सरकार खरीदेगी आपके खराब उपकरण, मिलेगी अच्छी कीमत | Rajasthan Govt will buy Scrap equipment and pay good price | Patrika News

104
सरकार खरीदेगी आपके खराब उपकरण, मिलेगी अच्छी कीमत | Rajasthan Govt will buy Scrap equipment and pay good price | Patrika News

सरकार खरीदेगी आपके खराब उपकरण, मिलेगी अच्छी कीमत | Rajasthan Govt will buy Scrap equipment and pay good price | Patrika News

तकनीक के इस दौर में अब राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल घर-प्रतिष्ठानों एवं कारखानों से निकलने वाला ई-वेस्ट खरीद रहा है।

जयपुर

Updated: March 04, 2022 11:10:10 am

जयपुर। तकनीक के इस दौर में अब राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल घर-प्रतिष्ठानों एवं कारखानों से निकलने वाला ई-वेस्ट खरीद रहा है। विभागीय अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक अधिकृत डिस्मेन्टलर, रिसाईक्लर या कलेक्शन सेंटर पर अनुपयोगी इलेक्ट्रीकल आइटम देकर शहरवासी उसके बदले में अच्छी कीमत ले सकेंगे।

हाल ही प्रदेश में ईवेस्ट कलेक्शन के लिए तीसरे चरण में छह जिलों में शुरुआत की है। शहरवासियों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय निगमों की मदद से लोगों को ईवेस्ट के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। ई-वेस्ट के बदले आमजन को विभिन्न कंपनियों की ओर से निर्धारित रुपए भी दिए जाएंगे। जागरूकता अभियान की शुरुआत अगले सप्ताह से होगी।

मंडल की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने बताया कि मोबाइल वेन के जरिए बीते दो चरणों में प्रदेश में 77000 किलो यानि 77 मेट्रिक टन ईवेस्ट का संग्रहण किया जा चुका है। इस बार अजमेर, पाली, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुुझुनू जिलों को शामिल किया गया है। पहले दो चरणों में जयपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाडा, जोधपुर, अलवर और भिवाडी में अभियान संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण में कुल 20 लाख रुपए से अधिक की राशि ईवेस्ट के उचित मूलय के रूप में उपभोक्ताओं को वितरित की गई।

इसलिए है जरूरी
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के पर्यावरण विदों के मुताबिक आम तौर पर घर-प्रतिष्ठनों एवं कारखानों से निकलने वाले अनुपयोगी व खराब इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रिकल उपकरणों को कबाड़ी खरीदते हैं। इसके बाद इस वेस्ट को सामान्यतः गैर वैज्ञानिक तरीके से प्रोसेस किया जाता है। इस दौरान इससे निकलने वाले हानिकारक हैवी मेटल्स, प्रदूषक तत्व एवं अन्य रसायन मिट्टी, जल एवं वायु को प्रदूषित करते हैं। जो मानव शरीर में पहुंचकर गंभीर रोग उत्पन्न कर सकते है। चलन से बाहर हुए, टूटे एवं बचे हुए इलेक्ट्रोनिक उपकरण खरीद रहे हैं। इसके तहत अप्रचलित कम्प्यूटर पेरीफेरल्स, पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सेल फोन्स, ऑडियो विजुअल इक्विपमेंट, चिकित्सा उपकरण तथा घरेलू उपकरण का अच्छा मूल्य मिल सकेगा।

वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
मंडल अधिकारियों के मुताबिक अपने जिले के अधिकृत रिसाईक्लर, डिस्मेंटलर एवं कलेक्शन सेंटर की जानकारी के लिए राज्य मण्डल की वेबसाइट www.environment.rajasthan.gov.in/rpcb पर लॉग इन किया जा सकता है। आमजन टोल फ्री नम्बर 18002121434 या 18001031460 पर सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अधिक जानकारी ले सकते हैं। पर्यावरण को स्व्च्छ रखने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील भी मंडल ने की है।

इतनी मिलेगी रकम
पीसी 40 रुपए किलो, लेपटॉप, नोटबुक, नोटपेड 100 रुपए किलो, टीवी 12, फ्रिज 35, एसी 80, वाशिंग मशीन 30 रुपए किलो सहित अन्य सामानों को लेने के लिए अलग—अलग शुल्क निर्धारित किए हैं। उक्त जिलों में अलग—अलग सेंटर्स पर आमजन जाकर ईवेस्ट को दे सकते हैं। इसके साथ ही अन्य जानकारी भी विभाग से ली जा सकती है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News