रही है। लेकिन पुलिस की लापरवाही भी उजागर हो रही है जिससे गिरफ्तार धंधेबाज पुलिस की पकड़ से फरार हो जाते हैं। मुजफ्फरपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें आरोपित को चौकिदारों के भरोसे नीजी ऑटो से कोर्ट भेजा जा रहा था। रास्ते में धंधेबाज चलती ऑटो से कूद गया और हथकड़ी के साथ फरार हो गया। मेहनत करके गिरफ्तार करने वाले पुलिस वाले माथा पीट रहे हैं।

सोमवार को शराब मामले में बोचहां से गिरफ्तार धंधेबाज को एक नीजी ऑटो से पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था। रास्ते में   हथकड़ी के साथ ऑटो से कूदकर फरार हो गया। घटना नगर थाना के बनारस बैंक चौक के समीप घटी। बोचहां थाने के चौकीदार फरार हुए शराब कारोबारी और दो अन्य धंधेबाजों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल ले जा रहे थे। उनमें से एक वंशीलाल फरार हो गया।

इस संबंध में चौकीदार मिर्जा चांद ने एफआईआर कराई है। इसमें बोचहां के ककड़ाचक निवासी वंशीलाल राम को आरोपित किया है। आवेदन में मिर्जा चांद ने बताया कि वह अन्य चौकीदारों के साथ शराब मामले के तीन आरोपित विकास कुमार, वंशीलाल राम और मिठू कुमार को लेकर कोर्ट गया था। पेशी के बाद तीनों को जेल ले जाने के लिए ऑटो से जा रहे थे। इस बीच बनारस बैंक चौक से

50 मीटर आगे चौकीदार को धक्का देकर वंशीलाल राम चलते ऑटो से कूद गया और फरार हो गया। अन्य दो आरोपित विकास और मिठू को जेल भेज दिया गया।

वरीय अधिकारियों ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लिया है। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि किस स्थिति में आरोपित को निजी ऑटो से कोर्ट लाया गया, इसकी रिपोर्ट थानेदार से मांगी गई है। उन्होनें कहा कि शराबबंदी के लिए हमे काफी मेहनत करना पड़ रहा है। ऐसे में गिरफ्तार धंधेबाज का भाग जाना दुखद है। इस मामले में लापरवाही उजागर हुई तो कार्रवाई होगी।


पुलिस जीप से कूदकर भाग निकला शराब धंधेबाज

नगर थाना के गुदरी इलाके से 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार मोहम्मद शकील सोमवार की शाम कोर्ट में पेशी के बाद जेल जाने के दौरान सरैयागंज टावर के पास पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गया। पुलिस जवान के बयान पर उसके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसकी पुष्टि नगर थाने के प्रभारी थानेदार सुनील कुमार पंडित ने की है। रविवार की देर रात मो. शकील को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। नगर थाने में केस दर्ज किया गया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News