Anupama Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा की प्रेम कहानी में राखी ने घोला जहर, नागिन के कहने पर बा करेगी दोनों को अलग

167
Anupama Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा की प्रेम कहानी में राखी ने घोला जहर, नागिन के कहने पर बा करेगी दोनों को अलग


Anupama Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा की प्रेम कहानी में राखी ने घोला जहर, नागिन के कहने पर बा करेगी दोनों को अलग

नई दिल्ली: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी दवे की एंट्री से शाह परिवार हैरान रह जाएगा. किंजल अपनी मां को गले से लगाएगी और राखी किंजल और तोषू को आशीर्वाद देगी. राखी दवे के साथ सभी घरवाले नाचने लगेंगे. नाच गाने के बाद किंजल की मां उसे ले जाने की बात कहेगी. राखी कहेगी कि उसका नाती महलों में पैदा होगा किसी मोहल्ले में नहीं. अनुपमा-राखी को बोलेगी कि वो क्यों उसे समझाने के लिए बार-बार आ जाती है, इस पर अनुज उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. 

किंजल को साथ ले जाने आएगी राखी

राखी गुस्से में अनुज के साथ बत्तमीजी से बात करती है. अनुज की बेइज्जती होते देख वनराज को बहुत अच्छा लगता है. बापूजी राखी को कहेंगे कि उसे जो कुछ कहना है घर के अंदर जाकर कहे. राखी अंदर ही अंदर बदले की भावना है और वो इसी इरादे से घर के अंदर घुसेगी. राखी कहेगी कि उसकी बेटी प्रेग्नेंट है इसलिए उसे आराम, लग्जरी और बेस्ट मेडिकल सुविधाओं की जरूरत है. इस पर बा कहेगी कि उनके घर में भी सारी सुख-सुविधा है. 

काव्या गिनवाएगी घर की कमियां

राखी काव्या से पूछेगी कि क्या वाकई शाह हाउस में सारी सुख-सुविधाए हैं? काव्या भी बिना देर किए घर की सारी कमियों को गिनाने लग जाएगी. अनुपमा कहेगी कि उसने ये सवाल काव्या से किया तो उसने जवाब दिया लेकिन यही सवाल वो किंजल से भी करे और किंजल कहती है कि वो इस घर में खुश है. राखी कहेगी कि उसके नौकर भी इस घर के लोगों से बेहतर जिंदगी जीते हैं. राखी अनुपमा और वनराज की बेइज्जती करेगी. राखी कहेगी कि अगर वो इस घर में रही तो प्रेग्नेंसी में भी नौकरानी की तरह काम करेगी. बा भी राखी की बात का मुंहतोड़ जवाब देगी. बा कहेगी कि इस घर में आवाज आती है क्योंकि ये घर जिंदा है, लेकिन जो घर शांत रहता है, उस घर में जान नहीं होती. बा कहेगी कि गृहस्थी शोर से ही चलती है और शोर से ही चलनी चाहिए. 

बच्चे को लेकर हर फैसला किंजल करेगी

राखी शाह हाउस को कचरापेटी बोलेगी. बा राखी पर हाठ उठाने ही जाएगी कि अनुपमा उन्हें रोक देगी. अनुपमा कहेगी कि किंजल और किंजल के बच्चे की जिंदगी पर किसी का अधिकार नहीं है, उसका अधिकार सिर्फ और सिर्फ किंजल को है. अनुपमा किंजल से कहेगी कि वो सोच-समझ कर फैसला ले कि वो अपनी मां के यहां जाना चाहती है या नहीं. वनराज कहेगा कि अगर प्रेग्नेंसी में घर की बहू मायके में रहेगी तो लोग क्या कहेंगे. इस पर समर कहेगा कि वनराज या कोई और इस पर कुछ कहने का हक नहीं रखता.

मां के साथ जाने से इंकार करेगी किंजल

अनुपमा भी समर का साथ देगी और कहेगी कि किंजल को ही इस बच्चे और बच्चे से जुड़े हर फैसले लेने का हक है और किंजल इस बात के लि अनुपमा को धन्यवाद कहेगी. किंजल कहेगी कि अनुपमा किसी किटी पार्टी में नहीं जाती, स्लीवलेस नहीं पहनती, इंग्लिश नहीं बोलती लेकिन फिर भी वो दुनिया की सबसे प्रोगेसिव मां है और वो खुशनसीब है कि वो उसकी मां है. किंजल अपनी मां से कहेगी कि वो उसके पास आती रहेगी, अपना समय बिताएगी लेकिन वो अपना ससुराल छोड़कर उनके पास नहीं रह पाएगी. 

शाह हाउस में रहेगी अनुपमा

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी कहेगी कि अनुपमा अगर उसके पास होती तो उसके पास मां होती. राखी दवे कहेगी कि अगर किंजल आराम से नहीं रह पाई तो वो आराम से नहीं रह पाएगी और अगर वो आराम से नहीं रह पाई तो कोई भी आराम से नहीं रह पाएगा. बा इस बात से सहमत हो जाएगी कि अनुपमा अगर इस घर में रहेगी तो किंजल को किसी बात की परेशानी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- जब ब्रा उतारकर कैमरे के सामने आईं हसीनाएं, एक तो सिर्फ ब्लेजर पहने पहुंची स्टेडियम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link